विकासनगर: पहाड़ों पर लगातार तीन दिनों से बारिश का दौर जारी है. जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण कालसी चकराता मोटर मार्ग में पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने से मार्ग बाधित हो गया है. जिस कारण से वाहनों का आवाजाही ठप है. हालांकि, लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी मशीनें लगाकर मार्ग खोलने के प्रयास जारी है.
बता दें कि, देर रात पहाड़ी से मलबा और बोल्डर आने से कालसी चकराता मोटर मार्ग बंद हो गया है. जिससे देर रात से ही वाहनों की आवाजाही ठप है. कई वाहनों में सेब व टमाटर से लदे हुए हैं, जो देर रात से वहीं खड़े हैं. इस दौरान वाहन स्वामियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में किसान भी समय से अपनी नकदी फसलों को मंडियों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं. हालांकि, लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर मार्ग खोलने के प्रयास किए जा रहा है. जबकि, मोटर मार्ग के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं.
पढ़ें: मूसलाधार बारिश से कैंपटी फॉल का बढ़ा जलस्तर, तीन घंटे से मसूरी-देहरादून मार्ग बंद
वहीं, ट्यूनी फनार से वाहन चालक सेब व टमाटर से लदे वाहन को लेकर गांव से निकले थे, लेकिन देर रात को मलबा आने के कारण मोटर मार्ग बंद हो गया. ऐसे में चालक अब मोटर मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं.