मसूरी: उत्तराखंड में कोहरे और पाले ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. ठंड के कारण लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो से तीन दिन के भीतर ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में एक बार फिर बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है. वहीं, पहाड़ों की रानी मसूरी में अभी तक बर्फबारी के दीदार नहीं हुए हैं. हालांकि ठंड कड़ाके की है. कोहरे और पाले की वजह से कंपनी गार्डन स्थित कृत्रिम झील जम गई है.
वर्तमान में कई मैदान इलाकों में घने कोहरे की चादर छाई है. पहाड़ों पर पाला पड़ने से ठंड में इजाफा देखने को मिला है. इससे यहां के लोगों का हाल बेहाल है. मसूरी में शाम होते ही जबर्दस्त ठंड हो रही है. आलम ये है कि कंपनी गार्डन स्थित कृत्रिम झील जम गई है. आसपास के क्षेत्रों में भी कोहरे की चादर देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयागः मुख्यालय के नजदीक धधक रहे जंगल, चैन की बंसी बजा रहा वन महकमा
झील संचालक ने बताया कि जमे पाले को तोड़ना पड़ा है, तब जा कर झील में बोटिंग का संचालन किया जा रहा है. बोटिंग संचालक ने बताया कि ठंड के कारण सुबह के समय कृत्रिम झील जम रही है. इस दृश्य को देखने के लिए लोग गार्डन आ रहे हैं. उधर ठंड से स्थानीय लोगों की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. हालांकि सैलानी यहां की ठंड का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: आम बजटः सोने में कस्टम ड्यूटी घटने से सर्राफा कारोबारी खुश, अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ्तार
पर्यटकों की मानें तो मसूरी में इस मौसम में अक्सर आए दिन बर्फबारी देखने को मिल जाती थी. लेकिन इस बार बर्फबारी ना होने से वह खासे निराश हैं. उन्होंने कहा कि इन दिनों गुनगुनी धूप के साथ शाम को जबर्दस्त ठंड पड़ रही है, जिसका वह भरपूर मजा ले रहे हैं. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार 5 फरवरी से प्रदेश भर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. इसकी वजह से हल्की बारिश और उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फ बारी हो सकती है.