देहरादूनः उत्तराखंड में आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसे लेकर कांग्रेस लगातार अपना कुनबा बढ़ाकर खुद को मजबूत कर रही है. इसी कड़ी में खानपुर से वरिष्ठ नेता विनोद चौधरी ने अपने कई समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थामा. उन्हें पूर्व सीएम हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सदस्यता दिलाई. इस मौके पर हरदा ने विनोद चौधरी को गांधीवादी नेता बताया है. उधर, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की मौजूदगी में बीजेपी युवा मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए.
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विनोद चौधरी समेत उनके सैकड़ों समर्थकों को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई. इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि विनोद चौधरी हमारे गांधीवादी नेता हैं और इनका कांग्रेस में आना बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि, यह रचनात्मक कार्य करता है और जिस पार्टी में रचनात्मक कार्यकर्ता है, उनका कांग्रेस पार्टी स्वागत करती है.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस का 'श्रीगणेश' हो रहा मजबूत, RSS नेता महेंद्र सिंह नेगी ने थामा 'हाथ'
बागियों की घर वापसी पर बोले हरदाः पूर्व सीएम हरीश रावत ने बागियों की घर वापसी को लेकर कहा कि योग्यता के आधार पर कोई निर्णय लिया जाएगा, लेकिन वह इतना जरूर कहना चाहते हैं कि रचनात्मक कार्यकर्ता उत्तराखंड बचाने की मुहिम को लेकर कांग्रेस में आना चाहते हैं. उनकी संख्या इतनी बड़ी है कि बीजेपी के लिए चुनावों में इन्हें झेलना कठिन होगा.
BJP युवा मार्चा के दर्जनों कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिलः दूसरी ओर देहरादून के जीएमएस रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की उपस्थिति में बीजेपी युवा मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए. कांग्रेसी नेताओं का कहना है बीजेपी कार्यकर्ताओं का बड़ी संख्या में कांग्रेस में शामिल होना, उनके लिए एक अच्छा संकेत है.
ये भी पढ़ेंः BJP नेताओं की राजनीतिक समझ पर हरदा ने उठाए सवाल, 'केंद्रीय नेताओं से सीख रहे राजनीति की ABCD'
2022 में बनेगी कांग्रेस की सरकारः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि विनोद चौधरी और उनके समर्थकों के कांग्रेस में शामिल होने से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी. आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड की सरकार बनाने जा रही है. बता दें कि विनोद चौधरी खानपुर से ब्लॉक प्रमुख भी रह चुके हैं. जबकि, बीजेपी के नेता भी रहे. उन्होंने सोमवार को ही बीजेपी से इस्तीफा दिया था.