मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में वीकेंड पर पर्यटकों की भारी-भीड़ उमड़ने से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा जाती है. इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आज गाधी जयंती के मौके पर मसूरी गांधी चौक से लेकर पेट्रोल पंप तक करीब 2 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया.
मसूरी मोतीलाल नेहरू मार्ग पर सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी होने के कारण भी जाम लगा रहा. मसूरी माल रोड में वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली. इसे व्यवस्थित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान लोग परेशान रहे.
पढ़ें: गांधी जयंती के बहाने कांग्रेस नेता आज से गांवों में करेंगे प्रवास, विपक्षियों ने साधा निशाना
लोगों ने कहा कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर होने वाली छुट्टी और वीकेंड में होने वाली पर्यटकों की भीड़ को लेकर कोई खास होमवर्क नहीं किया गया है. इस कारण मसूरी में आने वाले पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि पुलिस और प्रशासन द्वारा मसूरी में ट्रैफिक जाम को व्यवस्थित करने के लिए बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं. लेकिन धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है. इस कारण लोगों को परेशानी हो रही है.