ETV Bharat / state

कांवड़ यात्रा के दौरान महंगा होगा बस से दिल्ली का सफर, यहां देखें नई किराया सूची

कांवड़ यात्रा के अंतिम सप्ताह में उत्तराखंड परिवहन विभाग दिल्ली जाने वाली बसों का रूट बदलने जा रहा है. ऐसे में दिल्ली जाने वाली बसें हिमाचल के पांवटा और हरियाणा के करनाल से होकर जाएंगी.

दिल्ली का सफर होगा महंगा
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 3:05 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड परिवहन विभाग कांवड़ यात्रा के दौरान देहरादून व ऋषिकेश से दिल्ली जाने वाली बसों का किराया बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. कावड़ के अंतिम सप्ताह में 26 जुलाई से 30 जुलाई तक दिल्ली का सफर महंगा होगा. विभाग यह किराया यात्रा का रूट लंबा होने के कारण बढ़ाने जा रहा है.

वर्तमान में देहरादून और ऋषिकेश से दिल्ली जाने वाली बसें मुजफ्फरनगर वाया मेरठ होकर जा रही हैं, लेकिन 17 जुलाई से ये बसें सहारनपुर-शामली होकर जाएंगी. इस दौरान रोडवेज बसों के किराए में कोई बदलाव नहीं होगा.

वहीं कांवड़ यात्रा के अंतिम सप्ताह में 26 जुलाई से कांवड़ियों की तादाद बढ़ने की वजह से दिल्ली जाने वाली बसों का रूट बदला जाएगा. तब दिल्ली जाने वाली बसें हिमाचल के पांवटा और हरियाणा के करनाल से होकर दिल्ली पहुंचेगी.

दिल्ली का सफर होगा महंगा

पढ़ें- कारगिल विजय दिवस: युद्ध लड़ चुके सैनिक की कहानी उन्हीं की जुबानी...

एक अगस्त से दिल्ली जाने वाली बसों का रूट पहले की तरह मुजफ्फरनगर मेरठ से बहाल हो जाएगा और दिल्ली का किराया भी पहले की तरह होगा. देहरादून व ऋषिकेश से दिल्ली जाने वाली रोडवेज बसों का रूट बदलने के कारण 63 किलोमीटर की दूरी बढ़ जाएगी.

किराए में बढ़ोत्तरी

बस वर्तमान किराया बढ़ा हुआ किराया
वोल्वो ₹735 ₹810
एसी ₹510 ₹575
साधारण ₹290 ₹335

देहरादून: उत्तराखंड परिवहन विभाग कांवड़ यात्रा के दौरान देहरादून व ऋषिकेश से दिल्ली जाने वाली बसों का किराया बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. कावड़ के अंतिम सप्ताह में 26 जुलाई से 30 जुलाई तक दिल्ली का सफर महंगा होगा. विभाग यह किराया यात्रा का रूट लंबा होने के कारण बढ़ाने जा रहा है.

वर्तमान में देहरादून और ऋषिकेश से दिल्ली जाने वाली बसें मुजफ्फरनगर वाया मेरठ होकर जा रही हैं, लेकिन 17 जुलाई से ये बसें सहारनपुर-शामली होकर जाएंगी. इस दौरान रोडवेज बसों के किराए में कोई बदलाव नहीं होगा.

वहीं कांवड़ यात्रा के अंतिम सप्ताह में 26 जुलाई से कांवड़ियों की तादाद बढ़ने की वजह से दिल्ली जाने वाली बसों का रूट बदला जाएगा. तब दिल्ली जाने वाली बसें हिमाचल के पांवटा और हरियाणा के करनाल से होकर दिल्ली पहुंचेगी.

दिल्ली का सफर होगा महंगा

पढ़ें- कारगिल विजय दिवस: युद्ध लड़ चुके सैनिक की कहानी उन्हीं की जुबानी...

एक अगस्त से दिल्ली जाने वाली बसों का रूट पहले की तरह मुजफ्फरनगर मेरठ से बहाल हो जाएगा और दिल्ली का किराया भी पहले की तरह होगा. देहरादून व ऋषिकेश से दिल्ली जाने वाली रोडवेज बसों का रूट बदलने के कारण 63 किलोमीटर की दूरी बढ़ जाएगी.

किराए में बढ़ोत्तरी

बस वर्तमान किराया बढ़ा हुआ किराया
वोल्वो ₹735 ₹810
एसी ₹510 ₹575
साधारण ₹290 ₹335
Intro:summary_ कावड़ यात्रा के चलते दिल्ली का सफर होगा 1 सप्ताह के लिए महंगा, यात्रा का रूट लंबा होने के चलते बढ़ाया जा रहा है किराया ,26 जुलाई से 30 जुलाई तक वोल्वो से लेकर साधारण बस किराया वृद्धि करने की तैयारी, देहरादून व ऋषिकेश से दिल्ली जाने वाली गाड़ियां पौंटा करनाल से होकर पहुंचेगी दिल्ली। कावड़ यात्रा के दौरान देहरादून व ऋषिकेश से दिल्ली पहुंचने वाली परिवहन निगम की बसों का सफर लंबा होने के चलते किराया एक सप्ताह के लिए बढ़ाया जा रहा है। कावड़ के अंतिम सप्ताह 26 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक दिल्ली का सफर महंगा होगा। दरसल वर्तमान में कावड़ यात्रा के चलते हाईवे मार्गो पर भारी संख्या में कावड़िए होने के चलते देहरादून और ऋषिकेश से दिल्ली जाने वाली रोडवेज की बसें वाया सहारनपुर शामली से होकर दिल्ली पहुंच रही हैं हालांकि इस रूट से जाने वाली बसों का किराया नहीं बढ़ाया गया है लेकिन 25 जुलाई के बाद काँवड़ यात्रा के अंतिम सप्ताह होने के कारण सहारनपुर शामली मेरठ हाईवे मार्ग पर भीड़भाड़ अधिक होने के दृष्टिगत आवाजाही काफी मुश्किल भरी होगी। ऐसे में 26 से 30 जुलाई देहरादून ऋषिकेश से दिल्ली जाने वाली रोडवेज की बसें सहारनपुर शामली की जगह हिमाचल के पोंटा और हरियाणा के करनाल से होकर दिल्ली पहुंचेगी,यात्रा का सफर लंबा होने के चलते एक सप्ताह तक वोल्वो से लेकर साधारण बस तक किराया बढ़ाया जा रहा है। हालांकि एक अगस्त से दिल्ली जाने वाली बसों का रूट पहले की तरह से मुजफ्फरनगर मेरठ से सुचारू रूप में बहाल हो जाएगा जिसके बाद किराया पहले के तय टिकट अनुसार होगा।


Body:जानकारी के मुताबिक देहरादून व ऋषिकेश से दिल्ली जाने वाली रोडवेज की बसें पौंटा साहिब व करनाल रूट से जाने के चलते 63 किलोमीटर दिल्ली की दूरी बढ़ जाएगी। ऐसे में परिवहन विभाग यात्रा का सफर लंबा होने के चलते वोल्वो का किराया लगभग ₹75 एसी बस का किराया ₹65 और साधारण बसों का किराया लगभग ₹45 प्रति टिकट के हिसाब से बढ़ाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब कावड़ यात्रा के दौरान यात्रा का सफर लंबा होने पर किराया बढ़ाना गया हो। इससे पूर्व के वर्षों में भी कावड़ यात्रा के दौरान देहरादून ऋषिकेश से दिल्ली जाने वाली रोडवेज की बसों को उत्तर प्रदेश मेरठ मुजफ्फरनगर शामली बागपत मार्ग से आवाजाही बंद करते हुए हिमाचल के पौंटा साहिब और हरियाणा करनाल से दिल्ली पहुंचाया गया है। ऐसे में दिल्ली पहुंचने के लिए सड़क मार्ग दूरी बढ़ने के चलते वैकल्पिक रूप से किराया बढ़ाया जाता है।


Conclusion:वर्तमान समय में उत्तराखंड परिवहन द्वारा तय दिल्ली का किराया वोल्वो बस ₹735 एसी बस ₹510 साधारण बस ₹290 प्रति टिकट 1 सप्ताह तक पढ़ने वाला किराया इस प्रकार होगा दिल्ली जाने के लिए वोल्वो का किराया ₹810 एसी बस का किराया ₹575 साधारण बस का किराया ₹335 10% किराया बढ़ाने की मांग पर पहले से आंदोलित रोडवेज कर्मचारी यूनियन वही आपको बता दें कि उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारी यूनियन ने पहले ही विभाग से स्थाई रूप से रोडवेज की बसों का 10% किराया बढ़ोतरी करने की मांग को लंबे समय से जारी रखा हुआ है, हालांकि इस मामले में परिवहन विभाग ने फिलहाल स्थाई रूप से किराया बढ़ोतरी की बात को अभी स्वीकारा नहीं है। रोडवेज कर्मचारी यूनियन के माने तो डीजल और अन्य तरह की महंगाई बढ़ने की वजह से उत्तराखंड से संचालित होने वाली बसों का किराया 10% बढ़ाना समय के मुताबिक जरूरी हैं। pls note_input_महोदय, यह किरण कांत शर्मा का मोजो मोबाइल हैं,जिसे मैं (परमजीत सिंह )इसे इस्तेमाल कर रहा हूं। मेरा मोजो मोबाइल खराब हो गया हैं, ऐसे मेरी स्टोरी इस मोजो से भेजी जा रही हैं.. ID 7200628
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.