ETV Bharat / state

बजट सत्र में CM से जुड़े विभागों का जवाब देंगे मदन कौशिक, पत्र हुआ जारी - Garsain budget session latest news

बजट सत्र में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से जुड़े विभागों के जवाब मदन कौशिक देंगे.

madan-kaushik-will-answer-the-departments-associated-with-cm-in-the-budget-session
बजट सत्र में सीएम से जुड़े विभागों का जवाब देंगे मदन कौशिक
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 6:56 PM IST

देहरादून: आगामी 1 मार्च से होने वाले बजट सत्र में मुख्यमंत्री से संबंधित सभी विभागों के जवाब के अलावा संसदीय कार्य मंत्री की भूमिका में मदन कौशिक रहेंगे.

Madan Kaushik
https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-deh-03-madan-kaushik-vis-byte-7205800_17022021172553_1702f_1613562953_770.jpg
1 मार्च से गैरसैंण के भराड़ीसैंण में होने जा रहे बजट सत्र से पहले मुख्यमंत्री कार्यालय से संसदीय कार्य मंत्री की भूमिका के साथ-साथ मुख्यमंत्री से जुड़े विभागों के प्रश्नों के जवाब देने के लिए भी कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को अधिकृत कर दिया गया है.

पढ़ें- महाकुंभ 2021 के लिए तैयार हरिद्वार, भव्य और दिव्य होगा मेला इस बार

बता दें कि त्रिवेंद्र सरकार में संसदीय कार्य मंत्री रहे स्वर्गीय प्रकाश पंत के निधन के बाद हर बार विधानसभा सत्र से ठीक पहले मुख्यमंत्री कार्यालय से पत्र जारी कर इस तरह की अस्थाई व्यवस्था की जाती है. जिसमें कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को संसदीय कार्य मंत्री के साथ-साथ मुख्यमंत्री के विभागों पर लगे प्रश्नों के जवाब देने के लिए अस्थाई तौर पर अधिकृत किया जाता है.

देहरादून: आगामी 1 मार्च से होने वाले बजट सत्र में मुख्यमंत्री से संबंधित सभी विभागों के जवाब के अलावा संसदीय कार्य मंत्री की भूमिका में मदन कौशिक रहेंगे.

Madan Kaushik
https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-deh-03-madan-kaushik-vis-byte-7205800_17022021172553_1702f_1613562953_770.jpg
1 मार्च से गैरसैंण के भराड़ीसैंण में होने जा रहे बजट सत्र से पहले मुख्यमंत्री कार्यालय से संसदीय कार्य मंत्री की भूमिका के साथ-साथ मुख्यमंत्री से जुड़े विभागों के प्रश्नों के जवाब देने के लिए भी कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को अधिकृत कर दिया गया है.

पढ़ें- महाकुंभ 2021 के लिए तैयार हरिद्वार, भव्य और दिव्य होगा मेला इस बार

बता दें कि त्रिवेंद्र सरकार में संसदीय कार्य मंत्री रहे स्वर्गीय प्रकाश पंत के निधन के बाद हर बार विधानसभा सत्र से ठीक पहले मुख्यमंत्री कार्यालय से पत्र जारी कर इस तरह की अस्थाई व्यवस्था की जाती है. जिसमें कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को संसदीय कार्य मंत्री के साथ-साथ मुख्यमंत्री के विभागों पर लगे प्रश्नों के जवाब देने के लिए अस्थाई तौर पर अधिकृत किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.