ETV Bharat / state

मसूरी में मिला गुलदार के बच्चे का शव, लोगों को रात में नहीं निकलने की हिदायत - मसूरी न्यूज

पिक्चर पैलेस चौक के पास सराय क्षेत्र में गुलदार के बच्चे का शव मिला है. लोगों का कहना है कि काफी दिनों से मादा गुलदार आसपास घूम रही है. इससे लोगों में दहशत है.

गुलदार
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 8:50 PM IST

मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में पिक्चर पैलेस चौक के पास सराय क्षेत्र में शनिवार की सुबह गुलदार के बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों के अनुसार शव के पास ही मादा गुलदार की आवाज सुनाई दी. जिससे लोगों में खौफ व्याप्त है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक वन विभाग को पिछले 15 दिनों से क्षेत्र में मादा गुलदार और उसके दो बच्चों के होने की सूचना दी जा रही थी, लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण क्षेत्र में गुलदार को नहीं पकड़ा गया. इससे लोगों में दहशत का माहौल है.

अब बच्चे का शव होटल नटराज पैलेस के सामने पहाड़ी क्षेत्र में मिलने से लोगों में काफी खौफ है. बताया जा रहा है कि मादा गुलदार आसपास ही घूम रही है. जिससे लोगों ने अपने आप को घरों में कैद कर लिया. गुलदार के बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम डीएफओ कहकशा नसीम के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं क्षेत्र में मादा गुलदार और एक बच्चे को ढूंढने के लिए टीम को लगा दिया गया है.

गुलदार के बच्चे का शव मिला.

यह भी पढ़ेंः लालढांग रेंज में 3 गुलदारों के शव मिलने से हड़कंप, जहर की वजह से हुई है मौत

डीएफओ कहकशा नसीम ने बताया कि हीरा भवन स्टेट के पास एक शावक का शव मिला है, जिसकी वो जांच कर रही हैं. वहीं स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि कुछ दिन पहले एक मादा गुलदार और उसके दो बच्चे देखे गए थे. इसमें एक बच्चा थोड़ा कमजोर और बीमार लग रहा था और हो सकता है कि बीमार होने के कारण शावक की मौत हुई हो. बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की मौत की वजह पता चल पाएगी.

शावक की मौत के बाद स्वाभाविक है कि मादा गुलदार गुस्से में होगी और वह अपने बच्चे को ढूंढने की कोशिश करेगी. ऐसे में उसको पकड़ने के लिए क्षेत्र में लगातार कॉम्बिंग की जा रही है. वहीं वाइल्ड लाइफ की टीम का भी सहयोग लिया जा रहा है, जिससे मादा गुलदार और बच्चों को सुरक्षित पकड़ा जा सके. उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया है कि वह सावधान रहें और देर रात को भी संभलकर अपने घरों से बाहर निकलें.

मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में पिक्चर पैलेस चौक के पास सराय क्षेत्र में शनिवार की सुबह गुलदार के बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों के अनुसार शव के पास ही मादा गुलदार की आवाज सुनाई दी. जिससे लोगों में खौफ व्याप्त है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक वन विभाग को पिछले 15 दिनों से क्षेत्र में मादा गुलदार और उसके दो बच्चों के होने की सूचना दी जा रही थी, लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण क्षेत्र में गुलदार को नहीं पकड़ा गया. इससे लोगों में दहशत का माहौल है.

अब बच्चे का शव होटल नटराज पैलेस के सामने पहाड़ी क्षेत्र में मिलने से लोगों में काफी खौफ है. बताया जा रहा है कि मादा गुलदार आसपास ही घूम रही है. जिससे लोगों ने अपने आप को घरों में कैद कर लिया. गुलदार के बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम डीएफओ कहकशा नसीम के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं क्षेत्र में मादा गुलदार और एक बच्चे को ढूंढने के लिए टीम को लगा दिया गया है.

गुलदार के बच्चे का शव मिला.

यह भी पढ़ेंः लालढांग रेंज में 3 गुलदारों के शव मिलने से हड़कंप, जहर की वजह से हुई है मौत

डीएफओ कहकशा नसीम ने बताया कि हीरा भवन स्टेट के पास एक शावक का शव मिला है, जिसकी वो जांच कर रही हैं. वहीं स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि कुछ दिन पहले एक मादा गुलदार और उसके दो बच्चे देखे गए थे. इसमें एक बच्चा थोड़ा कमजोर और बीमार लग रहा था और हो सकता है कि बीमार होने के कारण शावक की मौत हुई हो. बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की मौत की वजह पता चल पाएगी.

शावक की मौत के बाद स्वाभाविक है कि मादा गुलदार गुस्से में होगी और वह अपने बच्चे को ढूंढने की कोशिश करेगी. ऐसे में उसको पकड़ने के लिए क्षेत्र में लगातार कॉम्बिंग की जा रही है. वहीं वाइल्ड लाइफ की टीम का भी सहयोग लिया जा रहा है, जिससे मादा गुलदार और बच्चों को सुरक्षित पकड़ा जा सके. उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया है कि वह सावधान रहें और देर रात को भी संभलकर अपने घरों से बाहर निकलें.

Intro:summary

मसूरी पिक्चर पैलेस चौक के पास सराय क्षेत्र में हीरा भवन के पास गुलदार के बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया गुलदार के मृत बच्चे को देखने से लोगों के द्वारा शव के पास मादा गुलदार की आवाज सुनने पर खोफ व्याप्त हैलोगों का कहना है कि लगातार उनके द्वारा वन विभाग को पिछले 15 दिनों से क्षेत्र में मादा गुलदार और उसके दो बच्चे होने की सूचना दी जा रही थी परंतु विभाग की लापरवाही के कारण क्षेत्र में गुलदार को हटाया नहीं गया इससे लगातार लोगों में दहशत का माहौल है उसके एक बच्चे का शव होटल नटराज पैलेस के सामने पहाड़ी क्षेत्र में मिलने से छेत्र में हड़कंप मचा हुआ है बताया जा रहा है कि मादा गुलदारआसपास ही घूम रही है जिससे लोगों ने अपने आप को घरों में कैद कर लिया है


Body:गुलदार के बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम डीएफओ कहकशा नसीम के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और शावक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है क्षेत्र में मादा गुलजार और एक बच्चे की ढूंढने के लिए टीम को लगा दिया गया है वह इस पूरी टीम का नेतृत्व खुद डीएफओ मसूरी कर रही है डीएफओ कहकशा नसीम ने बताया कि हीरा भवन स्टेट के पास एक शावक का शव मिला है जिसकी वह जांच कर रही है वहीं स्थानीय लोगों से पूछताछ पर पता चला है कि कुछ दिन पहले एक मादा गुलदार और उसके दो बच्चे देखे गए थे इसमें एक बच्चा थोड़ा कमजोर और बीमार लग रहा था और हो सकता है कि बीमार होने के कारण शावक की मौत हुई हो बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट मृत्यु के कारण पता लग पाएंगे शावक की मौत के बाद स्वाभाविक है कि मादा गुलदार गुस्से में होगी और वह अपने बच्चे को ढूंढने की कोशिश करेगी ऐसे में उसको पकड़ने के लिए छेत्र में लगातार कॉम्बिंग की जा रही है वहीं वाइल्डलाइफ की टीम का भी सहयोग लिया जा रहा है जिससे मादा गुलदार और बच्चों को सुरक्षित पकड़ा जा सके उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया है कि वह सावधान रहें और देर रात को भी संभाल कर अपने घरों से बाहर निकले


Conclusion:स्थानीय निवासी ने बताया कि गुलदार की धमक से बात और शावक की मृत्यु के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि मादा गुलदार अपने बचचे को ढूंढने के लिए एक बार फिर क्षेत्र में आएगी और हो सकता है वह किसी पर हमला भी कर दें उन्होंने वन विभाग से जल्द से जल्द मादा गुलदार उसके बच्चे को सुरक्षित तरीके से पकड़ कर सुरक्षित स्थान में छोड़ने की मांग की नगर पालिका प्रशासन से भी सड़क किनारे किनारे झाड़ियों को भी काटने की मांग की है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.