मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी नए साल के जश्न के लिए तैयार है. पर्यटकों से मसूरी करीब 70 प्रतिशत पैक हो चुकी है. अनुमान जताया जा रहा है कि रात तक मसूरी पूरी तरीके से पैक हो जाएगी. नए साल के जश्न को लेकर होटलों और रेस्टोरेंट की ओर से भी विशेष तैयारियां की गई है. इसके अलावा भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात भी किए हैं. वहीं, हुड़दंगियों से निपटने के लिए भी पुलिस तैयार है.
मसूरी के सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात हैं. बताया जा रहा है कि अगर मसूरी पूरी तरीके से पैक हो जाती है तो मसूरी देहरादून मार्ग पर कुठाल गेट के पास लोगों को रोक दिया जाएगा. उन्हीं लोगों को मसूरी आने दिया जाएगा, जिनकी पहले से ही होटलों की बुकिंग है. मसूरी सीओ नीरज सेमवाल ने बताया कि पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसको लेकर एसपी ट्रैफिक की ओर से विशेष प्लान तैयार कर लागू किया गया है.
उन्होंने कहा कि मसूरी का गांधी चौक सबसे व्यस्तम जगह है. जहां पर जाम लगने से मसूरी देहरादून मार्ग पर पेट्रोल पंप तक कई किलोमीटर का लंबा जाम लग जाता है. इसलिए भारी भीड़ होने पर गांधी चौक पर वन वे किया जाएगा. जिससे जाम न लगे. उन्होंने कहा कि मसूरी मॉल रोड को शाम 5 से रात 12 तक पूरी तरीके से जीरो जोन किया गया है. जिससे पर्यटक मॉल रोड पर नए साल का जश्न आराम से मना सके.
हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस तैयारः उन्होंने बताया कि हुड़दंगियों से निपटने के लिए लेकर पुलिस तैयार है. अगर कोई भी व्यक्ति बेवजह का हुड़दंग करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सभी से अपील की है कि नए साल का जश्न शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं.
पर्यटकों को भाया मसूरी का मौसम, बर्फबारी का दीदार न होने पर मायूसः वहीं, चेन्नई से आए पर्यटक आकांक्षा ने बताया कि मसूरी आकर वो बेहद खुश हैं. वो पहली बार मसूरी आईं हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि इस बार उन्हें मसूरी में बर्फबारी (snowfall in mussoorie) देखने को मिलेगी, लेकिन उनको मायूस होना पड़ा. इसके अलावा अपने पिता के साथ मसूरी आए आयांश ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यहां का मौसम बहुत सुहाना है. एक अन्य पर्यटक आरती ने मसूरी के मौसम की जमकर तारीफ की. उनका पूरा परिवार यहां आकर बहुत खुश है.