देहरादून: प्रदेश के नाराज विधायकों में एक और नाम जुड़ गया है. अब रायपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है. जिसके बाद से शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने मीडिया को सफाई दी है.
शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री मदन कौशिक ने उनके खिलाफ की गई राष्ट्रीय अध्यक्ष से शिकायत को शिकायत नहीं माना. उन्होंने कहा कि काऊ ने सिर्फ मिलने का समय मांगा है. इससे एक बात तो साफ है कि शहरी विकास मंत्री ये मानने के लिए तैयार नहीं है कि बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ ने उनकी शिकायत केंद्रीय नेतृत्व के सामने की है. जबकि पत्र में साफ-साफ शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का जिक्र है.
मदन कौशिक का कहना है कि विधायकों में कोई नाराजगी नहीं है. उमेश शर्मा काऊ ने पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है. इसके साथ ही कौशिक ने कहा है कि उमेश शर्मा काऊ के विधानसभा क्षेत्र के जो कार्य हैं, वह उनके विभाग के नहीं हैं. इसके बावजूद भी उन्हें पत्र में उल्लेखित किया गया है तो इसकी वजह यह हो सकती है क्योंकि वह सरकार के प्रवक्ता हैं. इसके लिए उन्हें किसी भी तरह की ग्लानि नहीं है.
पढ़ें- जेपी नड्डा से मुलाकात कर लौटे चुफाल, नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा पर बोले...
मंत्री मदन कौशिक ने सफाई पेश करते हुए कहा कि सभी विधायकों का एक साथ समान रूप से काम किया जा रहा है. किसी के साथ सौतेला व्यवहार नहीं किया जा रहा है. जबकि रायपुर विधायक का कहना है कि उनके क्षेत्र के विकास कार्य उनकी उम्मीद के अनुरूप नहीं हुए हैं. इस पर मदन कौशिक ने कहा कि इसका संज्ञान लिया जाएगा.
बता दें, उत्तराखंड के कई विधायक अफसरशाही के रवैये पर नाराजगी जता चुके हैं. पिछले दिनों बीजेपी के डीडीहाट सीट से विधायक बिशन सिंह चुफाल समेत कई विधायकों ने अधिकारियों की शिकायत पार्टी आलाकमान से करने की बात कही थी. जिसके बाद चुफाल ने दिल्ली पहुंचकर जेपी नड्डा से मुलाकात भी की थी. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद पिथौरागढ़ लौटे बिशन सिंह चुफाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा है कि वो अधिकारियों के मनमाने रवैये से नाराज हैं.