ETV Bharat / state

जौनपुर थत्यूड़ बाजार का मुख्य पुल क्षतिग्रस्त, आवाजाही बंद - mussoorie update news

जौनपुर ब्लॉक के थत्यूड़ बाजार का मुख्य पुल भारी वाहनों के गुजरने से क्षतिग्रस्त हो गया है. जिसकी वजह से दोनों और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.

मसूरी
जौनपुर थत्यूड़ बाजार का मुख्य पुल क्षतिग्रस्त
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 11:38 AM IST

मसूरी: टिहरी जनपद के जौनपुर ब्लॉक के थत्यूड़ बाजार का मुख्य पुल क्षतिग्रस्त हो जाने से आवाजाही बंद है. बताया जा रहा है कि पुल पर भारी वाहनों के संचालन के कारण सड़क धंस गई, जिसकी चपेट में एक डंपर आ गया. बता दें कि लगातार भारी वाहनों के चलने से पुल की मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त हो गई. पुल के क्षतिग्रस्त होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

मसूरी
थत्यूड़ बाजार के मुख्य पुल पर सड़क में धंसा डंपर

स्थानीय लोगों ने प्रशासन और पुलिस पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुल पर 16 टन से ज्यादा सामग्री लेकर बड़े वाहन नहीं गुजर सकते हैं. लेकिन हर रोज यहां से करीब 50 से 60 बड़े डंपर करीब 22 से 25 टन सामग्री लेकर पुल से गुजरते हैं. कई बार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से भी शिकायत की गई है, लेकिन कोई भी कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें: स्मार्ट सिटी ने दून की सड़कों को बनाया 'बीमार'

इस पुल से मसूरी, देहरादून, टिहरी चम्बा आने जाने वाले लोग आवाजाही करते हैं. सैकड़ों ग्रामीण पुल से मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में सब्जी और दूध बेचने के लिए आते हैं. वहीं, कई छात्र-छात्राएं भी मसूरी और आसपास के क्षेत्र में पढ़ाई करने जाते हैं. वहीं, पुल से आवाजाही पूरी तरीके से बंद है. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने शासन-प्रशासन से पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर अशोक कुमार सैनी ने बताया कि पुल में भारी वाहनों के चलने से सड़क क्षतिग्रस्त हुई है. इसको लेकर कई बार पुलिस और प्रशासन को लिखित में शिकायत की गई है. पुल पर 16 टन से ज्यादा भारी वाहनों के संचालन की अनुमति नहीं है, लेकिन 22 से 25 टन सामग्री लेकर भारी वाहन पुल से गुजरते हैं. सड़क निर्माण को लेकर जल्द ही कार्रवाई की जा रही है जिससे आवाजाही शुरू की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.