देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा विशेष सत्र का दूसरा दिन चल रहा है. जिसमें विपक्ष ने सत्ता पक्ष को सदन के भीतर घेरने का काम किया. वहीं, भोजन अवकाश के बाद नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने Etv Bharat से बातचीत करते हुए बताया कि पहले ही सरकार ने सत्र का समय कम रखा है. जन समस्याओं के लिए समय देना चाहिए.
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने ईटीवी भारत पर बातचीत करते हुए कहा कि अब तक सत्ता पक्ष सदन के भीतर जवाब देने में असफल रहा है. पहले ही विपक्ष ने सत्र का समय कम रखा है. ऐसे में पहला दिन तो श्रद्धांजलि देने में ही चला गया. जिसमें कुछ सवालों के जवाब सरकार से नहीं आ पाए हैं. दो दिन में जन समस्याएं नहीं उठ पाती हैं, ऐसे में एक दिन और बढ़ाया गया है. अब विपक्ष कानून व्यवस्था पर सरकार को नोटिस देने जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः विधानसभा सत्र: कानून व्यवस्था को लेकर अपने ही विधायकों ने सरकार को कटघरे में किया खड़ा
सदन में व्यवधान उत्पन्न करने के आरोप पर इंदिरा हृदयेश ने कहा कि सत्ता पक्ष के 57 विधायकों के सामने विपक्ष के 11 विधायकों की क्या मजाल है. साथ ही उन्होंने संसदीय कार्यमंत्री के इस आरोप को निराधार बताया. वहीं, मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास कई महत्वपूर्ण विभाग हैं. जिस पर सोमवार को चर्चा के लिए रखा गया, लेकिन सरकार के दो साल होने के बाद भी आज तक वो सोमवार नहीं आया है. जिस दिन मुख्यमंत्री के विभागों पर चर्चा हो सके.