देहरादून: देश में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. इसी बीच केंद्रीय एचआरडी मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी मशहूर कथक नृत्यांगना आरुषि निशंक ने ईटीवी भारत से बातचीत की. जिसके माध्यम से आम जनमानस के लिए विशेष संदेश साझा किया.
ईटीवी भारत से साझा करते हुए अपने संदेश में आरुषि निशंक ने आम जनता से लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में रहने की अपील की है. उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ जारी इस जंग में सभी लोगों को लॉकडाउन का पालन कर देश हित में सहयोग करने को कहा है.
ये भी पढ़ें: CORONA: लॉकडाउन तोड़ दूसरे राज्यों से 7 लोग पहुंचे बागेश्वर, प्रशासन ने किया क्वारंटाइन
आरुषि ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ पूरा देश जंग लड़ रहा है. इस जंग में जीत हासिल करने के लिए किसी अस्त्र-शस्त्र की जरूरत नहीं है. बल्कि इस जंग में पूरी एकता के साथ अपने घरों में रहकर विजय पाई जा सकती है.
ये भी पढ़ें: उज्जवला योजना के उपभोक्ताओं को तीन महीने तक मुफ्त मिलेगी गैस, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही मिलेगा लाभ
आरुषि बताती हैं कि लॉकडाउन के दौरान प्रदूषण की कमी से प्रकृति का शुद्धिकरण हो रहा है. इसके साथ ही आम जनमानस के लिए एक ऐसा समय है जो अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिला.