मसूरीः उत्तराखंड में बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई है. भूस्खलन से भारी मलबा सड़कों पर आ रहा है, जिससे मार्ग बाधित हो रहे हैं. बुधवार शाम करीब 4 बजे मसूरी कैंपटी राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए होटल जेडब्ल्यू मैरियट के पास भारी भूस्खलन होने से बंद हो गया. इससे मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. इस दौरान लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि, 4 घंटे बाद एनएच और जिला प्रशासन को हाईवे खोलने में सफलता हासिल हुई.
स्थानीय लोगों ने बताया कि पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा दरकने से कई बड़े बोल्डर्स और भारी मलबा मुख्य सड़क पर आग गया. इससे हाईवे पूर्ण रूप से बाधित हो गया. इस दौरान हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई. लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों ने बताया कि मार्ग पर हुए भूस्खलन की सूचना राष्ट्रीय राजमार्ग और स्थानीय प्रशासन को दी गई. इसके बाद नेशनल हाईवे के अधिकारी जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क पर आए मलबे को हटाकर यातायात को सुचारू करने कार्रवाई शुरू की.
ये भी पढ़ेंः कोटद्वार खोह नदी में डूबा युवक, यूपी से दोस्तों के साथ आया था घूमने
राष्ट्रीय राजमार्ग की सहायक अभियंता सरस्वती सजवाण ने बताया कि भूस्खलन की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय राजमार्ग की दो जेसीबी मौके पर भेज दी गई. करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को रात करीब 8 बजे खोल दिया गया है. उन्होंने कहा कि पहाड़ी से बड़े बोल्डर आने के कारण मार्ग को खोलने में थोड़ा समय लग गया.