देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से बुधवार को बीजापुर अतिथि गृह में महिंद्रा ग्रुप के हरिद्वार प्लांट हेड सत्यवीर सिंह ने शिष्टाचार भेंट की. सत्यवीर ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए मुख्यमंत्री को 100 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर (10 ली.), 03 एम्बुलेंस और 1000 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट दिए.
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सीएसआर के तहत महिंद्रा ग्रुप द्वारा कोविड-19 की महामारी से बचाव में राहत सामग्री प्रदान करने के लिये आभार व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनन्द महिंद्रा से कोरोना महामारी बचाव के संर्दभ में बात हुई थी. आनन्द महिन्द्रा ने आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया था.
पढ़ें-देहरादून में ब्लैक फंगस इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोविड-19 महामारी के इस दौर में सभी संस्थानों एवं स्वयंसेवी संगठनों ने यथा सम्भव सहयोग दिया गया है. उन्होंने कहा कि सभी के प्रयासों से हम इस कोरोना संक्रमण को कम करने में सफल हो पाये हैं. वैश्विक महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए राज्य में स्वास्थ्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया गया है. अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिए आवश्यक व्यवस्था की गई हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से कोविड प्रॉटोकाल का पालन करने की अपील की है.
पढ़ें-RT-PCR रिपोर्ट फर्जीवाड़े पर सवालों में स्वास्थ्य विभाग, CMO टिहरी अब भी दिख रहीं लापरवाह
बता दें कि महिंद्रा ग्रुप द्वारा दी गई तीन एम्बुलेंस में से दो हरिद्वार जिले और एक नैनीताल जिले को उपलब्ध करायी जाएंगी. जबकि 1000 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कालेज श्रीनगर गढ़वाल में स्थापित किया जाएगा.
रेड क्रॉस सोसाइटी ने भी पहाड़ी जनपदों में भेजी राहत सामग्री
रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से ओर से प्रदेश के विभिन्न पर्वतीय जनपदों के लिए राहत सामग्री भिजवाई गई है. जिसे राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर राजभवन से रवाना किया है. रेडक्रॉस सोसाइटी की तरफ से पौड़ी और रुद्रप्रयाग के लिए 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 5 फर्स्ट एड किट, चमोली के लिए 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 5 फर्स्ट एड किट, बागेश्वर के लिए 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 60 फेमिली किट, 5 फर्स्ट एड किट, 60 किचन सेट, 60 ऊनी कंबल भी भेज हैं.
बता दें कि कोरोना का हाल में जिस तरह विभिन्न संस्थाओं ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाएं हैं. उसकी राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने जमकर सराहना की है. राज्यपाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में विभिन्न संस्थाएं जिस प्रकार मदद के लिए अपना योगदान दे रही हैं. सभी के एकजुट प्रयासों से निश्चित ही राज्य शीघ्र ही कोरोना को हराने में कामयाब होगा.