मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में पिक्चर पैलेस चौक के पास सराय क्षेत्र में शनिवार की सुबह गुलदार के बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों के अनुसार शव के पास ही मादा गुलदार की आवाज सुनाई दी. जिससे लोगों में खौफ व्याप्त है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक वन विभाग को पिछले 15 दिनों से क्षेत्र में मादा गुलदार और उसके दो बच्चों के होने की सूचना दी जा रही थी, लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण क्षेत्र में गुलदार को नहीं पकड़ा गया. इससे लोगों में दहशत का माहौल है.
अब बच्चे का शव होटल नटराज पैलेस के सामने पहाड़ी क्षेत्र में मिलने से लोगों में काफी खौफ है. बताया जा रहा है कि मादा गुलदार आसपास ही घूम रही है. जिससे लोगों ने अपने आप को घरों में कैद कर लिया. गुलदार के बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम डीएफओ कहकशा नसीम के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं क्षेत्र में मादा गुलदार और एक बच्चे को ढूंढने के लिए टीम को लगा दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः लालढांग रेंज में 3 गुलदारों के शव मिलने से हड़कंप, जहर की वजह से हुई है मौत
डीएफओ कहकशा नसीम ने बताया कि हीरा भवन स्टेट के पास एक शावक का शव मिला है, जिसकी वो जांच कर रही हैं. वहीं स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि कुछ दिन पहले एक मादा गुलदार और उसके दो बच्चे देखे गए थे. इसमें एक बच्चा थोड़ा कमजोर और बीमार लग रहा था और हो सकता है कि बीमार होने के कारण शावक की मौत हुई हो. बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की मौत की वजह पता चल पाएगी.
शावक की मौत के बाद स्वाभाविक है कि मादा गुलदार गुस्से में होगी और वह अपने बच्चे को ढूंढने की कोशिश करेगी. ऐसे में उसको पकड़ने के लिए क्षेत्र में लगातार कॉम्बिंग की जा रही है. वहीं वाइल्ड लाइफ की टीम का भी सहयोग लिया जा रहा है, जिससे मादा गुलदार और बच्चों को सुरक्षित पकड़ा जा सके. उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया है कि वह सावधान रहें और देर रात को भी संभलकर अपने घरों से बाहर निकलें.