ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, इन इलाकों में लगाया गया लॉकडाउन - लॉकडाउन लगा न्यूज देहरादून

जिस तेजी के साथ उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. देहरादून जिला प्रशासन ने देहरादून नगर निगम के एक क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. यानी यहां पर पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है.

Lockdown imposed in Uttarakhand
लॉकडाउन देहरादून
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 10:27 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के रफ्तार पकड़ते ही सरकार और प्रशासन की चिंता पहले की तरह बढ़ गई है. कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने पहले ही की तरह सख्ती करने का मन बना लिया है. जिला प्रशासन ने देहरादून नगर निगम के एक क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. यहां पर किसी तरह के आवाजाही नहीं होगी.

lockdown-imposed
कुछ इलाकों में लॉकडाउन

पढ़ें- उत्तराखंड में रविवार को मिले 366 नए मरीज, 1660 एक्टिव केस

जिला प्रशासन की तरह से जो आदेश जारी किया गया उसमें स्पष्ट किया गया है कि नेहरू कॉलोनी के मकान नंबर- 144 के आसपास का इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. यहां पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. लोगों को घर से बाहर निकलने की मनाही है. पुलिस को भी सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाकर सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. कंटेनमेंट जोन में सभी तरह के प्रतिष्ठान, कार्यालय और बैंक पूरी तरह बंद रहेंगे. घर के एक सदस्य को दैनिक आवश्यकता की सामग्री के लिए सरकारी मोबाइल दुकान से सामान खरीदने की अनुमति है. जिला पूर्ति अधिकारी कंटेनमेंट जोन में फल, सब्जी समेत अन्य सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. कंटेनमेंट जोन में यदि कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 366 मामले सामने आए थे. वहीं इस समय प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 1660 है. उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों का बड़ा कारण लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही बताई जा रही है. यही कारण है कि कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए प्रशासन में दोबारा से सख्ती करनी शुरू कर दी है, ताकि बेकाबू होते हालात काबू में किया जा सके.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के रफ्तार पकड़ते ही सरकार और प्रशासन की चिंता पहले की तरह बढ़ गई है. कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने पहले ही की तरह सख्ती करने का मन बना लिया है. जिला प्रशासन ने देहरादून नगर निगम के एक क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. यहां पर किसी तरह के आवाजाही नहीं होगी.

lockdown-imposed
कुछ इलाकों में लॉकडाउन

पढ़ें- उत्तराखंड में रविवार को मिले 366 नए मरीज, 1660 एक्टिव केस

जिला प्रशासन की तरह से जो आदेश जारी किया गया उसमें स्पष्ट किया गया है कि नेहरू कॉलोनी के मकान नंबर- 144 के आसपास का इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. यहां पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. लोगों को घर से बाहर निकलने की मनाही है. पुलिस को भी सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाकर सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. कंटेनमेंट जोन में सभी तरह के प्रतिष्ठान, कार्यालय और बैंक पूरी तरह बंद रहेंगे. घर के एक सदस्य को दैनिक आवश्यकता की सामग्री के लिए सरकारी मोबाइल दुकान से सामान खरीदने की अनुमति है. जिला पूर्ति अधिकारी कंटेनमेंट जोन में फल, सब्जी समेत अन्य सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. कंटेनमेंट जोन में यदि कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 366 मामले सामने आए थे. वहीं इस समय प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 1660 है. उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों का बड़ा कारण लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही बताई जा रही है. यही कारण है कि कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए प्रशासन में दोबारा से सख्ती करनी शुरू कर दी है, ताकि बेकाबू होते हालात काबू में किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.