ETV Bharat / state

खुशखबरी: अंतिम चरण में जॉलीग्रांट एयरपोर्ट की नये टर्मिनल का निर्माण कार्य, होंगी ये खूबियां - जॉलीग्रांट एयरपोर्ट बिल्डिंग निर्माण

राजधानी देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग का कार्य जल्द ही पूरा होने वाला है. एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया के मुताबिक नई बिल्डिंग में यात्रियों के कई सुविधाएं मिलेंगी. इसके साथ ही बिल्डिंग का एरिया पुरानी बिल्डिंग से 10 गुना बड़ा है.

Jolly Grant Airport Building Construction
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट बिल्डिंग निर्माण
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 3:26 PM IST

डोईवाला: जॉलीग्रांट एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है. अगले दो महीने यानी दिसंबर-जनवरी में बिल्डिंग का कार्य पूरा होने उम्मीद है. मार्च 2021 में यह बिल्डिंग अपने नए स्वरूप में देखने को मिलेगी. एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि इस बिल्डिंग में उत्तराखंड की कलाकृति का अनूठा नमूना देखने को मिलेगा.

एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि जॉलीग्रांट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग की दीवारों पर बड़े-बड़े म्यूरल और पेंटिंग लगाई जा रही हैं. साथ ही बिल्डिंग के मेन पिलर्स पर उत्तराखंड के राज्य पुष्प ब्रह्मकमल की कलाकृति की झलक भी देखने को मिलेगी.

एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग में यात्रियों को मिलेंगी कई सुविधाएं.

पढ़ें- मिलावट पकड़ने को प्रशासन ने मारा छापा तो भाग गए कई दुकानदार !

डीके गौतम ने बताया कि नई हाईटेक बिल्डिंग में यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है. बिल्डिंग का एरिया पुरानी बिल्डिंग से 10 गुना बड़ा है. पुरानी बिल्डिंग में 150 पैसेंजर रस की कैपेसिटी थी लेकिन नई बिल्डिंग में 1800 पैसेंजर्स की क्षमता है. बिल्डिंग में 36 काउंटर लगाए गए हैं. सीवरेज की भी व्यवस्था की गई है. सीवरेज को ट्रीटमेंट करके सिचाईं के रूप में उपयोग किया जाएगा. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर आने जाने वाले पैसेंजर को अंदर ही खरीदारी के तमाम विकल्प भी मौजूद रहेंगे.

डोईवाला: जॉलीग्रांट एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है. अगले दो महीने यानी दिसंबर-जनवरी में बिल्डिंग का कार्य पूरा होने उम्मीद है. मार्च 2021 में यह बिल्डिंग अपने नए स्वरूप में देखने को मिलेगी. एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि इस बिल्डिंग में उत्तराखंड की कलाकृति का अनूठा नमूना देखने को मिलेगा.

एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि जॉलीग्रांट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग की दीवारों पर बड़े-बड़े म्यूरल और पेंटिंग लगाई जा रही हैं. साथ ही बिल्डिंग के मेन पिलर्स पर उत्तराखंड के राज्य पुष्प ब्रह्मकमल की कलाकृति की झलक भी देखने को मिलेगी.

एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग में यात्रियों को मिलेंगी कई सुविधाएं.

पढ़ें- मिलावट पकड़ने को प्रशासन ने मारा छापा तो भाग गए कई दुकानदार !

डीके गौतम ने बताया कि नई हाईटेक बिल्डिंग में यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है. बिल्डिंग का एरिया पुरानी बिल्डिंग से 10 गुना बड़ा है. पुरानी बिल्डिंग में 150 पैसेंजर रस की कैपेसिटी थी लेकिन नई बिल्डिंग में 1800 पैसेंजर्स की क्षमता है. बिल्डिंग में 36 काउंटर लगाए गए हैं. सीवरेज की भी व्यवस्था की गई है. सीवरेज को ट्रीटमेंट करके सिचाईं के रूप में उपयोग किया जाएगा. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर आने जाने वाले पैसेंजर को अंदर ही खरीदारी के तमाम विकल्प भी मौजूद रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.