देहरादून: उत्तराखंड परिवहन विभाग कांवड़ यात्रा के दौरान देहरादून व ऋषिकेश से दिल्ली जाने वाली बसों का किराया बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. कावड़ के अंतिम सप्ताह में 26 जुलाई से 30 जुलाई तक दिल्ली का सफर महंगा होगा. विभाग यह किराया यात्रा का रूट लंबा होने के कारण बढ़ाने जा रहा है.
वर्तमान में देहरादून और ऋषिकेश से दिल्ली जाने वाली बसें मुजफ्फरनगर वाया मेरठ होकर जा रही हैं, लेकिन 17 जुलाई से ये बसें सहारनपुर-शामली होकर जाएंगी. इस दौरान रोडवेज बसों के किराए में कोई बदलाव नहीं होगा.
वहीं कांवड़ यात्रा के अंतिम सप्ताह में 26 जुलाई से कांवड़ियों की तादाद बढ़ने की वजह से दिल्ली जाने वाली बसों का रूट बदला जाएगा. तब दिल्ली जाने वाली बसें हिमाचल के पांवटा और हरियाणा के करनाल से होकर दिल्ली पहुंचेगी.
पढ़ें- कारगिल विजय दिवस: युद्ध लड़ चुके सैनिक की कहानी उन्हीं की जुबानी...
एक अगस्त से दिल्ली जाने वाली बसों का रूट पहले की तरह मुजफ्फरनगर मेरठ से बहाल हो जाएगा और दिल्ली का किराया भी पहले की तरह होगा. देहरादून व ऋषिकेश से दिल्ली जाने वाली रोडवेज बसों का रूट बदलने के कारण 63 किलोमीटर की दूरी बढ़ जाएगी.
किराए में बढ़ोत्तरी
बस | वर्तमान किराया | बढ़ा हुआ किराया |
वोल्वो | ₹735 | ₹810 |
एसी | ₹510 | ₹575 |
साधारण | ₹290 | ₹335 |