ETV Bharat / state

जम्मू कश्मीर बस दुर्घटना से ताजा हुई अतीत की यादें, उत्तराखंड में हादसों का रहा है बेहद डरावना इतिहास

Jammu Kashmir Bus Accident जम्मू कश्मीर बस हादसे ने उत्तराखंड के उन बड़े हादसों की याद दिला दी है, जिनमें कई लोगों की जान गई. उत्तराखंड भी हर साल हादसों का काला अध्याय लिख रहा है. अतीत के आंकड़े बताते हैं कि उत्तराखंड में भीषण बस हादसे हुए हैं, जो बेहद डरावने थे. Uttarakhand Bus Accidents

Major Bus Accidents of Uttarakhand
उत्तराखंड बस हादसे
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 15, 2023, 4:14 PM IST

देहरादूनः जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में आज सुबह हुए सड़क हादसे में अब तक 36 लोगों की जान चली गई है. जबकि, करीब 19 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. इस हादसे ने उत्तराखंड के उन बड़े हादसों की याद दिला दी है, जिनमें कई परिवारों का घर उजड़ गये थे तो कई लोग अपंग हो गए. जम्मू कश्मीर की तरह उत्तराखंड भी पहाड़ी राज्य है तो यहां भी सड़क हादसे के आंकड़े बेहद डरावने हैं.

Uttarakhand Bus Accidents
उत्तरकाशी में यात्रियों की बस हादसे का शिकार (फाइल फोटो)

साल 2023 में हुए बड़े बस हादसे: उत्तराखंड में अतीत में कई बड़े बस हादसे हुए हैं, जिन्हें याद कर आज भी सिहरन पैदा होती है. अगर इस साल यानी 2023 में बड़े बस हादसों की बात करें तो बीती 20 अगस्त को उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के पास तीर्थ यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई थी. इस बस में गुजरात के 35 यात्री सवार थे, जो गंगोत्री धाम के दर्शन कर लौट रहे थे, तभी वे हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में 8 यात्रियों की जान चली गई थी. जबकि, 27 यात्री हादसे में घायल हुए थे.

इसके अलावा बीती 9 अक्टूबर को नैनीताल में बस हादसे का शिकार हो गयी थी. इस बस में हरियाणा के निजी स्कूल के टीचर और स्टाफ के साथ कुछ बच्चे भी सवार थे. यह हादसा कालाढूंगी नैनीताल रोड पर हुआ था. जिसमें 7 लोगों की जान चली गई थी. जिसमें एक 7 साल का बच्चा भी शामिल था. जबकि, बस सवार 26 लोग घायल हो गए थे.

साल 2022 में हुए बड़े बस हादसेः बीती साल यानी 5 जून 2022 को उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री हाईवे पर डामटा के पास मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों की बस गहरी खाई में गिर गई थी. इस हादसे में 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. इसके बाद 4 अक्टूबर 2022 को पौड़ी के सिमड़ी क्षेत्र में बारातियों से भरी बस भी खाई में गिर गई थी. इस बस हादसे में 33 बारातियों की जान चली गई थी.
ये भी पढ़ेंः जम्मू कश्मीर के डोडा बस हादसे में 36 की मौत, पीएम मोदी ने किया मदद का ऐलान

साल 2018 के बड़े बस हादसेः वहीं, इससे पहले के बड़े सड़क हादसों की बात करें तो बीती 14 मार्च 2018 को अल्मोड़ा से रामनगर जा रही बस टोटाम के पास खाई में गिर गई थी. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा धूमाकोट बस हादसा उन बड़े हादसों में शुमार है. जिसमें 1 जुलाई 2018 को 48 लोगों की मौत हुई. वहीं, 19 जुलाई 2018 को ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर बस हादसे में भी 14 लोगों की मौत हुई थी.

साल 2017 का सबसे बड़ा बस हादसा, लाशों से भर गई थी टौंस नदी: विकासनगर में त्यूनी मार्ग हिमाचल प्रदेश के गुम्मा में 20 अप्रैल 2017 उत्तराखंड की निजी बस खाई में गिर गई थी. यह हादसा इतना खतरनाक था कि बस में सवार 45 लोगों की मौके पर ही जान चली गई. आलम ये था कि टौंस नदी लाशों से भर गई थी. इस हादसे में सिर्फ दो ही जिंदा बच पाए. वहीं, इसके अलावा मैक्स, बोलेरो, कार हादसों की बात करें तो हजारों लोग जान गंवा चुके हैं.

देहरादूनः जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में आज सुबह हुए सड़क हादसे में अब तक 36 लोगों की जान चली गई है. जबकि, करीब 19 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. इस हादसे ने उत्तराखंड के उन बड़े हादसों की याद दिला दी है, जिनमें कई परिवारों का घर उजड़ गये थे तो कई लोग अपंग हो गए. जम्मू कश्मीर की तरह उत्तराखंड भी पहाड़ी राज्य है तो यहां भी सड़क हादसे के आंकड़े बेहद डरावने हैं.

Uttarakhand Bus Accidents
उत्तरकाशी में यात्रियों की बस हादसे का शिकार (फाइल फोटो)

साल 2023 में हुए बड़े बस हादसे: उत्तराखंड में अतीत में कई बड़े बस हादसे हुए हैं, जिन्हें याद कर आज भी सिहरन पैदा होती है. अगर इस साल यानी 2023 में बड़े बस हादसों की बात करें तो बीती 20 अगस्त को उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के पास तीर्थ यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई थी. इस बस में गुजरात के 35 यात्री सवार थे, जो गंगोत्री धाम के दर्शन कर लौट रहे थे, तभी वे हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में 8 यात्रियों की जान चली गई थी. जबकि, 27 यात्री हादसे में घायल हुए थे.

इसके अलावा बीती 9 अक्टूबर को नैनीताल में बस हादसे का शिकार हो गयी थी. इस बस में हरियाणा के निजी स्कूल के टीचर और स्टाफ के साथ कुछ बच्चे भी सवार थे. यह हादसा कालाढूंगी नैनीताल रोड पर हुआ था. जिसमें 7 लोगों की जान चली गई थी. जिसमें एक 7 साल का बच्चा भी शामिल था. जबकि, बस सवार 26 लोग घायल हो गए थे.

साल 2022 में हुए बड़े बस हादसेः बीती साल यानी 5 जून 2022 को उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री हाईवे पर डामटा के पास मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों की बस गहरी खाई में गिर गई थी. इस हादसे में 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. इसके बाद 4 अक्टूबर 2022 को पौड़ी के सिमड़ी क्षेत्र में बारातियों से भरी बस भी खाई में गिर गई थी. इस बस हादसे में 33 बारातियों की जान चली गई थी.
ये भी पढ़ेंः जम्मू कश्मीर के डोडा बस हादसे में 36 की मौत, पीएम मोदी ने किया मदद का ऐलान

साल 2018 के बड़े बस हादसेः वहीं, इससे पहले के बड़े सड़क हादसों की बात करें तो बीती 14 मार्च 2018 को अल्मोड़ा से रामनगर जा रही बस टोटाम के पास खाई में गिर गई थी. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा धूमाकोट बस हादसा उन बड़े हादसों में शुमार है. जिसमें 1 जुलाई 2018 को 48 लोगों की मौत हुई. वहीं, 19 जुलाई 2018 को ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर बस हादसे में भी 14 लोगों की मौत हुई थी.

साल 2017 का सबसे बड़ा बस हादसा, लाशों से भर गई थी टौंस नदी: विकासनगर में त्यूनी मार्ग हिमाचल प्रदेश के गुम्मा में 20 अप्रैल 2017 उत्तराखंड की निजी बस खाई में गिर गई थी. यह हादसा इतना खतरनाक था कि बस में सवार 45 लोगों की मौके पर ही जान चली गई. आलम ये था कि टौंस नदी लाशों से भर गई थी. इस हादसे में सिर्फ दो ही जिंदा बच पाए. वहीं, इसके अलावा मैक्स, बोलेरो, कार हादसों की बात करें तो हजारों लोग जान गंवा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.