ETV Bharat / state

चार राज्यों में दबिश देने के बाद अहमदाबाद में मिला आरोपी, नाबालिग भी बरामद - अपहरणकर्ता गिरफ्तार

देहरादून से 13 वर्षीय नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने वाला आरोपी अहमदाबाद से पुलिस के हत्थे चढ़ा है. आरोपी का नाम पवन सिंह है. वो हरदोई का रहने वाला है .

dehradun news
आरोपी
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 10:04 PM IST

देहरादूनः पुलिस ने नाबालिग के अपहरणकर्ता को 4 राज्यों में खोजबीन के बाद आखिरकार अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. जिसे पुलिस ने अहमदाबाद न्यायालय में पेश कर तीन दिन के ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लेकर लाई है. वहीं, अपहरणकर्ता से पूछताछ के बाद पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमे में बढ़ोत्तरी की गई है. साथ ही आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

गौर हो कि बीते 11 जनवरी को 13 वर्षीय नाबालिग को एक आरोपी बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया था. जिसकी शिकायत परिजनों ने थाना बसंत विहार में दी थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया. जिसके बाद पुलिस नाबालिग और आरोपी की तलाश में जुट गई थी.

ये भी पढ़ेंः देहरादून: रिश्वतखोर सेल्स टैक्स अधिकारी सहित दो लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

वहीं, पुलिस को नाबालिग की तलाश के दौरान आरोपी के शहीद नगर दिल्ली में फैक्ट्री में काम करने की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने दिल्ली में दबिश दी तो वहां से पता चला कि आरोपी दिल्ली से हरदोई चला गया है. उधर, सूचना पर पुलिस ने हरदोई जाकर दबिश दी. जहां पर पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी हरदोई से भी फरार हो गया था.

हरदोई पहुंचने पर पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी का भाई आरोपी और नाबालिग को अन्य कहीं भेज कर खुद कोलकाता पश्चिम बंगाल में छिपा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के भाई पप्पू को कोलकाता से गिरफ्तार कर देहरादून लाई. उधर, पूछताछ के दौरान आरोपी के भाई ने बताया कि आरोपी अपने रिश्तेदारों के साथ अहमदाबाद गुजरात में रह रहा है.

ये भी पढ़ेंः डीआरडीए लेखापाल को मिली काम करने की सजा, उत्तराखंड जनरल ओबीसी एसोसिएशन की टीम ने पोती कालिख

जिसके बाद देहरादून पुलिस ने अहमदाबाद में स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया. साथ ही उसके चंगुल से नाबालिग को सकुशल बरामद किया. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम पवन सिंह है. वो हरदोई का रहने वाला है.

देहरादूनः पुलिस ने नाबालिग के अपहरणकर्ता को 4 राज्यों में खोजबीन के बाद आखिरकार अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. जिसे पुलिस ने अहमदाबाद न्यायालय में पेश कर तीन दिन के ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लेकर लाई है. वहीं, अपहरणकर्ता से पूछताछ के बाद पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमे में बढ़ोत्तरी की गई है. साथ ही आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

गौर हो कि बीते 11 जनवरी को 13 वर्षीय नाबालिग को एक आरोपी बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया था. जिसकी शिकायत परिजनों ने थाना बसंत विहार में दी थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया. जिसके बाद पुलिस नाबालिग और आरोपी की तलाश में जुट गई थी.

ये भी पढ़ेंः देहरादून: रिश्वतखोर सेल्स टैक्स अधिकारी सहित दो लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

वहीं, पुलिस को नाबालिग की तलाश के दौरान आरोपी के शहीद नगर दिल्ली में फैक्ट्री में काम करने की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने दिल्ली में दबिश दी तो वहां से पता चला कि आरोपी दिल्ली से हरदोई चला गया है. उधर, सूचना पर पुलिस ने हरदोई जाकर दबिश दी. जहां पर पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी हरदोई से भी फरार हो गया था.

हरदोई पहुंचने पर पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी का भाई आरोपी और नाबालिग को अन्य कहीं भेज कर खुद कोलकाता पश्चिम बंगाल में छिपा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के भाई पप्पू को कोलकाता से गिरफ्तार कर देहरादून लाई. उधर, पूछताछ के दौरान आरोपी के भाई ने बताया कि आरोपी अपने रिश्तेदारों के साथ अहमदाबाद गुजरात में रह रहा है.

ये भी पढ़ेंः डीआरडीए लेखापाल को मिली काम करने की सजा, उत्तराखंड जनरल ओबीसी एसोसिएशन की टीम ने पोती कालिख

जिसके बाद देहरादून पुलिस ने अहमदाबाद में स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया. साथ ही उसके चंगुल से नाबालिग को सकुशल बरामद किया. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम पवन सिंह है. वो हरदोई का रहने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.