ETV Bharat / state

मसूरी विंटर लाइन कार्निवल: कृष्ण रासलीला देख दर्शक कह उठे वाह! - मसूरी विंटर लाइन कार्निवल में कृष्ण रासलीला का आयोजन

मसूरी विंटर लाइन कार्निवल में कृष्ण रासलीला पर कलाकारों ने ऐसा नृत्य प्रस्तुत किया कि देखने वाले मंत्र-मुग्ध हो गए. इसके अलावा कुमाऊं का छोलिया नृत्य की प्रस्तुति भी धमाकेदार रही.

mussoorie
कृष्ण रासलीला
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 4:33 PM IST

Updated : Dec 27, 2019, 5:36 PM IST

मसूरी: विंटर लाइन कार्निवल में कुमाऊं का लोकप्रिय छोलिया नृत्य और कृष्ण की रासलीला ने देश विदेश से आए पर्यटकों के मन को मोहा. मसूरी विंटर लाइन के तहत शहर भर में विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत विभिन्न राज्य व उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक के रंग बिखेरे. माल रोड स्थित शहीद स्थल पर कार्निवल में गढ़वाली संस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

मसूरी विंटर लाइन कार्निवल

स्थानीय क्लबों के कलाकारों ने लोक नृत्य प्रस्तुत किए, जिसमें कुमाऊं का लोकप्रिय छोलिया नृत्य प्रस्तुत किया गया. जिसमें नाटक डोली के साथ संगीतकारों ने मसकबीन, तुरही, ढोल दमो और रणसिंघा जैसे वाद्ययंत्रों के साथ कलाकारों ने जुगलबंदी दिखाई. जिसे देखकर सभी लोग मंत्र-मुग्ध हो गए.

krishna
कृष्ण रासलीला
mussoorie winterline
कृष्ण रासलीला.

पढ़ेंः फूड फेस्टिवल में पर्यटकों ने चखा पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद, विदेशी मेहमान भी हुए मुरीद

वहीं, ऋषिकेश से मसूरी पहुंचे हेरी पंवार की टीम ने कृष्ण रासलीला की मनमोहक प्रस्तुति दी. जिसने दर्शकों का मन मोह लिया. कलाकारों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए. जिसमें दीप नृत्य दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया. रासलीला मंचन के अंत में कलाकारों ने भगवान राधा-कृष्ण और सभी गोपियों पर आधारित गीतों पर नृत्य किया.

mussoorie winterline
कृष्ण रासलीला ने मोहा दर्शकों का मन.
mussoorie winterline
मसूरी विंटर लाइन कार्निवल में कृष्ण रासलीला.

पढ़ेंः मसूरी कार्निवलः कलाकारों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति से बांधा समां, पर्यटकों ने जमकर उठाया लुत्फ

मसूरी विंटर लाइन कार्निवल के गढ़वाली कार्यक्रमों के आयोजक अनिल गोदियाल ने बताया कि कार्निवल के दौरान गढ़वाल और कुमाऊं के कई कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. जिसे देश-विदेश से पहुंचे पर्यटक काफी पसंद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कार्निवल से स्थानीय कलाकारों के साथ संस्कृति को भी बढ़ावा मिल रहा है. इससे स्थानीय युवाओं को भी रोजगार दिया जा रहा है.

मसूरी: विंटर लाइन कार्निवल में कुमाऊं का लोकप्रिय छोलिया नृत्य और कृष्ण की रासलीला ने देश विदेश से आए पर्यटकों के मन को मोहा. मसूरी विंटर लाइन के तहत शहर भर में विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत विभिन्न राज्य व उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक के रंग बिखेरे. माल रोड स्थित शहीद स्थल पर कार्निवल में गढ़वाली संस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

मसूरी विंटर लाइन कार्निवल

स्थानीय क्लबों के कलाकारों ने लोक नृत्य प्रस्तुत किए, जिसमें कुमाऊं का लोकप्रिय छोलिया नृत्य प्रस्तुत किया गया. जिसमें नाटक डोली के साथ संगीतकारों ने मसकबीन, तुरही, ढोल दमो और रणसिंघा जैसे वाद्ययंत्रों के साथ कलाकारों ने जुगलबंदी दिखाई. जिसे देखकर सभी लोग मंत्र-मुग्ध हो गए.

krishna
कृष्ण रासलीला
mussoorie winterline
कृष्ण रासलीला.

पढ़ेंः फूड फेस्टिवल में पर्यटकों ने चखा पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद, विदेशी मेहमान भी हुए मुरीद

वहीं, ऋषिकेश से मसूरी पहुंचे हेरी पंवार की टीम ने कृष्ण रासलीला की मनमोहक प्रस्तुति दी. जिसने दर्शकों का मन मोह लिया. कलाकारों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए. जिसमें दीप नृत्य दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया. रासलीला मंचन के अंत में कलाकारों ने भगवान राधा-कृष्ण और सभी गोपियों पर आधारित गीतों पर नृत्य किया.

mussoorie winterline
कृष्ण रासलीला ने मोहा दर्शकों का मन.
mussoorie winterline
मसूरी विंटर लाइन कार्निवल में कृष्ण रासलीला.

पढ़ेंः मसूरी कार्निवलः कलाकारों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति से बांधा समां, पर्यटकों ने जमकर उठाया लुत्फ

मसूरी विंटर लाइन कार्निवल के गढ़वाली कार्यक्रमों के आयोजक अनिल गोदियाल ने बताया कि कार्निवल के दौरान गढ़वाल और कुमाऊं के कई कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. जिसे देश-विदेश से पहुंचे पर्यटक काफी पसंद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कार्निवल से स्थानीय कलाकारों के साथ संस्कृति को भी बढ़ावा मिल रहा है. इससे स्थानीय युवाओं को भी रोजगार दिया जा रहा है.

Intro:summary

मसूरी विंटर लाइन कार्निवल में कुमाऊं का लोकप्रिय छोलिया नृत्य और कृष्ण की रासलीला ने देश विदेश सेआये पर्यटकों के मन को मोह लिया मसूरी विंटर लाइन के तहत शहर भर में विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत विभिन्न राज्य व उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक के रंग बिखेरे माल रोड स्थित शहीद स्थल पर कार्निवल में गढ़वाली संस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया


Body:जिसमें स्थानीय क्लबों के कलाकारों ने लोक नृत्य प्रस्तुत किए जिसमें कुमाऊं का लोकप्रिय छोलिया नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसमें नाटक डोली के साथ संगीतकारों जो मसक बीन तुरही ढोल दमो और रणसिंघा जैसे लोग वर्क बजाते हुए संगीत और नृत्य की जुगलबंदी वाली पुरानी विधा प्रस्तुत की जिसने सभी मौजूद श्रोताओं के मन में हो लिया वही ऋषिकेश से आए हेरी पवार की टीम ने कृष्ण राम लीला की मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया कलाकारों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए जिसमें दीप नृत्य दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया लीला मंचन के अंत में भगवान राधा कृष्ण पर सभी गोपियां और बाल शाखा पर आधारित गीतों पर नृत्य ने सभी के मन मोह लिया गांधी चौक पर माइक्रो फैशन्वाइब्स ने अपनी प्रस्तुति दी वहीं माल रोड पर स्थान स्थान पर म्यूजिक सिस्टम लगाए गए जहां पर पर्यटकों ने गीत गाकर जमकर आनंद लिया


Conclusion:मसूरी कार्निवाल के गढ़वाली कार्यक्रम के आयोजक अनिल गोदियाल ने कहा कि कार्निवाल के दौरान गढ़वाल और कुमाऊं की कई कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं जिसे देश-विदेश से पर्यटक काफी पसंद कर रहे हैं उन्होंने कहा कि कार्निवल से स्थानीय कलाकारों के साथ संस्कृति को भी बढ़ावा मिल रहा है वह स्थानीय युवाओं को भी रोजगार दिया जा रहा है ऋषिकेश से आए कलाकार हरी पंवार ने बताया कि उनकी टीम के द्वारा कृष्ण की रासलीला का प्रदर्शन किया गया जिसे सभी मौजूद दर्शकों ने काफी पसंद किया उन्होंने कहा कि मसूरी में आकर प्रस्तुति देकर वह काफी खुश हैं और चाहते हैं कि इस तरीके के कार्यक्रम मसूरी में लगातार होते रहे
Last Updated : Dec 27, 2019, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.