देहरादून: देश का पांचवां कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर उत्तराखंड में खुलने वाला है. डीजी कोस्टगार्ड राजेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर भारत सरकार का अनुमति पत्र मुख्यमंत्री को सौंप दिया है. अब सीएम 28 जून को कोस्टगार्ड के भर्ती सेंटर का शिलान्यास करेंगे. खास बात यह है कि राज्य सरकार को कोस्टगार्ड भर्ती केंद्र खोलने के लिए 17 करोड़ रुपये भारत सरकार से जमीन के लिए मिल चुके हैं और भवन के लिए 25 करोड़ की सहमति भी मिल गई है.
कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर देहरादून के कुंआवाला, हर्रावाला में खोला जाएगा. सीएम ने बताया कि उत्तराखंड में कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर खुलने से यहां के युवाओं को कोस्टगार्ड में रोजगार के अच्छे अवसर मिलेंगे. कोस्टगार्ड एसडीआरएफ को आपदा से राहत व बचाव के लिए प्रशिक्षण भी देगा. युवाओं को भी कोस्टगार्ड द्वारा आपदा से राहत व बचाव कार्य की ट्रेनिंग दी जाएगी.
पढ़ें- पौड़ी पहुंचे NSA ने ग्रामीणों से की मुलाकात, गढ़वाली में किया संवाद
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सैन्य प्रदेश है, जहां सेना के जवान काफी ज्यादा हैं. उत्तराखंड का सौभाग्य है कि देश का पांचवा कोस्टगार्ड भर्ती केन्द्र यहां खुल रहा है. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि रैबार कार्यक्रम में डीजी कोस्टगार्ड राजेन्द्र सिंह को उन्होंने उत्तराखंड में कोस्टगार्ड भर्ती केन्द्र खोलने का प्रस्ताव दिया था, जिसकी भारत सरकार से स्वीकृति भी मिल गई है. उन्होंने डीजी कोस्टगार्ड के इन प्रयासों की सराहना करते हुए उनका आभार जताया.