ETV Bharat / state

बुधवार को उत्तराखंड के 2265 शक्ति केंद्रों से वर्चुअली जुड़ेंगे जेपी नड्डा, संगठन को देंगे धार

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को उत्तराखंड में मौजूद 2265 शक्ति केंद्रों पर सीधे वर्चुअली माध्यम से जुड़ेंगे. इस दौरान नड्डा सभी कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे और चुनाव को लेकर धार देंगे.

JP Nadda
JP Nadda
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 9:03 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 10:08 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में बीजेपी पार्टी को मजबूत कर फिर से सत्ता काबिज करने की तैयारी में है. इसी कड़ी में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को पूरे प्रदेश में मौजूद 2265 शक्ति केंद्रों पर सीधे वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे. जबकि, प्रदेश कार्यालय से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

बता दें कि बीजेपी की शक्ति केंद्र की भूमिका चुनाव में अहम मानी जाती है. इसलिए इनका नाम भी शक्ति केंद्र रखा गया है. क्योंकि, बीजेपी में सत्ता की चाबी चुनाव जीतकर हासिल होती है और चुनाव को जीतने में पन्ना प्रमुख से लेकर बूथ अध्यक्ष और शक्ति केंद्रों का बड़ा हाथ है. इन्हीं के माध्यम से ही बीजेपी का चुनाव तंत्र इतना मजबूत है.

जानकारी देते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक.

ये भी पढ़ेंः किसान मोर्चा की कार्यसमिति में गरजे कौशिक, बोले- आंदोलन की आड़ में विपक्षी सेंक रहे रोटी

उत्तराखंड के 2265 शक्ति केंद्रों से जुड़ेंगे नड्डाः उत्तराखंड में आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए बीजेपी लगातार अपनी तैयारियों में जुटी है. इसी के चलते कल यानी बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड में मौजूद बीजेपी के 2265 शक्ति केंद्रों पर 11 बजे एक साथ वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे.

क्या होते हैं शक्ति केंद्रः बीजेपी अपने नेटवर्क यानी कार्यकर्ताओं के तंत्र को कुछ इस तरह से समाज में स्थापित करती है कि उसका उद्देश्य और मकसद चुनाव में पार्टी को जीत दिलाना होता है. इसी के चलते मतदान को ध्यान में रखते हुए हर एक बूथ में मौजूद वोटर लिस्ट के हर एक पन्ने की जिम्मेदारी एक कार्यकर्ता को दी जाती है. एक पोलिंग बूथ पर मौजूद वोटर लिस्ट के हर एक पन्ने में मौजूद मतदाता की जिम्मेदारी उस पन्ना प्रमुख की होती है.

ये भी पढ़ेंः अक्टूबर में उत्तराखंड आ सकते हैं राहुल गांधी, विस चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज

इसी तरह से पन्ना प्रमुख के ऊपर बूथ अध्यक्ष होता है. जो कि पूरे बूथ की जिम्मेदारी संभालता है और पांच से छह बूथों को मिलाकर एक शक्ति केंद्र बनाया जाता है. इन्हीं शक्ति केंद्रों के माध्यम से जिला और राज्य स्तर तक बीजेपी अपनी रीति-नीति के साथ इलेक्शन स्ट्रेटजी को धरातल पर उतारती है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि बीजेपी की संगठनात्मक प्रक्रिया के अनुसार पन्ना प्रमुख, पन्ना समिति और शक्ति केंद्रों को मिलाकर संगठन को मजबूत करने का काम किया जाता है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में मौजूद 11,235 बूथ और बूथ के ऊपर 2265 शक्ति केंद्र और उनके ऊपर 252 मंडल और फिर 14 संगठनात्मक के जिले यह बीजेपी संगठन की रचना है.

ये भी पढ़ेंः आगामी विस चुनाव में महिलाओं पर दांव खेल सकती है BJP, दुष्यंत गौतम का बड़ा बयान

उन्होंने बताया कि बुधवार को शक्ति केंद्रों का संबोधन होगा. जिसे खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे. इस संबोधन में बताया जाएगा कि उनकी चुनाव में क्या भूमिका है. उन्हें क्या काम करना है? आगामी चुनाव की दृष्टि से क्या-क्या महत्वपूर्ण हैं, उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी. उनको किस प्रकार से जनता के बीच में पार्टी का नेतृत्व करना है. यह सब संबोधन में रहेगा.

पार्टी के आगे बंपर कार्यक्रमः प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा की ओर से संगठन की छोटी से छोटी इकाई को भी ध्यान में रखते हुए लगातार संवाद किया जा रहा है. लगातार कार्यकर्ताओं में ऊर्जा संचालन का कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताया कि जल्द ही प्रदेश में बुद्धिजीवी लोगों का एक सम्मेलन होने वाला है. जिनकी संख्या 50 से ज्यादा होगी.

मदन कौशिक ने बताया कि आगे केंद्रीय नेताओं के लगातार कार्यक्रम शुरू हो रहे हैं. जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम तय किए गए हैं. अगले कुछ महीनों में पार्टी के ये तमाम कार्यक्रम पूरे जोश और जुनून के साथ किए जाएंगे. जिससे उत्तराखंड में बीजेपी संगठन को एक नई ऊर्जा मिलेगी.

देहरादूनः उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में बीजेपी पार्टी को मजबूत कर फिर से सत्ता काबिज करने की तैयारी में है. इसी कड़ी में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को पूरे प्रदेश में मौजूद 2265 शक्ति केंद्रों पर सीधे वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे. जबकि, प्रदेश कार्यालय से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

बता दें कि बीजेपी की शक्ति केंद्र की भूमिका चुनाव में अहम मानी जाती है. इसलिए इनका नाम भी शक्ति केंद्र रखा गया है. क्योंकि, बीजेपी में सत्ता की चाबी चुनाव जीतकर हासिल होती है और चुनाव को जीतने में पन्ना प्रमुख से लेकर बूथ अध्यक्ष और शक्ति केंद्रों का बड़ा हाथ है. इन्हीं के माध्यम से ही बीजेपी का चुनाव तंत्र इतना मजबूत है.

जानकारी देते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक.

ये भी पढ़ेंः किसान मोर्चा की कार्यसमिति में गरजे कौशिक, बोले- आंदोलन की आड़ में विपक्षी सेंक रहे रोटी

उत्तराखंड के 2265 शक्ति केंद्रों से जुड़ेंगे नड्डाः उत्तराखंड में आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए बीजेपी लगातार अपनी तैयारियों में जुटी है. इसी के चलते कल यानी बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड में मौजूद बीजेपी के 2265 शक्ति केंद्रों पर 11 बजे एक साथ वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे.

क्या होते हैं शक्ति केंद्रः बीजेपी अपने नेटवर्क यानी कार्यकर्ताओं के तंत्र को कुछ इस तरह से समाज में स्थापित करती है कि उसका उद्देश्य और मकसद चुनाव में पार्टी को जीत दिलाना होता है. इसी के चलते मतदान को ध्यान में रखते हुए हर एक बूथ में मौजूद वोटर लिस्ट के हर एक पन्ने की जिम्मेदारी एक कार्यकर्ता को दी जाती है. एक पोलिंग बूथ पर मौजूद वोटर लिस्ट के हर एक पन्ने में मौजूद मतदाता की जिम्मेदारी उस पन्ना प्रमुख की होती है.

ये भी पढ़ेंः अक्टूबर में उत्तराखंड आ सकते हैं राहुल गांधी, विस चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज

इसी तरह से पन्ना प्रमुख के ऊपर बूथ अध्यक्ष होता है. जो कि पूरे बूथ की जिम्मेदारी संभालता है और पांच से छह बूथों को मिलाकर एक शक्ति केंद्र बनाया जाता है. इन्हीं शक्ति केंद्रों के माध्यम से जिला और राज्य स्तर तक बीजेपी अपनी रीति-नीति के साथ इलेक्शन स्ट्रेटजी को धरातल पर उतारती है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि बीजेपी की संगठनात्मक प्रक्रिया के अनुसार पन्ना प्रमुख, पन्ना समिति और शक्ति केंद्रों को मिलाकर संगठन को मजबूत करने का काम किया जाता है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में मौजूद 11,235 बूथ और बूथ के ऊपर 2265 शक्ति केंद्र और उनके ऊपर 252 मंडल और फिर 14 संगठनात्मक के जिले यह बीजेपी संगठन की रचना है.

ये भी पढ़ेंः आगामी विस चुनाव में महिलाओं पर दांव खेल सकती है BJP, दुष्यंत गौतम का बड़ा बयान

उन्होंने बताया कि बुधवार को शक्ति केंद्रों का संबोधन होगा. जिसे खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे. इस संबोधन में बताया जाएगा कि उनकी चुनाव में क्या भूमिका है. उन्हें क्या काम करना है? आगामी चुनाव की दृष्टि से क्या-क्या महत्वपूर्ण हैं, उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी. उनको किस प्रकार से जनता के बीच में पार्टी का नेतृत्व करना है. यह सब संबोधन में रहेगा.

पार्टी के आगे बंपर कार्यक्रमः प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा की ओर से संगठन की छोटी से छोटी इकाई को भी ध्यान में रखते हुए लगातार संवाद किया जा रहा है. लगातार कार्यकर्ताओं में ऊर्जा संचालन का कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताया कि जल्द ही प्रदेश में बुद्धिजीवी लोगों का एक सम्मेलन होने वाला है. जिनकी संख्या 50 से ज्यादा होगी.

मदन कौशिक ने बताया कि आगे केंद्रीय नेताओं के लगातार कार्यक्रम शुरू हो रहे हैं. जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम तय किए गए हैं. अगले कुछ महीनों में पार्टी के ये तमाम कार्यक्रम पूरे जोश और जुनून के साथ किए जाएंगे. जिससे उत्तराखंड में बीजेपी संगठन को एक नई ऊर्जा मिलेगी.

Last Updated : Sep 28, 2021, 10:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.