ETV Bharat / state

टिहरी झील में 24 नवंबर से अंतरराष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल, एडवेंचर टूरिज्म के शौकीनों के बन रहा आकर्षण का केंद्र

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 4, 2023, 9:54 PM IST

International Acro Festival in Tehri Lake टिहरी झील डेस्टिनेशन उत्तराखंड का नया आकर्षण केंद्र बनता जा रहा है. इसी क्रम में टिहरी झील में आगामी 24 नवंबर से टिहरी अंतरराष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल की शुरुआत होने जा रही है. धामी सरकार उत्तराखंड में पर्यटन को नई बुलंदियों पर ले जाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.

Tehri Lake
टिहरी झील

देहरादून: उत्तराखंड के पर्यटन मानचित्र में टिहरी झील सबसे तेजी से उभरता हुआ नया स्थल है. एडवेंचर टूरिज्म के शौकीनों के लिए यह स्थान हॉट फेवरेट साबित हो रहा है. यही वजह है कि डेस्टिनेशन उत्तराखंड के अंतर्गत राज्य की धामी सरकार द्वारा यहां नियमित रूप से विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब टिहरी झील में 24 से 28 नवंबर तक अंतरराष्ट्रीय टिहरी एक्रो फेस्टिवल 2023 का आयोजन होने जा रहा है.

उत्तराखंड में साहसिक खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि डेस्टिनेशन उत्तराखंड को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए राज्य सरकार पूरी तन्मयता के साथ कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को साहसिक पर्यटन के खेलों के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा नित नए आयोजन किए जा रहे हैं. टिहरी झील में आयोजित होने वाला अंतरराष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल इस दिशा में नए आयाम स्थापित करेगा.
ये भी पढ़ेंः टिहरी झील पर रिंग रोड से बढ़ेगी पर्यटन गतिविधियां, CS ने अफसरों को झील क्षेत्र को विकसित करने के दिये निर्देश

देश-विदेश के 135 पायलट करेंगे भागीदारी: नवंबर माह में टिहरी झील में पहली बार अंतरराष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल 2023 की मेजबानी करने जा रहा है. टिहरी एक्रो फेस्टिवल 24 नवंबर 2023 को शुरू होगा और 28 नवंबर को समाप्त होगा. इस रोमांचकारी इवेंट में प्रतिस्पर्धा करने के लिए 35 अंतरराष्ट्रीय पायलट और 100 भारतीय पायलट भाग लेंगे. इस आयोजन में एक्रो फ्लाइंग, सिंक्रो फ्लाइंग, विंगसूट फ्लाइंग जैसे कई साहसिक कार्य देखने को मिलेंगे.

टिहरी के जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि टिहरी झील में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें देश-विदेश के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे. उन्होंने बताया कि आयोजन के दौरान यूफोरिया, पांडवास जैसे नामी बैंड भी शाम के समय अपनी प्रस्तुति देंगे.

देहरादून: उत्तराखंड के पर्यटन मानचित्र में टिहरी झील सबसे तेजी से उभरता हुआ नया स्थल है. एडवेंचर टूरिज्म के शौकीनों के लिए यह स्थान हॉट फेवरेट साबित हो रहा है. यही वजह है कि डेस्टिनेशन उत्तराखंड के अंतर्गत राज्य की धामी सरकार द्वारा यहां नियमित रूप से विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब टिहरी झील में 24 से 28 नवंबर तक अंतरराष्ट्रीय टिहरी एक्रो फेस्टिवल 2023 का आयोजन होने जा रहा है.

उत्तराखंड में साहसिक खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि डेस्टिनेशन उत्तराखंड को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए राज्य सरकार पूरी तन्मयता के साथ कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को साहसिक पर्यटन के खेलों के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा नित नए आयोजन किए जा रहे हैं. टिहरी झील में आयोजित होने वाला अंतरराष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल इस दिशा में नए आयाम स्थापित करेगा.
ये भी पढ़ेंः टिहरी झील पर रिंग रोड से बढ़ेगी पर्यटन गतिविधियां, CS ने अफसरों को झील क्षेत्र को विकसित करने के दिये निर्देश

देश-विदेश के 135 पायलट करेंगे भागीदारी: नवंबर माह में टिहरी झील में पहली बार अंतरराष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल 2023 की मेजबानी करने जा रहा है. टिहरी एक्रो फेस्टिवल 24 नवंबर 2023 को शुरू होगा और 28 नवंबर को समाप्त होगा. इस रोमांचकारी इवेंट में प्रतिस्पर्धा करने के लिए 35 अंतरराष्ट्रीय पायलट और 100 भारतीय पायलट भाग लेंगे. इस आयोजन में एक्रो फ्लाइंग, सिंक्रो फ्लाइंग, विंगसूट फ्लाइंग जैसे कई साहसिक कार्य देखने को मिलेंगे.

टिहरी के जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि टिहरी झील में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें देश-विदेश के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे. उन्होंने बताया कि आयोजन के दौरान यूफोरिया, पांडवास जैसे नामी बैंड भी शाम के समय अपनी प्रस्तुति देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.