ETV Bharat / state

कामना हत्याकांड का चौंकाने वाला सच, पति ने फिल्मी अंदाज में रची साजिश और करवा दी दो हत्या - उत्तराखंड न्यूज

नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में बुटीक संचालिका कामना रोहिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके पति के ही दोस्त गौरव और उसके भाई को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों हत्याएं कामना के पति अशोक ने दो लाख रुपये की सुपारी देकर कराई थी.

kamna murder case
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 8:41 PM IST

Updated : Sep 4, 2019, 9:52 PM IST

देहरादून: पुलिस ने थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में बुटीक संचालिका कामना रोहिला की हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक कामना की हत्या पति अशोक रोहिल्ला ने अवैध संबंध और प्रॉपर्टी के चलते अपने दोस्तों को सुपारी देकर कराई थी. वहीं, मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि, मास्टमाइंड अशोक रोहिल्ला गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती है.

कामना हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा.

बता दें कि, कामना नेहरू कॉलोनी के माता मंदिर रोड पर बुटीक चलाती थी, जबकि उसका पति अशोक उर्फ कपिल ट्रांसपोर्ट कारोबारी है. बीते 29 अगस्त की रात को कामना रोहिल्ला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि पति अशोक उर्फ कपिल रोहिल्ला के पेट में गोली लगी थी, जिसमें वो घायल हो गया था. इतना ही नहीं अशोक ने मामले में अपने रिश्तेदार रिंकू को आरोपी बनाया था. जिसके बाद से ही पुलिस रिंकू की तलाश में जुट गई थी.

ये भी पढे़ंः रुद्रपुरः बहला फुसलाकर मासूम से कुकर्म का प्रयास, दोनों आरोपी भी नाबालिग

मामले की जांच करने पर खुलासा हुआ कि आरोपियों ने रिंकू उर्फ अजय वर्मा की बीते साल नवंबर में हत्या कर शव को राजस्थान के जंगल में फेंक दिया था. इसी कड़ी में पुलिस ने हत्या के आरोपी रिंकू के कत्ल में शामिल अशोक के दोस्त दीपक और कामना की हत्या करने वाले दीपक के भाई गौरव को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों हत्याएं अशोक ने दो लाख रुपये की सुपारी देकर कराई थी.

जानिए क्या थी कामना की हत्या की वजह

पुलिस पूछताछ में दीपक ने बताया कि अशोक उसका बचपन का दोस्त था. 2009 में अशोक चकराता रोड स्थित एक पीसीओ और डीजे में एक युवती के साथ काम करता था, जिसके साथ उसके घनिष्ठ संबंध थे. कामना और अशोक की पहचान डीजे में काम करने वाली युवती ने कराई थी. धीरे-धीरे कामना और अशोक के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. कुछ समय बाद अशोक ने कामना से कोर्ट मैरिज की और वर्ष 2014 में दोनों ने परिवार की सहमति से विवाह कर लिया.

लेकिन अशोक कामना के चरित्र पर शक करता था, जिस कारण दोनों में मनमुटाव व विवाद होता रहता था. अशोक और कामना ने कारोबार के लिये कई बैंकों से लोन के साथ ही बाजार से लगभग 60 से 70 लाख रुपये उधार लिया था. इस बीच कामना की आयुष नाम के एक व्यक्ति, जो फाइनेंसर का काम करता था, से जान पहचान हो गयी. आयुष के साथ नजदीकियां बढ़ने से उसका अक्सर कामना के घर आना जाना लगा रहता था.

पढ़ें- VIDEO: लोगों से डरकर बिजली के पोल के ऊपर चढ़ा अजगर, घंटों परेशान हुए वनकर्मी

पुलिस ने बताया कि अशोक को जब मामले की जानकारी हुई तो उसने पत्नी को मारने का प्लान बनाया. अशोक का मानना था कि कामना को रास्ते से हटाने से एक तो उससे छुटकारा मिल जायेगा और बैंक व बाजार से लिया गया पैसा भी उसे मिल जायेगा.

रिंकू को बनाया ढाल

इसके लिये अशोक ने दीपक शर्मा को अपने बुआ के देवर के बेटे रिंकु के संबंध में बताया और योजना बनाई कि रिंकू को परिजनों ने घर से बेदखल कर दिया है. वह थाना डालनवाला में हत्या के अभियोग में जेल जा चुका है. यदि पहले उसकी हत्या कर दें, उसके बाद कामना की हत्या का इल्जाम रिंकू पर लगा दिया जाएगा.

2 लाख में तय हुआ था सौदा

वारदात को अंजाम देने के लिए दीपक से 2 लाख रुपए में सौदा तय हुआ. जिसमें 1 लाख रुपये उन्हें रिंकू की हत्या करने और शेष 1 लाख कामना की हत्या करने के बाद देने की बात हुई. योजना के तहत 3 नवम्बर 2018 को अशोक के जन्मदिन पर दीपक, गौरव व उसका दोस्त परवेज देहरादून पहुंचे. अशोक ने अपने जन्मदिन के बहाने रिंकू को अपने दोस्त के सहस्त्रधारा स्थित घर पर बुलाया और राजस्थान में नौकरी दिलाने की बात कहकर दीपक, गौरव व परवेज के साथ राजस्थान भेज दिया. जहां रिंकू की हत्या कर दी गई.

पढ़ें- रुड़की: युवती ने 2 बच्चों के पिता पर लगाया यौन शोषण का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

वहीं योजना के तहत गौरव ने अपने साथी से अशोक को घटना में प्रयोग पिस्टल दिलवायी और 28 अगस्त 2019 की रात को कामना की हत्या करने का प्लान बनाया, लेकिन उसी दिन उसके घर पर कामना के परिचित लोगों के आने के कारण हत्या नहीं कर पाये और अगले दिन 29 की रात के समय जब कामना अपने बेड पर लेटी हुई थी तो कपिल के कहने पर गौरव ने कामना के सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस को गुमराह करने के लिए अशोक के कहने पर उसके पेट में बांयी साइड से गोली मार दी.

देहरादून: पुलिस ने थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में बुटीक संचालिका कामना रोहिला की हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक कामना की हत्या पति अशोक रोहिल्ला ने अवैध संबंध और प्रॉपर्टी के चलते अपने दोस्तों को सुपारी देकर कराई थी. वहीं, मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि, मास्टमाइंड अशोक रोहिल्ला गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती है.

कामना हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा.

बता दें कि, कामना नेहरू कॉलोनी के माता मंदिर रोड पर बुटीक चलाती थी, जबकि उसका पति अशोक उर्फ कपिल ट्रांसपोर्ट कारोबारी है. बीते 29 अगस्त की रात को कामना रोहिल्ला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि पति अशोक उर्फ कपिल रोहिल्ला के पेट में गोली लगी थी, जिसमें वो घायल हो गया था. इतना ही नहीं अशोक ने मामले में अपने रिश्तेदार रिंकू को आरोपी बनाया था. जिसके बाद से ही पुलिस रिंकू की तलाश में जुट गई थी.

ये भी पढे़ंः रुद्रपुरः बहला फुसलाकर मासूम से कुकर्म का प्रयास, दोनों आरोपी भी नाबालिग

मामले की जांच करने पर खुलासा हुआ कि आरोपियों ने रिंकू उर्फ अजय वर्मा की बीते साल नवंबर में हत्या कर शव को राजस्थान के जंगल में फेंक दिया था. इसी कड़ी में पुलिस ने हत्या के आरोपी रिंकू के कत्ल में शामिल अशोक के दोस्त दीपक और कामना की हत्या करने वाले दीपक के भाई गौरव को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों हत्याएं अशोक ने दो लाख रुपये की सुपारी देकर कराई थी.

जानिए क्या थी कामना की हत्या की वजह

पुलिस पूछताछ में दीपक ने बताया कि अशोक उसका बचपन का दोस्त था. 2009 में अशोक चकराता रोड स्थित एक पीसीओ और डीजे में एक युवती के साथ काम करता था, जिसके साथ उसके घनिष्ठ संबंध थे. कामना और अशोक की पहचान डीजे में काम करने वाली युवती ने कराई थी. धीरे-धीरे कामना और अशोक के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. कुछ समय बाद अशोक ने कामना से कोर्ट मैरिज की और वर्ष 2014 में दोनों ने परिवार की सहमति से विवाह कर लिया.

लेकिन अशोक कामना के चरित्र पर शक करता था, जिस कारण दोनों में मनमुटाव व विवाद होता रहता था. अशोक और कामना ने कारोबार के लिये कई बैंकों से लोन के साथ ही बाजार से लगभग 60 से 70 लाख रुपये उधार लिया था. इस बीच कामना की आयुष नाम के एक व्यक्ति, जो फाइनेंसर का काम करता था, से जान पहचान हो गयी. आयुष के साथ नजदीकियां बढ़ने से उसका अक्सर कामना के घर आना जाना लगा रहता था.

पढ़ें- VIDEO: लोगों से डरकर बिजली के पोल के ऊपर चढ़ा अजगर, घंटों परेशान हुए वनकर्मी

पुलिस ने बताया कि अशोक को जब मामले की जानकारी हुई तो उसने पत्नी को मारने का प्लान बनाया. अशोक का मानना था कि कामना को रास्ते से हटाने से एक तो उससे छुटकारा मिल जायेगा और बैंक व बाजार से लिया गया पैसा भी उसे मिल जायेगा.

रिंकू को बनाया ढाल

इसके लिये अशोक ने दीपक शर्मा को अपने बुआ के देवर के बेटे रिंकु के संबंध में बताया और योजना बनाई कि रिंकू को परिजनों ने घर से बेदखल कर दिया है. वह थाना डालनवाला में हत्या के अभियोग में जेल जा चुका है. यदि पहले उसकी हत्या कर दें, उसके बाद कामना की हत्या का इल्जाम रिंकू पर लगा दिया जाएगा.

2 लाख में तय हुआ था सौदा

वारदात को अंजाम देने के लिए दीपक से 2 लाख रुपए में सौदा तय हुआ. जिसमें 1 लाख रुपये उन्हें रिंकू की हत्या करने और शेष 1 लाख कामना की हत्या करने के बाद देने की बात हुई. योजना के तहत 3 नवम्बर 2018 को अशोक के जन्मदिन पर दीपक, गौरव व उसका दोस्त परवेज देहरादून पहुंचे. अशोक ने अपने जन्मदिन के बहाने रिंकू को अपने दोस्त के सहस्त्रधारा स्थित घर पर बुलाया और राजस्थान में नौकरी दिलाने की बात कहकर दीपक, गौरव व परवेज के साथ राजस्थान भेज दिया. जहां रिंकू की हत्या कर दी गई.

पढ़ें- रुड़की: युवती ने 2 बच्चों के पिता पर लगाया यौन शोषण का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

वहीं योजना के तहत गौरव ने अपने साथी से अशोक को घटना में प्रयोग पिस्टल दिलवायी और 28 अगस्त 2019 की रात को कामना की हत्या करने का प्लान बनाया, लेकिन उसी दिन उसके घर पर कामना के परिचित लोगों के आने के कारण हत्या नहीं कर पाये और अगले दिन 29 की रात के समय जब कामना अपने बेड पर लेटी हुई थी तो कपिल के कहने पर गौरव ने कामना के सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस को गुमराह करने के लिए अशोक के कहने पर उसके पेट में बांयी साइड से गोली मार दी.

Intro:थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत बुटीक संचालिका कामना रोहिल्ला की हत्या का खुलासा आज एसएसपी ने प्रेसवार्ता के दौरान किया,कामना हत्याकांड की गुथी जब एसएसपी ने खोली तो सभी हैरान रह गए!जी हा कामना की हत्या पति अशोक रोहिल्ला ने अवैध संबंध और प्रॉपर्टी के चलते अपने दोस्तों को सुपारी देकर कराई गई थी और हत्या करने के बाद पुलिस वालो के सामने कहानी बना दी लेकिन अशोक की कहानी ज़यादा लम्बी नहीं चल पाई!साथ ही अशोक द्वारा दिए गए ब्यान के अनुसार रिश्तेदार रिंकू ने कामना की हत्या की थी लेकिन अशोक के दोस्तों द्वारा रिंकू को 2018 में राजस्थान में ले जाकर हत्या कर दी थी!पुलिस ने इस पुरे मामले में दो आरोपी को ग्रिफ्तार किया वही दो आरोपी में एक आरोपी फरार चल रहा है और दूसरा आरोपी अशोक रोहिल्ला जान बुझ कर मारी गई गोली लगने से अस्पताल में भर्ती है!

Body:वही पुलिस पूछताछ में दीपक शर्मा द्वारा बताया गया कि अशोक उसका बचपन का दोस्त था। इन दोनो ने सरधना में साथ में पढाई की थी। 2009 में अशोक चकराता रोड स्थित एक पीसीओ और डीजे में एक युवती के साथ कार्य करता था, जिसके साथ उसके घनिष्ठ सम्बन्ध थे!कामना व अशोक की पहचान रजनी के माध्यम से हुई।धीरे-धीरे उन दोनो के मध्य नजदीकियां बढने लगी, जिस कारण अशोक व कामना साथ रहने लगे।लेकिन कुछ समय बाद अशोक, कामना से शादी करने मे आनाकानी करने लगा,और कामना की जिद के कारण अशोक ने पहले उसके साथ कोर्ट मैरिज की और उसके बाद वर्ष 2014 में दोनो परिवारों की सहमति से विवाह कर लिया।विवाह के बाद कामना द्वारा माता मन्दिर रोड पर घर लेकर अपना बुटिक शुरू किया गया साथ ही अशोक भी अपने परिजनों को छोडकर उसके साथ रहने लगा।अशोक बेहद लालची के साथ कामना के चरित्र को लेकर उस पर शक करता था। जिस कारण दोनो के मध्य अक्सर मनमुटाव व विवाद रहता था।अशोक व कामना ने अपने कारोबार के लिये कई बैंको से लोन तथा मार्केट में कई लोगो से लगभग 60 से 70 लाख रूपये उधार लिया था।आपसी मनमुटाव के कारण अशोक पर उधार का बोझ बढता गया तथा वह आर्थिक रूप से परेशान रहने लगा। इस बीच कामना की आयुष नाम के एक व्यक्ति, जो फाइनेंसर का काम करता था, के साथ जान पहचान हो गयी।आयुष के साथ नजदीकियां बढने से उसका अक्सर कामना के घर आना जाना हो गया और उन दोनो के बीच फोन के माध्यम से भी काफी बातचीत होने लगी।और उनके बीच विवाद और गहरा हो गया। इस सम्बन्ध में अशोक द्वारा अपने बचपन के दोस्त दीपक शर्मा को 2018 में कामना व आयुष के रिश्ते की जानकारी देते हुए बताया कि वह कामना के चरित्र को लेकर काफी परेशान है तथा आर्थिक रूप से भी काफी कर्जे में डूब चुका है। जिस कारण उसने दीपक शर्मा के साथ मिलकर कामना को रास्ते से हटाने का फैसला किया।अशोक का मानना था कि कामना को रास्ते से हटाने से उसे उससे छुटकारा मिल जायेगा और कामना के नाम पर बैंक व बाजार से लिया गया पैसा भी उसे मिल जायेगा। इसके लिये अशोक ने दीपक शर्मा को अपने बुआ के देवर के बेटे रिंकु के सम्बन्ध में बताया और योजना बनाई कि रिंकू को परिजनों द्वारा बेदखल किया गया है।वह पूर्व में भी थाना डालनवाला में पंजीकृत हत्या के अभियोग में जेल जा चुका है।यदि हम पहले उसकी हत्या कर दें तथा उसके बाद कामना की हत्या कर इल्जाम रिंकू पर लगा दोनो की हत्या के लिये फिरौती की रकम 02 लाख रुपए तय हुई, जिसमें से 1 लाख रूपये उन्हें रिंकू की हत्या करने पर तथा शेष 1 लाख रूपये कामना की हत्या करने के बाद मिलना तय हुआ।योजना के तहत 3 नवम्बर 2018 को अशोक के जन्मदिन पर दीपक, गौरव व उसका दोस्त परवेज देहरादून पहुंचे!अशोक ने अपने जन्मदिन के बहाने रिंकु को अपने दोस्त के सहस्त्रधारा स्थित घर पर बुलाया और रिंकू को राजस्थान में नौकरी दिलाने की बात कहकर दीपक, गौरव व परवेज के साथ राजस्थान भेज दिया!राजस्थान पहुंचने पर परवेज द्वारा रिंकू को शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और उसके बाद गला घोटकर उसकी हत्या कर दी!और रिंकू की हत्या करने के बाद अशोक ने गौरव व परवेज के माध्यम से कई बार कामना को रास्ते से हटाने का प्रयास किया लेकिन परवेज द्वारा हत्या से इन्कार करने पर वह इसमें कामयाब नहीं हो सका।परवेज को डर था कि देहरादून में कामना की हत्या करना सुरक्षित नहीं है,और परवेज द्वारा इन्कार करने के बाद गौरव ने अशोक से सम्पर्क किया तथा बताया कि नवम्बर में उसका विवाह होना है,जिसके लिये उसे पैसों की आवश्यकता है और वह अकेले ही कामना की हत्या कर सकता है। योजना के तहत गौरव ने अपने साथी से अशोक को घटना में प्रयोग पिस्टल दिलवायी और 28 अगस्त की रात को कामना की हत्या करने का प्लान था, लेकिन उसी दिन उसके घर पर कामना के परिचित लोगों के आने के कारण उस दिन हत्या नहीं कर पाये और अगले दिन 29 की रात के समय जब कामना अपने बैड पर लेटी हुई थी तो कपिल के कहने पर गौरव के द्वारा कामना के सिर पर गोली मारकर कामना की हत्या करने के बाद अशोक के कहने पर उसके पेट में बांयी साइड से गोली मार दी,अशोक द्वारा दी गयी डीवीआर व पिस्टल को लेकर जाने लगा पर अशोक द्वारा उसे पुलिस चैंकिग मे पिस्टल पकडे जाने के डर से पिस्टल को अपने पास ही रख लिया,घटना स्थल के डीवीआर के साथ गौरव को अपनी टाटा विस्टा कार के साथ मेरठ रवाना किया गया।

Conclusion:एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया की 29 अगस्त की रात नेहरू कालोनी को सूचना मिली कि माता मन्दिर रोड पर एक महिला व उसके पति को कुछ व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर गोली मार दी है।मौके पर एक महिला कामना रोहिल्ला मृत अवस्था में पडी थी और पति अशोक रोहिल्ला घायल अवस्था में पडा था, जिसके पेट में गोली मारी गयी थी। घायल पति को तत्काल उसके परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया था।घटना के सम्बन्ध में जानकारी करने पर घायल अशोक रोहिल्ला द्वारा बताया गया कि रिंकू जो कि उसकी बुआ के देवर का लडका था, के द्वारा अपने दो अन्य साथियों, जो कि हैलमेट पहने हुए थे,घर में घुसक घटना को अंजाम दिया गया और जाते समय रिंकू व उसके साथी घर से सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ ले गये।अशोक रोहिल्ला के बयानों के आधार पर पुलिस द्वारा अपनी जांच को आगे बढाते हुए आस-पास के सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को कब्जे में लेकर चैक किया गया तो सीसीटीवी फुटेज में ऐसे कोई भी बाइक सवार व्यक्ति आते व जाते हुए नहीं दिखाई दिये।अशोक रोहिल्ला के बयान संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस द्वारा मैनुवली कार्य करते हुए अशोक व उसके करीबियों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी। जानकारी करने पर पता चला कि अशोक सरधना, मेरठ का रहने वाला है तथा उसके एक करीबी दोस्त दीपक शर्मा देहरादून में उसके घर पर अकसर आना जाना था।पुलिस दीपक की तलश में दीपक के घर सरधना गई लेकिन दीपक अपने घर पर मौजूद नहीं मिला तथा उसका मोबाइल फोन भी बंद होना पाया गया। दीपक की गतिविधी को लेकर पुलिस को शक हुआ!पुलिस द्वारा जानकारी जुटाने के बाद दीपक का छोटा भाई गौरव शर्मा घटना के दिन मेरठ से देहरादून आया था तथा घटना के अगले दिन वापस मेरठ चला गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा गौरव की तलाश के लिए उसके घर पर दबिश दी गयी तो वह भी अपने घर से गायब मिला तथा घटना के बाद से उसका फोन भी लगातार बंद होना पाया गया। जिस पर पुलिस टीम का शक और भी गहरा हो गया। दीपक व गौरव की तलाश के लिए पुलिस टीम द्वारा सम्भावित स्थलों पर दबिश दी गयी। मुखबिर की सूचना पर दोनो व्यक्तियों को दोराला सरधना रोड, मेरठ से अशोक रोहिल्ला की टाटा विस्टा कार के साथ गिरफ्तार किया गया।और पुलिस पूछताछ में गौरव द्वारा अशोक रोहिल्ला से फिरौती लेकर मृतका कामना रोहिल्ला की हत्या करना स्वीकार किया गया। साथ ही आरोपी गौरव द्वारा अशोक रोहिल्ला के कहने पर अपने एक अन्य साथी परवेज निवासी सरधना मेरठ के साथ नवम्बर 2018 में राजस्थान ले जाकर रिंकू की हत्या करना भी स्वीकार किया गया।

बाइट-अरुण मोहन जोशी (एसएसपी )
Last Updated : Sep 4, 2019, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.