मसूरी: विंटर लाइन कार्निवल में कुमाऊं का लोकप्रिय छोलिया नृत्य और कृष्ण की रासलीला ने देश विदेश से आए पर्यटकों के मन को मोहा. मसूरी विंटर लाइन के तहत शहर भर में विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत विभिन्न राज्य व उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक के रंग बिखेरे. माल रोड स्थित शहीद स्थल पर कार्निवल में गढ़वाली संस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
स्थानीय क्लबों के कलाकारों ने लोक नृत्य प्रस्तुत किए, जिसमें कुमाऊं का लोकप्रिय छोलिया नृत्य प्रस्तुत किया गया. जिसमें नाटक डोली के साथ संगीतकारों ने मसकबीन, तुरही, ढोल दमो और रणसिंघा जैसे वाद्ययंत्रों के साथ कलाकारों ने जुगलबंदी दिखाई. जिसे देखकर सभी लोग मंत्र-मुग्ध हो गए.
पढ़ेंः फूड फेस्टिवल में पर्यटकों ने चखा पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद, विदेशी मेहमान भी हुए मुरीद
वहीं, ऋषिकेश से मसूरी पहुंचे हेरी पंवार की टीम ने कृष्ण रासलीला की मनमोहक प्रस्तुति दी. जिसने दर्शकों का मन मोह लिया. कलाकारों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए. जिसमें दीप नृत्य दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया. रासलीला मंचन के अंत में कलाकारों ने भगवान राधा-कृष्ण और सभी गोपियों पर आधारित गीतों पर नृत्य किया.
पढ़ेंः मसूरी कार्निवलः कलाकारों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति से बांधा समां, पर्यटकों ने जमकर उठाया लुत्फ
मसूरी विंटर लाइन कार्निवल के गढ़वाली कार्यक्रमों के आयोजक अनिल गोदियाल ने बताया कि कार्निवल के दौरान गढ़वाल और कुमाऊं के कई कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. जिसे देश-विदेश से पहुंचे पर्यटक काफी पसंद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कार्निवल से स्थानीय कलाकारों के साथ संस्कृति को भी बढ़ावा मिल रहा है. इससे स्थानीय युवाओं को भी रोजगार दिया जा रहा है.