विकासनगर: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मौसम की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. बारिश के कारण पहाड़ों पर लगातार भूस्खलन हो रहा है. गुरुवार को कालसी-चकराता मोटर मार्ग भी भूस्खलन की वजह से करीब तीन घंटे तक बंद रहा था, इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी.
जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 11 बजे जजरेड के पास पहाड़ी दरक गई थी. जिसकी सूचना लोक निर्माण विभाग को दी गई है. लोक निर्माण विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मशीनों के जरिए मलबा हटाया. तब जाकर कही तीन घंटे बाद मार्ग खुल पाया.
पढें- भूस्खलन के कारण मसूरी-देहरादून रोड फिर बंद
स्थानीय निवासी राजेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि जजरेड के पास पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. बरसात में तो लोगों को सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. रास्ते बंद होने की वजह से किसान समय से फसल मंडी तक नहीं पहुंचा पाते हैं.