देहरादूनः आज आईपीएस नीरू गर्ग ने डीआईजी गढ़वाल रेंज का पदभार संभाल लिया है. आईपीएस अभिनव कुमार ने नीरू गर्ग को पदभार सौंपा. प्रदेश में गुरुवार को हुए आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद कई अधिकारियों के तबादले किए गए थे.
नीरू गर्ग डीआईजी गढ़वाल रेंज की पहली महिला डीआईजी बनी हैं. इससे पहले साल 2012 में नीरू गर्ग देहरादून जिले की पहली महिला एसएसपी भी बनी थी. आईपीएस नीरू गर्ग इससे पहले डीआईजी सतर्कता और पीएसी का पदभार संभाल रही थी.
पढ़ेंः देहरादून में बन रहा चाइल्ड फ्रेंडली फुटपाथ, मेयर ने किया निरीक्षण
गढ़वाल रेंज की नवनियुक्त डीआईजी नीरू गर्ग ने कहा कि रेंज के तहत आने वाले जिलों के कप्तानों के साथ बेहतर समन्वय व हर संभव मदद कराना उनका लक्ष्य होगा. पुलिस जनता के साथ मित्रवत व अपराधियों के साथ सख्त रुख से पेश आएगी. जनता की समस्याओं का समाधान न करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.