ETV Bharat / state

अयोध्या पर विवादित बयान देकर घिरे ओली, महंत नरेंद्र गिरि बोले- माफी मांगें - पीएम मोदी

भगवान राम का जन्मस्थान नेपाल बताए जाने वाले अपने बयान पर नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली घिरते जा रहे हैं. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है. परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने नेपाल के पीएम ओली से माफी मांगने की मांग की है.

Saint on Nepal PM Oli
Saint on Nepal PM Oli
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 12:16 PM IST

देहरादून/हरिद्वार: अयोध्या और श्रीराम पर विवादित बयान देने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली लगातार घिरते नजर आ रहे हैं. भगवान राम को नेपाल का बताने को लेकर हरिद्वार के संत समाज ने भी ओली को निशाने पर लिया है.

भगवान राम पर विवादित बयान देकर घिरे ओली.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि ओली इन दिनों चीन के दबाव में हैं. उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, इसलिए ऐसी बयानबाजी कर रह हैं. उन्होंने अयोध्या और राम जन्म को लेकर कहा कि कई दशकों तक सुप्रीम कोर्ट में केस चला है. सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है कि राम का जन्म अयोध्या में ही हुआ है.

महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि सभी जानते हैं कि भगवान राम का जन्म अयोध्या में हुआ है. अब नेपाल के प्रधानमंत्री किस आधार पर उनको नेपाल का बता रहे हैं. इस बयान को लेकर नरेंद्र गिरि ने नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली के लिए काफी कड़े शब्द इस्तेमाल किए.

पढे़ं- डिजिटल गैप कम करेंगे, अंतिम पंक्ति तक नेट की सुविधा होगी : निशंक

महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि सभी देशवासी मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन करते हैं कि वो नेपाल के प्रधानमंत्री पर दबाव बनाएं और इस बयान के लिए माफी मंगवाएं.

देहरादून/हरिद्वार: अयोध्या और श्रीराम पर विवादित बयान देने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली लगातार घिरते नजर आ रहे हैं. भगवान राम को नेपाल का बताने को लेकर हरिद्वार के संत समाज ने भी ओली को निशाने पर लिया है.

भगवान राम पर विवादित बयान देकर घिरे ओली.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि ओली इन दिनों चीन के दबाव में हैं. उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, इसलिए ऐसी बयानबाजी कर रह हैं. उन्होंने अयोध्या और राम जन्म को लेकर कहा कि कई दशकों तक सुप्रीम कोर्ट में केस चला है. सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है कि राम का जन्म अयोध्या में ही हुआ है.

महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि सभी जानते हैं कि भगवान राम का जन्म अयोध्या में हुआ है. अब नेपाल के प्रधानमंत्री किस आधार पर उनको नेपाल का बता रहे हैं. इस बयान को लेकर नरेंद्र गिरि ने नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली के लिए काफी कड़े शब्द इस्तेमाल किए.

पढे़ं- डिजिटल गैप कम करेंगे, अंतिम पंक्ति तक नेट की सुविधा होगी : निशंक

महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि सभी देशवासी मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन करते हैं कि वो नेपाल के प्रधानमंत्री पर दबाव बनाएं और इस बयान के लिए माफी मंगवाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.