टिहरी: पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर प्रताप नगर के मदन सिंह राणा पिछले छह साल से क्षेत्र में सफाई अभियान चला रह हैं. शुरुआत में उन्होंने अपने क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया, लेकिन बाद में उन्होंने चारों धारों तक सफाई अभियान चलाया. आज लोग मदन सिंह राणा को सफाई मैन के नाम से जानते हैं, लेकिन उत्तराखंड सरकार की ओर से सहयोग न मिल पाने की वजह से वह निराश हैं.
प्रताप नगर के रहने वाले मदन सिंह राणा का कहना है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े फैन हैं. वो पीएम के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर पिछले 6 साल से सफाई अभियान चला रहे हैं. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड सरकार को कई बार पत्राचार किया कि अगर उनको सहयोग मिले तो वो इस अभियान को बढ़चढ़ कर चला सकते हैं, लेकिन सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया.
पढ़ें- कोविड-19 को लेकर सीएम ने ली समीक्षा बैठक, 15 दिनों तक एहतियात बरतने के निर्देश
मदन सिंह राणा बताते हैं कि वह अपने वाहन से कचरा उठाकर तय स्थान पर कचरा डालते हैं, जहां पर डंपिंग ग्राउंड होता है. उन्होंने क्षेत्रीय विधायकों और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से ही सहयोग की अपील की, लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया. जिसकी वजह से वे उत्तराखंड सरकार से निराश हैं.