देहरादून: पहली बार भारत जी-20 सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है, इसीलिये देश के तमाम शहरों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सम्मेलन के तहत जी- 20 देश के युवाओं को वैश्विक चुनौतियों से लड़ने के लिये दो दिवसीय यूथ-20 समिट आयोजित करने जा रहा है. दरअसल, यूथ-20 समिट, जी- 20 सम्मेलन का ही एक पार्ट है. जिसे 4 और 5 मई को एम्स ऋषिकेश में आयोजित किया जा रहा है. इस यूथ- 20 के माध्यम से 20 देशों के युवाओं को इंटरनेशनल लेवल पर हेल्थ और खेल के प्रति सजग रहने के लिए विचार विमर्श करने का मौका मिलेगा.
समिट में अपने विचारों को खुलकर रखेंगे युवा: यूथ-20 समिट में उत्तराखंड राज्य समेत देश के तमाम राज्यों के युवा प्रतिनिधि शामिल होंगे. हालांकि इस श्रृंखला में अभी तक कई इवेंट्स भी आयोजित किए जा चुके हैं. इस सम्मेलन में न केवल उत्तराखंड के तमाम जिलों से आने वाले युवा बल्कि जी-20 देशों से आने वाले युवा भी अपने विचारों को सामने रखेंगे. इस सम्मेलन में युवाओं के स्वास्थ्य कल्याण और खेलकूद विषय से संबंधित नीतियों पर न सिर्फ चर्चा की जाएगी, बल्कि समिट से निकलने वाले निष्कर्ष से युवा अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों को लाभान्वित भी कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: नरेंद्रनगर में G20 समिट की तैयारियां तेज, सुबोध उनियाल ने ली अधिकारियों की बैठक
इन विषयों पर होगी चर्चा: दरअसल, यूथ-20 समिट किए जाने का मकसद यही है कि तमाम देशों के युवाओं को आपस में जोड़ा जा सके. दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे उन्नत अर्थव्यवस्थाओं के लिए यह मंच तैयार किया गया है. जहां दुनिया भर के युवा नेताओं को एक साथ शामिल होने का मौका मिलेगा. ऋषिकेश एम्स में आयोजित हो रहे इस यूथ समिट में स्पोर्ट्स एंड फिटनेस, योगा एंड मेंटल हेल्थ, डिजिटल हेल्थ एंड द फ्यूचर ऑफ हेल्थ केयर, हॉलिस्टिक एंड स्पिरिचुअल हेल्थ, योग बाय द गैंग्स, हॉलिस्टिक हेल्थ कॉन्क्लेव और परमार्थ निकेतन आरती को शामिल किया गया है. इस समिट में देश के कई पैनलिस्ट को भी शामिल किया गया है.