विकासनगर: देहरादून के विकासनगर स्थित लांघा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जाखन में भू-धंसाव हो गया. इसकी चपेट में आने से 5 से 6 मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए जबकि करीब 10 मकान प्रभावित हो चुके हैं. एक सरकारी स्कूल भी खतरे की जद में आ गया है. गमीनत रही कि भू-धंसाव से पहले ही लोग घरों से बाहर निकल गए थे. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. घटना की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
डाकपत्थर पुलिस चौकी द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि लांघा से लगभग 5 किलोमीटर आगे जाखन गांव में एक मकान ध्वस्त हो गया है. जहां रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है. सूचना पर एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर पोस्ट डाकपत्थर से हेड कॉन्स्टेबल सुरेश तोमर के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंची.
ये भी पढ़ेंः सरिया और केबल के सहारे हवा में 'जिंदगी', जान हथेली पर रखकर नदी पार कर रही छात्राएं
घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम द्वारा देखा गया कि गांव में भू-धंसाव हो रहा है, जिससे लगभग 15 मकान प्रभावित हुए हैं. जिनमें से 5 से 6 मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं. हालांकि, दिन का समय होने से गांव के सभी लोग समय से बाहर निकल गए थे. जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. फिलहाल एसडीआरएफ टीम व स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है. गांव वासियों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है. एसडीआरएफ टीम मौके पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं.
डीआईजी दलीप कुंवर ने किया स्थलीय निरीक्षण: विकासनगर क्षेत्र में भूस्खलन की चपेट में आए जाखण गांव का डीआईजी दलीप कुंवर ने स्थलीय निरीक्षण किया. यहां उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बता दें भूस्खलन में जाखण गांव के 9 मकान तथा 07 गौशालाएं पूर्ण रूप से जमींदोज हो गई हैं. जिसमें कुल 16 परिवारों के 50 लोग रहते थे. घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि या पशु हानि नहीं हुई है. सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रभावित लोगों को पछता गांव के स्कूल में बनाये राहत कैम्प में सुरक्षित रूकवाया गया है. मौके पर स्थानीय पुलिस ने एसडीआरएफ के साथ रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है.