मसूरीः कोरोना वायरस से निपटने के लिए कई सामाजिक संस्थाएं लगातार मदद के लिए आगे आ रही हैं. इसी कड़ी में महिंद्रा क्लब मदद के लिए आगे आया है. क्लब ने लंढौर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए 50 फेस शील्ड और 2 व्हील चेयर भेंट की हैं.
महिंद्रा क्लब के प्रबंधक अभिषेक सिंह ने कहा कि क्लब पहले से ही सामाजिक कार्य करता आ रहा है. लॉकडाउन में भी गरीब और जरूरतमंदों को राशन वितरित किया है. अब उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को फेस शील्ड और व्हील चेयर दी हैं, जो डॉक्टर और स्टाफ के लिए कोरोना के संक्रमण से निपटने में काफी कारगर साबित होगी.
ये भी पढ़ेंः मजदूरी नहीं मिलने से श्रमिक परेशान, हरक सिंह रावत ने लिया संज्ञान
वहीं, अस्पताल के डॉक्टर आलोक जैन ने बताया कि महिंद्रा क्लब ने अस्पताल को महिंद्रा कंपनी से निर्मित फेस शील्ड दी हैं. फेस शील्ड कोरोना वायरस से निपटने में सहयोग करेगी. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान बाजार में बढ़ती भीड़ को लेकर भी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को तोड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है. ऐसे में प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए.