विकासनगर: ग्राम पंचायत मटोगी में भू-माफियाओं ने ग्राम समाज की चारागाह की जमीन पर कब्जा कर लिया है, जिससे लेकर ग्रामीणों में रोष है. उत्तराखंड संवैधानिक संरक्षण मंच के संयोजक दौलत कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विकासनगर तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी का घेराव किया. साथ ही गुस्साए लोगों ने जमीन को खाली कराने को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
बता दें की ग्राम पंचायत मटोगी में ग्राम समाज की चारागाह की जमीन पर भू-माफिया ने कब्जा कर लिया है. इस जमीन को खाली कराने को लेकर ग्रामीणों ने 13 अगस्त को उपजिलाधिकारी विकासनगर को शिकायती पत्र दिया था. लेकिन तहसील प्रशासन ने इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया. जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने उत्तराखंड संविधानिक संरक्षण मंच के साथ मिलकर तहसील विकासनगर का घेराव किया.
पढ़ें- उत्तराखंड में फिर निकला CBI जिन्न, इन दिग्गजों का भी हुआ एजेंसी से सामना
इस मौके पर दौलत कुमार ने कहा कि पांच दिन के अंदर चारागाह की जमीन को अगर तहसील प्रशासन ने खाली नहीं कराया, तो पीड़ित परिवार और उनके पशुओं को लेकर तहसील मुख्यालय में पहुंचकर धरना देंगे. इस दौरान अगर कोई हानि होती है तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.