मसूरी: लाइब्रेरी रोड पर गड्डी खाना के पास लेपर्ड कैट के बच्चे का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. स्थानीय निवासी विनोद बताते हैं कि सुबह जब वह घूम रहे थे तो उन्होंने कूड़े के ढेर में लेपर्ड कैट के बच्चे का शव देखा.
स्थानीय लोगों का कहना है कि गड्डी खाना इलाके के पास घना जंगल है. कुछ दिन पहले ही जंगल में भालुओं का झुंड भी देखा गया था, ऐसे में स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जंगल में गश्त बढ़ाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में मंगलवार को मॉनसून देगा दस्तक, कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट
वन दारोगा जगजीवन राम ने कहा कि लेपर्ड कैट का बच्चा भटक कर शहरी क्षेत्र में आ गया होगा. इसी दौरान किसी जानवर ने उसका शिकार कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई होगी. वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. उसकी रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी.