देहरादून: उत्तराखंड की धामी सरकार ने इन दिनों लैंड जिहाद के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. इस अभियान के तहत सरकारी जमीनों पर हो रखे अवैध धार्मिक निर्माणों को तोड़ा जा रहा है. इसी क्रम में प्रदेश में कई मजारों को तोड़ा जा चुका है. सरकार का दावा है कि ये मजारे सरकारी जमीनों पर बनी हुई थी. वहीं, उत्तराखंड सरकार की इस कार्रवाई पर यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा (बहुजन समाज पार्टी) सुप्रीमो मायावती ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लव जिहाद और जबरन धर्म परिवर्तन की आड़ में धार्मिक उन्माद फैलया जा रहा है.
-
13-06-2023-BSP PRESS NOTE-MAYAWATI JI PC pic.twitter.com/JdggT95YMW
— Mayawati (@Mayawati) June 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">13-06-2023-BSP PRESS NOTE-MAYAWATI JI PC pic.twitter.com/JdggT95YMW
— Mayawati (@Mayawati) June 13, 202313-06-2023-BSP PRESS NOTE-MAYAWATI JI PC pic.twitter.com/JdggT95YMW
— Mayawati (@Mayawati) June 13, 2023
मायावती ने कहा कि यूपी और उत्तराखंड में सालों से लोगों की आस्था को स्थलों यानी मजारों ये कहकर तोड़ा जा रहा है कि वो सरकारी जमीनों पर बने हुए है, लेकिन सरकार के इस फैसले से बसपा सहमत नहीं है. बसपा इसका विरोध करती है. मायावती का कहना है कि जब ये मजारे सरकारी जमीनों पर बन रही थी, तो तब उस समय की सरकारों ने इन्हें बनने से क्यों नहीं रोका था? सालों से बनी मजारों को अब अचानक तोड़ा जा रहा है, जो ठीक नहीं है.
पढ़ें- 18 जून को देहरादून में मुस्लिम समुदाय की महापंचायत, ये दो होंगे बड़े मुद्दे, SSP बोले- अगर माहौल खराब हुआ तो NSA के तहत कार्रवाई
मायावती ने कहा कि इस काम में राजनीति ज्यादा नजर आ रही है. अपने राजनीति स्वार्थ के लिए किसी की भावना को ठेस पहुंचाना सही नहीं है. पिछले कुछ समय से लव जिहाद और जबरन धार्म परिवर्तन की आड़ में देश में धार्मिक उन्माद फैलया जा रहा है, जो बिल्कुल भी सही नहीं है. देश की जनता को इससे सावधान रहना चाहिए.
पढ़ें- CM धामी ने उत्तरकाशी को दी करोड़ों की सौगात, बोले- लव-लैंड जिहाद को जो बढ़ाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा
मायावती ने कहा कि बसपा सभी धर्मों का सम्मान करती है. कांग्रेस और बीजेपी को हिंदू धर्मों के अलावा दूसरे धर्मों का भी सम्मान करना चाहिए. मायावती ने कहा कि बीते कुछ समय से हिंदुत्ववादी और हिंदू भक्त को लेकर कांग्रेस-बीजेपी में लड़ाई चल रही है.