ऋषिकेश: संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक चीला शक्ति नहर में जा गिरा. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बेहोशी की हालत में नहर से रेस्क्यू किया. पुलिस ने युवक को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती करा दिया है. युवक की हालत डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताई है. डॉक्टरों का कहना है कि नहर के ठंडे पानी में ज्यादा देर तक रहने की वजह से युवक हाइपोथर्मिया नाम की बीमारी से पीड़ित हो गया है.
-
पौड़ी गढ़वाल के लक्ष्मणझूला स्थित चीला बैराज में फंसे युवक को कुछ ऐसे बचाया उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों ने। पूरी टीम बहुत शाबाशी।#UttarakhandPolice #UKPoliceHaiSaath pic.twitter.com/5Xn5mGW1yJ
— Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) November 4, 2023 ़" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
़">पौड़ी गढ़वाल के लक्ष्मणझूला स्थित चीला बैराज में फंसे युवक को कुछ ऐसे बचाया उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों ने। पूरी टीम बहुत शाबाशी।#UttarakhandPolice #UKPoliceHaiSaath pic.twitter.com/5Xn5mGW1yJ
— Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) November 4, 2023
़पौड़ी गढ़वाल के लक्ष्मणझूला स्थित चीला बैराज में फंसे युवक को कुछ ऐसे बचाया उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों ने। पूरी टीम बहुत शाबाशी।#UttarakhandPolice #UKPoliceHaiSaath pic.twitter.com/5Xn5mGW1yJ
— Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) November 4, 2023
लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत चीला पुलिस चौकी प्रभारी राजीव उनियाल ने बताया कि युवक की पहचान हरीश भाटिया निवासी जगजीतपुर कनखल, हरिद्वार के रूप में हुई है. युवक नहर में कैसे गिरा? पुलिस घटना की जांच कर रही है. होश में आने के बाद युवक से पूछताछ की जाएगी. फिलहाल डॉक्टरों का कहना है कि युवक की हालत खतरे से बाहर है. लेकिन ठंडे पानी में ज्यादा देर तक रहने के कारण युवक हाइपोथर्मिया नाम की बीमारी से पीड़ित हो गया है. ऐसी स्थिति में मानव शरीर का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस (96 एफ) से नीचे चला जाता है.
-
गंगोत्री धाम में जूना अखाड़ा के सन्यासी अजय गिरी महाराज का फ़ोन हाथ से छूटकर नीचे गहरी खाई में गिरकर झाड़ियों में फंस गया जिससे सन्यासी महाराज परेशान हो रहे थे। SDRF जवानों द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए रोप की सहायता से नीचे उतरकर फ़ोन ढूंढ निकाला व सन्यासी बाबा को वापस लौटाया। pic.twitter.com/NKl5dP76hE
— SDRF Uttarakhand Police (@uksdrf) November 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">गंगोत्री धाम में जूना अखाड़ा के सन्यासी अजय गिरी महाराज का फ़ोन हाथ से छूटकर नीचे गहरी खाई में गिरकर झाड़ियों में फंस गया जिससे सन्यासी महाराज परेशान हो रहे थे। SDRF जवानों द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए रोप की सहायता से नीचे उतरकर फ़ोन ढूंढ निकाला व सन्यासी बाबा को वापस लौटाया। pic.twitter.com/NKl5dP76hE
— SDRF Uttarakhand Police (@uksdrf) November 4, 2023गंगोत्री धाम में जूना अखाड़ा के सन्यासी अजय गिरी महाराज का फ़ोन हाथ से छूटकर नीचे गहरी खाई में गिरकर झाड़ियों में फंस गया जिससे सन्यासी महाराज परेशान हो रहे थे। SDRF जवानों द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए रोप की सहायता से नीचे उतरकर फ़ोन ढूंढ निकाला व सन्यासी बाबा को वापस लौटाया। pic.twitter.com/NKl5dP76hE
— SDRF Uttarakhand Police (@uksdrf) November 4, 2023
राजीव उनियाल ने बताया कि युवक की स्कूटी भी नहर के किनारे से पुलिस ने बरामद की है. जिसे पुलिस ने सुरक्षित चौकी में खड़ा कर दिया है. पुलिस द्वारा युवक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है. उधर एसएसपी श्वेता चौबे ने युवक की जान बचाने वाली पुलिस टीम की सराहना की है. वहीं लोगों ने भी पुलिस की काफी प्रशंसा की. चश्मदीदों की माने तो अगर पुलिस को आने में देर हो जाती तो युवक की मौत भी हो सकती थी.
SDRF जवानों ने साधु का फोन खाई से निकाला: गंगोत्री धाम में जूना अखाड़ा के संन्यासी अजय गिरी महाराज का फोन हाथ से छूटकर नीचे गहरी खाई में गिरकर झाड़ियों में फंस गया. जिससे संन्यासी महाराज परेशान हो रहे थे. एसडीआरएफ जवानों द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए रोप की सहायता से नीचे उतरकर फोन ढूंढ निकाला और संन्यासी बाबा को वापस लौटाया.