ऋषिकेश: परमार्थ निकेतन में रविवार को बड़े राजनेताओं का पूरे दिन जमावड़ा लगा रहा. जिसमें कर्नाटक के कैबिनेट मंत्री के. एस. ईश्वरप्पा अपने परिवार के साथ परमार्थ निकेतन पहुंचे. जहां मंत्री का भव्य स्वागत हुआ. यहां उन्होंने परिवार के साथ मां गंगा की विशेष पूजा के साथ गंगा आरती भी की.
बता दें कि कैबिनेट मंत्री के. एस. ईश्वरप्पा परिवार के साथ ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन पहुंचे. जहां उन्होंने मां गंगा की पूजा-अर्चना के साथ आरती में भी शामिल हुए. वहां उन्होंने परिवार के साथ राम झूला और लक्ष्मण झूला से खूबसूरत वादियों का भी आनंद लिया. वहीं क्षेत्र के कई मंदिरों में दर्शन भी किए.
ये भी पढ़े: सचिवालय में एक साल में दो बार लगी आग, सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों ने सीखे फायर सेफ्टी के गुर
वहीं उनको पर्यावरण का प्रतीक रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया गया. परमार्थ गंगा तट से ईश्वरप्पा ने प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया. ईश्वरप्पा ने कहा कि मां गंगा में अपार जल है. गंगा के पावन तट पर अपार शान्ति भी है. इस दिव्य शान्ति का उन्हें आज अनुभव हुआ है.