देहरादून: नए साल के जश्न में किसी तरह की घटना न हो इसके लिए दून पुलिस पूरी तरह तैयार नजर आ रही है. यही कारण है कि सभी थानों की पुलिस नए साल से पहले संदिग्धों पर नजर रखने के लिए अपने इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चला रही है. इस क्रम में वसंत विहार पुलिस ने बुधवार रात को कई होटल और रेस्टोरेंट में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने अवैध रूप से शराब पिलाने के मामले में एक रेस्टोरेंट के मैनेजर को गिरफ्तार भी किया है.
दरअसल, देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने सभी थानों प्रभारियों को निर्देश दिया था कि वे नए साल से पहले अपने-अपने इलाके में सघन चेकिंग अभियान चलाएं. इसी क्रम में बुधवार देर शाम को वसंत विहार पुलिस ने होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे की चेकिंग की. इस दौरान एक रेस्टोरेंट में शराब परोसी जा रही थी.
पढ़ें- पैसिफिक मॉल पर लगा करोड़ों का जुर्माना, 6 जनवरी तक राशि जमा करने के आदेश
वसंत विहार थाना प्रभारी नत्थी लाल उनियाल ने बताया कि क्रिसमस और नए साल को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों की चेकिंग की गई थी. चेकिंग के दौरान एक रेस्टोरेंट में शराब परोसने के आरोप में पुलिस वहां के मैनेजर को मौके से गिरफ्तार किया है. जबकि रेस्टोरेंट का मालिक मौके से फरार हो गया था. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक उन्होंने कुल 25 होटल और रेस्टोरेंट की चेकिंग की.