ETV Bharat / state

ट्विटर पर ट्रोल होने लगे महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी, जानें वजह - Bhagat Singh Koshyari's ancestral village Namti Chetabagad

बीते दिन महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी अपने पैतृक गांव नामती चेटाबगड़ प्राथमिक विद्यालय का दौरा किया. साथ ही कोश्यारी ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने दौरे की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की, जिसके बाद वो लगातार ट्विटर पर ट्रोल हो रहे हैं. यूजर कोश्यारी के पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Bhagat Singh Koshyari
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी
author img

By

Published : Nov 7, 2021, 10:35 AM IST

Updated : Nov 7, 2021, 11:04 AM IST

देहरादून: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी बीते दिन अपने पैतृक गांव नामती चेटाबगड़ पहुंचे. इस दौरान भगत सिंह कोश्यारी ने नामती चेटाबगड़ प्राथमिक विद्यालय का दौरा किया और स्कूल के बरामदे में बैठकर उन्होंने अपने बचपन के दिनों को याद किया. साथ ही कोश्यारी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस दौरे की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की, जिसके बाद वो लगातार ट्रोल हो रहे हैं. यूजर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

@Highlander नाम के एक यूजर ने कोश्यारी की इस पोस्ट पर ट्वीट कर लिखा कि वैसे आपके मन, दिल और दिमाग ने आपको कचोटा नहीं कि मैं तो कहां से कहां पहुंच गया, लेकिन मेरा स्कूल, गांव और क्षेत्र वहीं का वहीं बदहाल और लाचार रह गया, मुख्यमंत्री रहे, राज्य सभा में भी सिर्फ सोते रहे अब तो वैसे भी महामहिम हैं. इस चुनावी नौटंकी से बाहर निकल क्षेत्र के लिए करिए.

maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari
ट्विटर यूजर की प्रतिक्रिया.

पढ़ें-पीएम मोदी के केदार दौरे पर ट्विटर वॉर, BJP ने हरदा को याद दिलाया गोदियाल का 'पाप'

वहीं, दूसरे यूजर @A Negi ने ट्वीट कर लिखा कि 9 नवंबर 2000 के बाद के उत्तराखंड की दुर्दशा में आपकी भागीदारी प्रथम स्थान पर है! यदि आप जैसे महानुभावों में दूरदर्शिता होती, उत्तराखंड से रत्तीभर भी प्रेम होता तो आज उत्तराखंड एक थकाहारा प्रदेश न होता, जैसे आप थकेहारे विद्यालय प्रांगण मे आपकी बाट जोहते पेड़ के पास बैठे हैं!

maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari
ट्विटर यूजर ने निकाली भड़ास.

वहीं, कोश्यारी की इस पोस्ट पर कुछ सकारात्मक टिप्पणियां भी आई है. @Sanjay Mathpal नाम के यूजर ने लिखा है कि भगत दा प्रणाम. यह विद्यालय निश्चित रूप से दर्शनीय और आमजन को प्रेरणा योग्य बन हम सभी को गौरवांवित करें. ऐसी मंशा से इसमें सरकार या स्वयंसेवी संस्थान कार्य करें तो अच्छा लगेगा.

maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari
ट्विटर यूजर पर ऐसे हुए ट्रोल.

पढ़ें-केदारनाथ के गर्भगृह से LIVE प्रसारण पर भड़की कांग्रेस, गोदियाल बोले- PM ने तोड़ी मर्यादा

बता दें कि बीते दिन महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी अपने पैतृक गांव नामती चेटाबगड़ पहुंचे. इस दौरान स्कूल में पहुंचे कोश्यारी ने अपने बचपन के दिनों को याद किया. हां कुछ देर सुस्ताने के बाद स्कूल परिसर को निहारा और यादें ताजा की. वहीं, कोश्यारी के सम्मान में ग्रामीणों ने इंटर कॉलेज शामा में एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया था. इस मौके पर भगतदा ने कहा कि पढ़ाई करो और आगे बढ़ो. इसी स्कूल में मैंने भी पढ़ा था. उन्होंने ग्रामीणों को खेती के लिए प्रेरित किया और प्रधानमंत्री को देश का सच्चा प्रधान सेवक बताया.

देहरादून: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी बीते दिन अपने पैतृक गांव नामती चेटाबगड़ पहुंचे. इस दौरान भगत सिंह कोश्यारी ने नामती चेटाबगड़ प्राथमिक विद्यालय का दौरा किया और स्कूल के बरामदे में बैठकर उन्होंने अपने बचपन के दिनों को याद किया. साथ ही कोश्यारी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस दौरे की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की, जिसके बाद वो लगातार ट्रोल हो रहे हैं. यूजर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

@Highlander नाम के एक यूजर ने कोश्यारी की इस पोस्ट पर ट्वीट कर लिखा कि वैसे आपके मन, दिल और दिमाग ने आपको कचोटा नहीं कि मैं तो कहां से कहां पहुंच गया, लेकिन मेरा स्कूल, गांव और क्षेत्र वहीं का वहीं बदहाल और लाचार रह गया, मुख्यमंत्री रहे, राज्य सभा में भी सिर्फ सोते रहे अब तो वैसे भी महामहिम हैं. इस चुनावी नौटंकी से बाहर निकल क्षेत्र के लिए करिए.

maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari
ट्विटर यूजर की प्रतिक्रिया.

पढ़ें-पीएम मोदी के केदार दौरे पर ट्विटर वॉर, BJP ने हरदा को याद दिलाया गोदियाल का 'पाप'

वहीं, दूसरे यूजर @A Negi ने ट्वीट कर लिखा कि 9 नवंबर 2000 के बाद के उत्तराखंड की दुर्दशा में आपकी भागीदारी प्रथम स्थान पर है! यदि आप जैसे महानुभावों में दूरदर्शिता होती, उत्तराखंड से रत्तीभर भी प्रेम होता तो आज उत्तराखंड एक थकाहारा प्रदेश न होता, जैसे आप थकेहारे विद्यालय प्रांगण मे आपकी बाट जोहते पेड़ के पास बैठे हैं!

maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari
ट्विटर यूजर ने निकाली भड़ास.

वहीं, कोश्यारी की इस पोस्ट पर कुछ सकारात्मक टिप्पणियां भी आई है. @Sanjay Mathpal नाम के यूजर ने लिखा है कि भगत दा प्रणाम. यह विद्यालय निश्चित रूप से दर्शनीय और आमजन को प्रेरणा योग्य बन हम सभी को गौरवांवित करें. ऐसी मंशा से इसमें सरकार या स्वयंसेवी संस्थान कार्य करें तो अच्छा लगेगा.

maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari
ट्विटर यूजर पर ऐसे हुए ट्रोल.

पढ़ें-केदारनाथ के गर्भगृह से LIVE प्रसारण पर भड़की कांग्रेस, गोदियाल बोले- PM ने तोड़ी मर्यादा

बता दें कि बीते दिन महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी अपने पैतृक गांव नामती चेटाबगड़ पहुंचे. इस दौरान स्कूल में पहुंचे कोश्यारी ने अपने बचपन के दिनों को याद किया. हां कुछ देर सुस्ताने के बाद स्कूल परिसर को निहारा और यादें ताजा की. वहीं, कोश्यारी के सम्मान में ग्रामीणों ने इंटर कॉलेज शामा में एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया था. इस मौके पर भगतदा ने कहा कि पढ़ाई करो और आगे बढ़ो. इसी स्कूल में मैंने भी पढ़ा था. उन्होंने ग्रामीणों को खेती के लिए प्रेरित किया और प्रधानमंत्री को देश का सच्चा प्रधान सेवक बताया.

Last Updated : Nov 7, 2021, 11:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.