ऋषिकेश: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने धामी सरकार से तुरन्त चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग की है. किशोर उपाध्याय ने कहा कि अगर चारधाम यात्रा शुरू नहीं की गयी, तो वे आने वाली एकादशी को स्वयं बदरीनाथ जाकर भगवान बदरी विशाल के चरणों में यात्रा शुरू करने के लिए प्रार्थना करेंगे.
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस किशोर उपाध्याय का कहना है कि चारधाम यात्रा से अपना परिवार चलाने वाले विभिन्न संगठनों ने उनसे मुलाकात की और अपनी कठिनाईयों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि जब स्कूल खुल गए हैं, पर्यटक स्थल खुल गये हैं. बस ठसाठस भरकर चल रही हैं, तो चार धाम यात्रा से सरकार क्यों परहेज़ कर रही है?
पढ़ें- देवस्थानम बोर्ड और भू-कानून मुद्दा सुलझाने में जुटे CM धामी, जानें किस रणनीति पर चल रही सरकार
उपाध्याय ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर चार धामयात्रा न होने से लोगों पर पड़ रहे गम्भीर प्रतिकूल आर्थिक प्रभावों के संबंध में सुझाव दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों के ऋण माफ किये जाएं, टैक्स माफ किये जाएं और बिजली-पानी के बिल भी माफ किये जाएं.