ETV Bharat / state

CM त्रिवेंद्र सिंह बोले- यूपी से भव्य होगा 2021 का हरिद्वार महाकुंभ - देहरादून न्यूज

गुरुवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली में थे, जहां उन्होंने अलग-अलग मुद्दों पर कई केंद्रीय मंत्रियों से बात की थी. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत के साथ भी खास बातचीत की.

CM trivendra singh
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 8:07 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 10:17 PM IST

Intro:नई दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ईटीवी भारत के साथ हुई खास बातचीत में कहा कि देहरादून में देश का पहला ड्रोन एप्लीकेशन रिसर्च सेंटर तैयार होगा। उन्होंने कहा कि यह रिसर्च सेंटर नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (एनटीआरओ) की मदद से तैयार किया जाएगा।

ईटीवी भारत को इस पर और अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि आज उनकी इस पर केंद्रीय मंत्री से मुलाकात हुई और इन्हें इस पर प्रोजेक्ट रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है जिसके बाद इस प्रोजेक्ट पर विचार विमर्श के बाद भारत सरकार से मंजूरी मिल जाएगी।


Body:त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसके साथ ही केंद्रीय ग्रामीण विकास, पंचायत राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से हुई मुलाकात की जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखंड में करीब 250 गांव अभी ऐसे हैं जिनकी रोड कनेक्टिविटी बेहतर नहीं है, इस पर नरेंद्र सिंह तोमर ने जल्द ही कार्य पूर्ण किए जाने पर सहमति जताई।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से हुई मुलाकात के बारे में त्रिवेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने हरिद्वार में 2021 में होने वाले कुंभ मेले में शौचालय बनाने की मांग की है जिस पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने अपना पूर्ण आश्वासन दिया और उन्हें इस पर रिपोर्ट तैयार करके भेजने के लिए कहा।


Conclusion:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही ईटीवी भारत को 8 जनवरी से लापता अनंतनाग फॉरवर्ड पोस्ट पर तैनात 11वीं गढ़वाल राइफल्स के जवान राजेंद्र सिंह के बर्फ में फिसल कर पाक सीमा पर लापता होने की जानकारी देते हुए कहा कि इस पर उन्होंने कहा कि आर्मी एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनकी लगातार बातचीत हो रही है और उन्हें ढूंढने का काम चल रहा है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा निर्भया के दोषियों को 1 फरवरी को फांसी देने के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि न्यायालय का यह फैसला ऐतिहासिक है और ऐसे कुकर्म करने वाले लोगों के लिए यही सजा होनी चाहिए।
Last Updated : Jan 17, 2020, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.