ETV Bharat / state

चीला नहर में गिरा शख्स, पुलिस ने जान पर खेलकर बचाया, गंगोत्री में मोबाइल के लिए खाई में उतरी SDRF - चीला शक्ति नहर

Person rescued from Chilla canal लक्ष्मण झूला पुलिस ने चीला नहर में गिरे व्यक्ति का रेस्क्यू किया. शख्स की हालत ठीक बताई जा रही है. एम्स ऋषिकेश में उपचार जारी है. उधर गंगोत्री धाम में एक साधु का फोन खाई में गिर गया. इसके बाद एसडीआरएफ जवानों ने खाई में उतरकर फोन को खाई से निकाला.

Chilla Shakti Canal
चीला शक्ति नहर
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 4, 2023, 7:07 PM IST

ऋषिकेश: संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक चीला शक्ति नहर में जा गिरा. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बेहोशी की हालत में नहर से रेस्क्यू किया. पुलिस ने युवक को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती करा दिया है. युवक की हालत डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताई है. डॉक्टरों का कहना है कि नहर के ठंडे पानी में ज्यादा देर तक रहने की वजह से युवक हाइपोथर्मिया नाम की बीमारी से पीड़ित हो गया है.

  • पौड़ी गढ़वाल के लक्ष्मणझूला स्थित चीला बैराज में फंसे युवक को कुछ ऐसे बचाया उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों ने। पूरी टीम बहुत शाबाशी।#UttarakhandPolice #UKPoliceHaiSaath pic.twitter.com/5Xn5mGW1yJ

    — Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) November 4, 2023 ़" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ़">

लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत चीला पुलिस चौकी प्रभारी राजीव उनियाल ने बताया कि युवक की पहचान हरीश भाटिया निवासी जगजीतपुर कनखल, हरिद्वार के रूप में हुई है. युवक नहर में कैसे गिरा? पुलिस घटना की जांच कर रही है. होश में आने के बाद युवक से पूछताछ की जाएगी. फिलहाल डॉक्टरों का कहना है कि युवक की हालत खतरे से बाहर है. लेकिन ठंडे पानी में ज्यादा देर तक रहने के कारण युवक हाइपोथर्मिया नाम की बीमारी से पीड़ित हो गया है. ऐसी स्थिति में मानव शरीर का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस (96 एफ) से नीचे चला जाता है.

  • गंगोत्री धाम में जूना अखाड़ा के सन्यासी अजय गिरी महाराज का फ़ोन हाथ से छूटकर नीचे गहरी खाई में गिरकर झाड़ियों में फंस गया जिससे सन्यासी महाराज परेशान हो रहे थे। SDRF जवानों द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए रोप की सहायता से नीचे उतरकर फ़ोन ढूंढ निकाला व सन्यासी बाबा को वापस लौटाया। pic.twitter.com/NKl5dP76hE

    — SDRF Uttarakhand Police (@uksdrf) November 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में गंगा नदी में मिला महिला का शव, पहचान के लिए जांच में जुटी पुलिस

राजीव उनियाल ने बताया कि युवक की स्कूटी भी नहर के किनारे से पुलिस ने बरामद की है. जिसे पुलिस ने सुरक्षित चौकी में खड़ा कर दिया है. पुलिस द्वारा युवक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है. उधर एसएसपी श्वेता चौबे ने युवक की जान बचाने वाली पुलिस टीम की सराहना की है. वहीं लोगों ने भी पुलिस की काफी प्रशंसा की. चश्मदीदों की माने तो अगर पुलिस को आने में देर हो जाती तो युवक की मौत भी हो सकती थी.

SDRF जवानों ने साधु का फोन खाई से निकाला: गंगोत्री धाम में जूना अखाड़ा के संन्यासी अजय गिरी महाराज का फोन हाथ से छूटकर नीचे गहरी खाई में गिरकर झाड़ियों में फंस गया. जिससे संन्यासी महाराज परेशान हो रहे थे. एसडीआरएफ जवानों द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए रोप की सहायता से नीचे उतरकर फोन ढूंढ निकाला और संन्यासी बाबा को वापस लौटाया.

ऋषिकेश: संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक चीला शक्ति नहर में जा गिरा. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बेहोशी की हालत में नहर से रेस्क्यू किया. पुलिस ने युवक को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती करा दिया है. युवक की हालत डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताई है. डॉक्टरों का कहना है कि नहर के ठंडे पानी में ज्यादा देर तक रहने की वजह से युवक हाइपोथर्मिया नाम की बीमारी से पीड़ित हो गया है.

  • पौड़ी गढ़वाल के लक्ष्मणझूला स्थित चीला बैराज में फंसे युवक को कुछ ऐसे बचाया उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों ने। पूरी टीम बहुत शाबाशी।#UttarakhandPolice #UKPoliceHaiSaath pic.twitter.com/5Xn5mGW1yJ

    — Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) November 4, 2023 ़" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ़">

लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत चीला पुलिस चौकी प्रभारी राजीव उनियाल ने बताया कि युवक की पहचान हरीश भाटिया निवासी जगजीतपुर कनखल, हरिद्वार के रूप में हुई है. युवक नहर में कैसे गिरा? पुलिस घटना की जांच कर रही है. होश में आने के बाद युवक से पूछताछ की जाएगी. फिलहाल डॉक्टरों का कहना है कि युवक की हालत खतरे से बाहर है. लेकिन ठंडे पानी में ज्यादा देर तक रहने के कारण युवक हाइपोथर्मिया नाम की बीमारी से पीड़ित हो गया है. ऐसी स्थिति में मानव शरीर का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस (96 एफ) से नीचे चला जाता है.

  • गंगोत्री धाम में जूना अखाड़ा के सन्यासी अजय गिरी महाराज का फ़ोन हाथ से छूटकर नीचे गहरी खाई में गिरकर झाड़ियों में फंस गया जिससे सन्यासी महाराज परेशान हो रहे थे। SDRF जवानों द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए रोप की सहायता से नीचे उतरकर फ़ोन ढूंढ निकाला व सन्यासी बाबा को वापस लौटाया। pic.twitter.com/NKl5dP76hE

    — SDRF Uttarakhand Police (@uksdrf) November 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में गंगा नदी में मिला महिला का शव, पहचान के लिए जांच में जुटी पुलिस

राजीव उनियाल ने बताया कि युवक की स्कूटी भी नहर के किनारे से पुलिस ने बरामद की है. जिसे पुलिस ने सुरक्षित चौकी में खड़ा कर दिया है. पुलिस द्वारा युवक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है. उधर एसएसपी श्वेता चौबे ने युवक की जान बचाने वाली पुलिस टीम की सराहना की है. वहीं लोगों ने भी पुलिस की काफी प्रशंसा की. चश्मदीदों की माने तो अगर पुलिस को आने में देर हो जाती तो युवक की मौत भी हो सकती थी.

SDRF जवानों ने साधु का फोन खाई से निकाला: गंगोत्री धाम में जूना अखाड़ा के संन्यासी अजय गिरी महाराज का फोन हाथ से छूटकर नीचे गहरी खाई में गिरकर झाड़ियों में फंस गया. जिससे संन्यासी महाराज परेशान हो रहे थे. एसडीआरएफ जवानों द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए रोप की सहायता से नीचे उतरकर फोन ढूंढ निकाला और संन्यासी बाबा को वापस लौटाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.