ETV Bharat / state

ज्वैलरी शोरूम डकैती मामला: मुख्य आरोपी प्रिंस की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे, जानें कैसा था EXIT PLAN

Dehradun jewelery showroom robbery case देहरादून ज्वैलरी शोरूम लूटकांड मामले की पुलिस परत दर परत खोल रही है. देहरादून ज्वैलरी शोरूम लूटकांड मामले में पुलिस अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. आज देहरादून पुलिस देहरादून ज्वैलरी शोरूम लूटकांड मामले के मुख्य आरोपी प्रिंस को बिहार से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर देहरादून पहुंची.

Etv Bharat
देहरादून ज्वैलरी शोरूम लूटकांड मामला
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 16, 2023, 5:36 PM IST

Updated : Dec 16, 2023, 7:41 PM IST

देहरादून ज्वैलरी शोरूम लूटकांड मामला

देहरादून: राजधानी दून में 9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस पर हुए ज्वैलरी शोरूम लूटकांड मामले में शामिल दो लाख के इनामी मुख्य आरोपी प्रिंस कुमार को पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर बिहार से देहरादून लेकर आ गई है. आरोपी पर हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती के गंभीर अपराधों में मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी बिहार जेल से संचालित डकैती गिरोह का भी मुख्य सदस्य है. वो महाराष्ट्र के सांगली रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई 14 करोड़ की डकैती मामले में भी फरार चल रहा था. बता दें कि, देहरादून ज्वैलरी शोरूम लूटकांड मामले में अब तक दून पुलिस 10 आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है.

ट्रांजिट रिमांड पर बिहार से देहरादून लाया गया प्रिंस: बीते 9 नवंबर को ज्वैलरी शोरूम में हुई डकैती मामले में पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी प्रिंस कुमार को वैशाली बिहार से गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आज देहरादून पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी को देहरादून लाई है. पूछताछ के दौरान आरोपी प्रिंस कुमार ने बताया कि उसने बिहार जेल में बंद आरोपी शशांक और सुबोध के कहने पर अपने अन्य साथियों अभिषेक, विक्रम, राहुल और अविनाश के साथ 9 नवंबर को देहरादून में डकैती की घटना को अजांम दिया.

पढ़ें- ज्वैलरी शोरूम लूट कांड: चोरी की गाड़ियां दिलाने वाला दूसरा आरोपी गिरफ्तार, अब तक 9 की हुई अरेस्टिंग

प्रिंस ने पूछताछ में बताया डकैती का EXIT PLAN: घटना को अंजाम देने के लिए 31 अक्टूबर को आरोपी प्रिंस अपनी गैंग के अन्य साथियों अभिषेक, विक्रम, राहुल और अविनाश के साथ बिहार से सहारनपुर (यूपी) आया था. सहारनपुर में आरोपी प्रिंस और अभिषेक उतर गये. अन्य आरोपी अंबाला (हरियाणा) चले गए थे. इसके बाद आरोपी प्रिंस और अभिषेक अनिल गेस्ट हाउस में रुके. 9 नवंबर की सुबह अपने गैंग के अन्य साथियों से मिली मोटर साइकिल और अर्टिगा कार लेकर शोरूम के बाहर पहुंचे और शोरूम में डकैती का घटना को अंजाम दिया.

डकैती के बाद लूटी गई ज्वैलरी से भरे बैग को राहुल और अविनाश की मोटर साइकिल में रखवाकर पहले से की गई रेकी कर निर्धारित किए गये रूट के रास्ते सहसपुर क्षेत्र में पहुंचे. जहां पुलिस की सघन चेकिंग की जानकारी उन्हें मिली. जिसके बाद कार और दोनों मोटर साइकिलों को वहीं जंगल में छोड़कर प्रिंस ई-रिक्शा से पांवटा साहिब (हिमाचल) की तरफ चला गया. पांवटा साहिब से राहुल और अविनाश ज्वैलरी लेकर चले गये. विक्रम और अभिषेक अलग-अलग माध्यमों से बिहार पहुंचे.
पढ़ें- देहरादून ज्वैलरी लूटकांड: 20 करोड़ की डकैती का 'पायलट' अरेस्ट, मुठभेड़ में लगी गोली, अबतक 8 गिरफ्तारियां

शशांक और सुबोध ने व्हाट्सअप के जरिए दी प्लान की जानकारी: इस घटना की पहले पांचों ने रेकी की थी. इस दौरान यह लोग करीब 28 दिनों तक सेलाकुई में किराये पर रहे थे. घटना को अंजाम देने की पूरी योजना चरणबद्ध तरीके से शशांक और सुबोध ने व्हाट्सअप व अन्य माध्यमों से दी. जून में महाराष्ट्र सांगली में रिलायंस शोरूम में प्रिंस ने छोटू उर्फ प्रताप राणा और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. घटना में प्रयोग की गई दोनों मोटर साइकिलों को आरोपी प्रिंस ने कर्नाटक से फर्जी आधार कार्ड पर खरीदा था.
पढ़ें- ज्वैलरी शोरूम लूट कांड: गैंग का एक और सदस्य गिरफ्तार, चोरी की गाड़ियां दिलाने में की थी मदद

प्रिंस के खिलाफ दर्ज हैं कई मुकदमें: आरोपी प्रिंस ने साल 2019 में अपने अन्य साथियों के साथ मनीष सिंह उर्फ तेलिया की हाजीपुर (बिहार) कोर्ट में गोली मारकर हत्या का प्रयास किया था. उस घटना में बिहार पुलिस का एक कॉन्सटेबल भी गोली लगने से घायल हुआ था. जेल में बंद सुबोध के कहने पर ही घटना को अंजाम दिया गया था. वर्ष 2020 में प्रिंस, लव सिंह मुखिया की हत्या के अपराध में भी शामिल था. हत्या के अपराध में जेल में रहने के दौरान आरोपी प्रिंस की मुलाकात शशांक और सुबोध से हुई. उनके गैंग के सदस्य के रूप में प्रिंस कार्य करने लगा.
पढ़ें- Dehradun robbery: ज्वैलरी शो रूम से 20 करोड़ की लूट के बाद दो बाइक छोड़कर भागे थे डकैत, यूपी की फर्जी नंबर प्लेट मिली

एसएसपी अजय सिंह ने बताया देहरादून ज्वैलरी शोरूम डकैती मामले में आरोपी अभिषेक उर्फ गांधी द्वारा अप्रैल 2023 में रायगंज पश्चिम बंगाल में रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में डकैती की घटना में शामिल था. इसके संबंध में रायगंज पुलिस को सूचना दी गई. आरोपी प्रिंस ने जून 2023 में सांगली महाराष्ट्र में रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में डकैती की घटना को अंजाम दिया था. प्रिंस की गिरफ्तारी की सूचना सांगली महाराष्ट्र पुलिस को दी गई है.

देहरादून ज्वैलरी शोरूम डकैती मामले में गिरफ्तार आरोपी-

  1. विशाल कुमार निवासी वैशाली, बिहार.
  2. अमृत कुमार निवासी वैशाली, बिहार.
  3. अखिलेश कुमार उर्फ अभिषेक उर्फ गांधी (मुख्य आरोपी) निवासी जिला सीतामढ़ी, बिहार.
  4. कुंदन कुमार निवासी जिला मुज्जफरपुर, बिहार.
  5. मोहम्मद आदिल खान निवास फुलवारी शरीफ, पटना, बिहार.
  6. आशीष कुमार निवासी जिला मुजफ्फरपुर, बिहार.
  7. अकब निवासी जिला अमरोहा, यूपी.
  8. विक्रम कुमार कुशवाहा (मुख्य आरोपी) निवासी वैशाली, बिहार.
  9. चंदन कुमार उर्फ सुजीत निवासी ग्राम मिर्जापुर, जिला मुजफ्फरपुर बिहार.
  10. प्रिंस कुमार (मुख्य आरोपी), निवासी वैशाली, बिहार.

देहरादून ज्वैलरी शोरूम लूटकांड मामला

देहरादून: राजधानी दून में 9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस पर हुए ज्वैलरी शोरूम लूटकांड मामले में शामिल दो लाख के इनामी मुख्य आरोपी प्रिंस कुमार को पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर बिहार से देहरादून लेकर आ गई है. आरोपी पर हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती के गंभीर अपराधों में मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी बिहार जेल से संचालित डकैती गिरोह का भी मुख्य सदस्य है. वो महाराष्ट्र के सांगली रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई 14 करोड़ की डकैती मामले में भी फरार चल रहा था. बता दें कि, देहरादून ज्वैलरी शोरूम लूटकांड मामले में अब तक दून पुलिस 10 आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है.

ट्रांजिट रिमांड पर बिहार से देहरादून लाया गया प्रिंस: बीते 9 नवंबर को ज्वैलरी शोरूम में हुई डकैती मामले में पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी प्रिंस कुमार को वैशाली बिहार से गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आज देहरादून पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी को देहरादून लाई है. पूछताछ के दौरान आरोपी प्रिंस कुमार ने बताया कि उसने बिहार जेल में बंद आरोपी शशांक और सुबोध के कहने पर अपने अन्य साथियों अभिषेक, विक्रम, राहुल और अविनाश के साथ 9 नवंबर को देहरादून में डकैती की घटना को अजांम दिया.

पढ़ें- ज्वैलरी शोरूम लूट कांड: चोरी की गाड़ियां दिलाने वाला दूसरा आरोपी गिरफ्तार, अब तक 9 की हुई अरेस्टिंग

प्रिंस ने पूछताछ में बताया डकैती का EXIT PLAN: घटना को अंजाम देने के लिए 31 अक्टूबर को आरोपी प्रिंस अपनी गैंग के अन्य साथियों अभिषेक, विक्रम, राहुल और अविनाश के साथ बिहार से सहारनपुर (यूपी) आया था. सहारनपुर में आरोपी प्रिंस और अभिषेक उतर गये. अन्य आरोपी अंबाला (हरियाणा) चले गए थे. इसके बाद आरोपी प्रिंस और अभिषेक अनिल गेस्ट हाउस में रुके. 9 नवंबर की सुबह अपने गैंग के अन्य साथियों से मिली मोटर साइकिल और अर्टिगा कार लेकर शोरूम के बाहर पहुंचे और शोरूम में डकैती का घटना को अंजाम दिया.

डकैती के बाद लूटी गई ज्वैलरी से भरे बैग को राहुल और अविनाश की मोटर साइकिल में रखवाकर पहले से की गई रेकी कर निर्धारित किए गये रूट के रास्ते सहसपुर क्षेत्र में पहुंचे. जहां पुलिस की सघन चेकिंग की जानकारी उन्हें मिली. जिसके बाद कार और दोनों मोटर साइकिलों को वहीं जंगल में छोड़कर प्रिंस ई-रिक्शा से पांवटा साहिब (हिमाचल) की तरफ चला गया. पांवटा साहिब से राहुल और अविनाश ज्वैलरी लेकर चले गये. विक्रम और अभिषेक अलग-अलग माध्यमों से बिहार पहुंचे.
पढ़ें- देहरादून ज्वैलरी लूटकांड: 20 करोड़ की डकैती का 'पायलट' अरेस्ट, मुठभेड़ में लगी गोली, अबतक 8 गिरफ्तारियां

शशांक और सुबोध ने व्हाट्सअप के जरिए दी प्लान की जानकारी: इस घटना की पहले पांचों ने रेकी की थी. इस दौरान यह लोग करीब 28 दिनों तक सेलाकुई में किराये पर रहे थे. घटना को अंजाम देने की पूरी योजना चरणबद्ध तरीके से शशांक और सुबोध ने व्हाट्सअप व अन्य माध्यमों से दी. जून में महाराष्ट्र सांगली में रिलायंस शोरूम में प्रिंस ने छोटू उर्फ प्रताप राणा और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. घटना में प्रयोग की गई दोनों मोटर साइकिलों को आरोपी प्रिंस ने कर्नाटक से फर्जी आधार कार्ड पर खरीदा था.
पढ़ें- ज्वैलरी शोरूम लूट कांड: गैंग का एक और सदस्य गिरफ्तार, चोरी की गाड़ियां दिलाने में की थी मदद

प्रिंस के खिलाफ दर्ज हैं कई मुकदमें: आरोपी प्रिंस ने साल 2019 में अपने अन्य साथियों के साथ मनीष सिंह उर्फ तेलिया की हाजीपुर (बिहार) कोर्ट में गोली मारकर हत्या का प्रयास किया था. उस घटना में बिहार पुलिस का एक कॉन्सटेबल भी गोली लगने से घायल हुआ था. जेल में बंद सुबोध के कहने पर ही घटना को अंजाम दिया गया था. वर्ष 2020 में प्रिंस, लव सिंह मुखिया की हत्या के अपराध में भी शामिल था. हत्या के अपराध में जेल में रहने के दौरान आरोपी प्रिंस की मुलाकात शशांक और सुबोध से हुई. उनके गैंग के सदस्य के रूप में प्रिंस कार्य करने लगा.
पढ़ें- Dehradun robbery: ज्वैलरी शो रूम से 20 करोड़ की लूट के बाद दो बाइक छोड़कर भागे थे डकैत, यूपी की फर्जी नंबर प्लेट मिली

एसएसपी अजय सिंह ने बताया देहरादून ज्वैलरी शोरूम डकैती मामले में आरोपी अभिषेक उर्फ गांधी द्वारा अप्रैल 2023 में रायगंज पश्चिम बंगाल में रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में डकैती की घटना में शामिल था. इसके संबंध में रायगंज पुलिस को सूचना दी गई. आरोपी प्रिंस ने जून 2023 में सांगली महाराष्ट्र में रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में डकैती की घटना को अंजाम दिया था. प्रिंस की गिरफ्तारी की सूचना सांगली महाराष्ट्र पुलिस को दी गई है.

देहरादून ज्वैलरी शोरूम डकैती मामले में गिरफ्तार आरोपी-

  1. विशाल कुमार निवासी वैशाली, बिहार.
  2. अमृत कुमार निवासी वैशाली, बिहार.
  3. अखिलेश कुमार उर्फ अभिषेक उर्फ गांधी (मुख्य आरोपी) निवासी जिला सीतामढ़ी, बिहार.
  4. कुंदन कुमार निवासी जिला मुज्जफरपुर, बिहार.
  5. मोहम्मद आदिल खान निवास फुलवारी शरीफ, पटना, बिहार.
  6. आशीष कुमार निवासी जिला मुजफ्फरपुर, बिहार.
  7. अकब निवासी जिला अमरोहा, यूपी.
  8. विक्रम कुमार कुशवाहा (मुख्य आरोपी) निवासी वैशाली, बिहार.
  9. चंदन कुमार उर्फ सुजीत निवासी ग्राम मिर्जापुर, जिला मुजफ्फरपुर बिहार.
  10. प्रिंस कुमार (मुख्य आरोपी), निवासी वैशाली, बिहार.
Last Updated : Dec 16, 2023, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.