ETV Bharat / state

अग्निवीर को लेकर राज्यपाल से मिले मेजर जनरल NS राजपुरोहित, जानिए उत्तराखंड में कब होगी भर्ती

author img

By

Published : Jul 8, 2022, 4:50 PM IST

उत्तराखंड में 19 अगस्त से अग्निवीर भर्ती रैली की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में आज मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से मुलाकात की और उन्हें भर्ती प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी. इस मौके पर राज्यपाल ने मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित को आश्वासत किया कि भर्ती प्रक्रिया में हर सम्भव सहयोग किया जाएगा.

Major General NS Rajpurohit Met Governor Lt Gen Gurmeet Singh
मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित ने राज्यपाल से की मुलाकात.

देहरादून: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) से राजभवन में सेना के जोनल रिक्रूटिंग ऑफिसर मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित ने मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने अग्निपथ योजना के तहत अगस्त एवं सितंबर माह में राज्य में होने वाली भर्तियों के संबंध में राज्यपाल को अवगत कराया. वहीं, राज्यपाल ने कहा कि वह स्वयं भी इस पूरी भर्ती प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करेंगे.

राज्यपाल ने कहा कि यह उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है कि अग्निपथ योजना हेतु भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत यहां से हो रही है. भर्ती रैली के लिए यहां के युवाओं में अलग ही जोश देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं के लिए यह भर्ती रैली एक अवसर रहेगी. राज्यपाल ने अधिक से अधिक युवाओं से रैली में प्रतिभाग कर देश सेवा के अवसर का भागी बनने की अपील भी की.

पढ़ें- खुशखबरीः रुड़की में उत्तराखंड की पहली ड्रोन निर्माण इकाई का शुभारंभ, 100 इंजीनियर्स की जरूरत

राज्यपाल ने मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित को आश्वासन दिया कि भर्ती प्रक्रिया में हर सम्भव सहयोग किया जाएगा. उन्होंने राज्य के युवाओं को भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से समन्वय बनाने को कहा है.

मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित ने बताया कि उत्तराखंड में अगस्त एवं सितंबर माह में अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है, जिसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in के माध्यम से प्रारम्भ हो गयी है. गढ़वाल रीजन के सभी जनपदों के लिए भर्ती रैली 19 अगस्त, 2022 से 31 अगस्त, 2022 तक कोटद्वार में आयोजित की जाएगी.

इसी प्रकार कुमाऊं रीजन में अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और उधमसिंह नगर के लिए भर्ती रैली 20 अगस्त, 2022 से 31 अगस्त, 2022 तक रानीखेत में सम्पन्न होगी. चंपावत और पिथौरागढ़ जनपदों के लिए 05 सितंबर, 2022 से 12 सितंबर, 2022 तक पिथौरागढ़ में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि भर्ती रैली के सम्बन्ध में शासन एवं जिले के अधिकारियों के साथ बैठक भी कर ली गई है. सभी ने इस भर्ती रैली को सफल बनाने में हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया है.

देहरादून: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) से राजभवन में सेना के जोनल रिक्रूटिंग ऑफिसर मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित ने मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने अग्निपथ योजना के तहत अगस्त एवं सितंबर माह में राज्य में होने वाली भर्तियों के संबंध में राज्यपाल को अवगत कराया. वहीं, राज्यपाल ने कहा कि वह स्वयं भी इस पूरी भर्ती प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करेंगे.

राज्यपाल ने कहा कि यह उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है कि अग्निपथ योजना हेतु भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत यहां से हो रही है. भर्ती रैली के लिए यहां के युवाओं में अलग ही जोश देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं के लिए यह भर्ती रैली एक अवसर रहेगी. राज्यपाल ने अधिक से अधिक युवाओं से रैली में प्रतिभाग कर देश सेवा के अवसर का भागी बनने की अपील भी की.

पढ़ें- खुशखबरीः रुड़की में उत्तराखंड की पहली ड्रोन निर्माण इकाई का शुभारंभ, 100 इंजीनियर्स की जरूरत

राज्यपाल ने मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित को आश्वासन दिया कि भर्ती प्रक्रिया में हर सम्भव सहयोग किया जाएगा. उन्होंने राज्य के युवाओं को भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से समन्वय बनाने को कहा है.

मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित ने बताया कि उत्तराखंड में अगस्त एवं सितंबर माह में अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है, जिसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in के माध्यम से प्रारम्भ हो गयी है. गढ़वाल रीजन के सभी जनपदों के लिए भर्ती रैली 19 अगस्त, 2022 से 31 अगस्त, 2022 तक कोटद्वार में आयोजित की जाएगी.

इसी प्रकार कुमाऊं रीजन में अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और उधमसिंह नगर के लिए भर्ती रैली 20 अगस्त, 2022 से 31 अगस्त, 2022 तक रानीखेत में सम्पन्न होगी. चंपावत और पिथौरागढ़ जनपदों के लिए 05 सितंबर, 2022 से 12 सितंबर, 2022 तक पिथौरागढ़ में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि भर्ती रैली के सम्बन्ध में शासन एवं जिले के अधिकारियों के साथ बैठक भी कर ली गई है. सभी ने इस भर्ती रैली को सफल बनाने में हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.