देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच अब दून मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में खून की कमी होने लगी है. जिसके कारण अस्पताल प्रबंधन की परेशानियों और बढ़ गई हैं. कोरोना वायरस के कारण लोग ब्लड डोनेट करने से भी डर रहे हैं. वहीं लॉकडाउन ने इसमें रही सही कसर भी पूरी कर दी है. जिसके कारण लोग अस्पतालों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.
बता दें दून मेडिकल कॉलेज में ही कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. यही नहीं इस वार्ड में अब तक कई कोरोना वायरस संक्रमित लोग उपचार के लिए आ चुके हैं. जिसके कारण ब्लड डोनेट करने वाले लोगों ने दून अस्पताल से दूरी बनाना ही बेहतर समझा है. जिसके कारण अस्पताल के ब्लड बैंक में खून की कमी होने लगी है.
पढ़ें- पढ़ें- लॉकडाउन' में मेयर अनीता शर्मा ने संभाला मोर्चा, असहाय लोगों के लिए बनी 'अन्नदाता'
जानकारी के अनुसार लंबे समय से लोग ब्लड बैंक में ब्लड दान करने नहीं पहुंच रहे हैं. जिससे अब यहां खून की कमी हो गई है. इस बढ़ती समस्या को देखते हुए सोशल मीडिया पर एक संदेश वायरल हो रहा है, जिसमें दानदाताओं से निवेदन करते हुए खून दान करने के लिए कहा जा रहा है.
पढ़ें- उत्तराखंड में 1809 लोगों को किया गया होम क्वॉरेंटाइन, CM बोले- बीमारी को शुरुआत में ही रोकना जरूरी
इस संदेश में लॉकडाउन के दौरान ऐसे डोनर को अस्पताल की तरफ से पास दिए जाने की बात भी कही जा रही है. उधर कुछ लोगों की मानें तो खून दान करने वाले लोगों को दून मेडिकल कॉलेज की बजाय आईएमए ब्लड बैंक या दूसरे ब्लड बैंक में खून दान करना चाहिए ताकि वह भी सुरक्षित रहें.