ETV Bharat / state

देहरादून पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा मुख्यालय में पदाधिकारियों के साथ की बैठक - लोकसभा चुनाव 2024

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इन दिनों उत्तराखंड में हैं. आज कैलाश विजयवर्गीय ने आज प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री के साथ सांगठनिक विषयों पर चर्चा की. साथ ही मीडिया व सोशल मीडिया पदाधिकारियों से भी संवाद किया.

Kailash vijayvargiya uttarakhand tour
देहरादून पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 2:22 PM IST

देहरादून: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय (kailash vijayvargiya) ने इन दिनों उत्तराखंड में हैं. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय बूथ व मंडल स्तर की बैठकों में शामिल हो रहे हैं. तो वहीं, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, सांसद, विधायक समेत वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात भी कर रहे हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने आज प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री के साथ सांगठनिक विषयों पर चर्चा की. साथ ही मीडिया व सोशल मीडिया पदाधिकारियों से भी संवाद किया.

इसके बाद मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद विजयवर्गीय रात्रि प्रवास से पहले पार्टी कार्यकर्ता के घर भोजन करेंगे. अपने दौरे के अंतिम दिन 17 अक्टूबर को वह मेयर, जिला पंचायत अध्यक्षों, ब्लॉक प्रमुख, सहकारी समिति व अन्य जन प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. इसी दिन दोपहर में पत्रकार वार्ता व सांसदों से मुलाकात के बाद रात में दिल्ली प्रस्थान करेंगे.
पढ़ें- उत्तराखंड में गरजे कैलाश विजयवर्गीय, बोले- बंगाल बना अवैध हथियारों के तस्करी का अड्डा, PFI देश विरोधी

बता दें, 15 अक्टूबर को कैलाश विजयवर्गीय ने बूथ स्तर व मंडल स्तर की बैठक में प्रतिभाग किया. तो वहीं, कल दोपहर में वह प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करने और रात्रि प्रवास के लिए हरिद्वार में थे.

हल्द्वानी में कांग्रेस पर हमला: कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra of Rahul Gandhi) पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा पूरी दुनिया भारत को आशा की नजरों से देखती है. यह ऐसा देश है, जहां से धारा 370 हट गई और अलगाववादी ताकतों को बैन किया गया. उन्होंने गैर भाजपा शासित राज्यों को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा जिस राज्य में भाजपा सरकार नहीं है. वहां से नकली नोट, हथियार और ड्रग्स की तस्करी हो रही है.

देहरादून: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय (kailash vijayvargiya) ने इन दिनों उत्तराखंड में हैं. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय बूथ व मंडल स्तर की बैठकों में शामिल हो रहे हैं. तो वहीं, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, सांसद, विधायक समेत वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात भी कर रहे हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने आज प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री के साथ सांगठनिक विषयों पर चर्चा की. साथ ही मीडिया व सोशल मीडिया पदाधिकारियों से भी संवाद किया.

इसके बाद मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद विजयवर्गीय रात्रि प्रवास से पहले पार्टी कार्यकर्ता के घर भोजन करेंगे. अपने दौरे के अंतिम दिन 17 अक्टूबर को वह मेयर, जिला पंचायत अध्यक्षों, ब्लॉक प्रमुख, सहकारी समिति व अन्य जन प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. इसी दिन दोपहर में पत्रकार वार्ता व सांसदों से मुलाकात के बाद रात में दिल्ली प्रस्थान करेंगे.
पढ़ें- उत्तराखंड में गरजे कैलाश विजयवर्गीय, बोले- बंगाल बना अवैध हथियारों के तस्करी का अड्डा, PFI देश विरोधी

बता दें, 15 अक्टूबर को कैलाश विजयवर्गीय ने बूथ स्तर व मंडल स्तर की बैठक में प्रतिभाग किया. तो वहीं, कल दोपहर में वह प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करने और रात्रि प्रवास के लिए हरिद्वार में थे.

हल्द्वानी में कांग्रेस पर हमला: कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra of Rahul Gandhi) पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा पूरी दुनिया भारत को आशा की नजरों से देखती है. यह ऐसा देश है, जहां से धारा 370 हट गई और अलगाववादी ताकतों को बैन किया गया. उन्होंने गैर भाजपा शासित राज्यों को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा जिस राज्य में भाजपा सरकार नहीं है. वहां से नकली नोट, हथियार और ड्रग्स की तस्करी हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.