ETV Bharat / state

देहरादूनः परेड ग्राउंड में इस बार नहीं होगा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम, जानिए वजह - परेड ग्राउंड स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम नहीं होगा

देहरादून के परेड ग्राउंड में स्मार्ट सिटी के तहत सौंदर्यीकरण का काम लंबित है. लिहाजा, इस बार पुलिस लाइन में स्वंतत्रता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

parade ground
परेड ग्राउंड
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 3:47 PM IST

देहरादूनः आजादी के बाद पहली बार ऐसा मौका होगा, जब देहरादून के ऐतिहासिक परेड मैदान में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा. इसका मुख्य कारण परेड मैदान में स्मार्ट सिटी के तहत होने वाला सौंदर्यीकरण का कार्य लंबित है. ऐसे में इस बार कोरोना संकट के चलते कई एहतियात बरती जाएगी और 15 अगस्त का कार्यक्रम सीमित स्तर पर देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित किया जाएगा.

परेड ग्राउंड में आयोजित नहीं होगा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम.

पुलिस लाइन में होने वाले 15 अगस्त के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत झंडा फहराएंगे. इस दौरान सीमित संख्या में मात्र गार्ड ऑफ ऑनर का प्रोगाम ही प्रस्तावित है. इसके अलावा बीते सालों की तरह पारंपरिक रूप से होने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम कोरोना की वजह से स्थगित कर दिया गया है. हालांकि, पुलिस सेवा में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले कर्मियों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जरूर प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित करेंगे.

ये भी पढ़ेंः IPS अधिकारी बरिंदर जीत सिंह के आरोपों पर क्या कहते हैं जानकार, पढ़ें पूरी खबर

कोरोना संकट के चलते बेहद कम संख्या में शामिल होंगे अतिथि गण
बता दें कि हर बार स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम देहरादून के परेड मैदान में होता आया है. जहां 8 से 10 हजार अतिथियों के लिए विशेष प्रबंध किए जाते हैं, लेकिन इस बार कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए पुलिस लाइन मैदान में सिर्फ 300 मेहमानों को ही आमंत्रित किया जाएगा. जहां सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड के गाइडलाइन का पालन करना होगा.

वहीं, डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि परेड मैदान में स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से सौंदर्यीकरण का कार्य बड़े पैमाने पर चल रहा है. जिसकी वजह से वहां पर इस बार 15 अगस्त का कार्यक्रम कराना संभव नहीं है. ऐसे में सीमित दायरे के साथ पुलिस लाइन में 15 अगस्त का कार्यक्रम गार्ड ऑफ ऑनर पुरस्कार वितरण जैसे छोटे स्तर पर ही कार्यक्रम तक ही सीमित रहेगा.

देहरादूनः आजादी के बाद पहली बार ऐसा मौका होगा, जब देहरादून के ऐतिहासिक परेड मैदान में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा. इसका मुख्य कारण परेड मैदान में स्मार्ट सिटी के तहत होने वाला सौंदर्यीकरण का कार्य लंबित है. ऐसे में इस बार कोरोना संकट के चलते कई एहतियात बरती जाएगी और 15 अगस्त का कार्यक्रम सीमित स्तर पर देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित किया जाएगा.

परेड ग्राउंड में आयोजित नहीं होगा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम.

पुलिस लाइन में होने वाले 15 अगस्त के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत झंडा फहराएंगे. इस दौरान सीमित संख्या में मात्र गार्ड ऑफ ऑनर का प्रोगाम ही प्रस्तावित है. इसके अलावा बीते सालों की तरह पारंपरिक रूप से होने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम कोरोना की वजह से स्थगित कर दिया गया है. हालांकि, पुलिस सेवा में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले कर्मियों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जरूर प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित करेंगे.

ये भी पढ़ेंः IPS अधिकारी बरिंदर जीत सिंह के आरोपों पर क्या कहते हैं जानकार, पढ़ें पूरी खबर

कोरोना संकट के चलते बेहद कम संख्या में शामिल होंगे अतिथि गण
बता दें कि हर बार स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम देहरादून के परेड मैदान में होता आया है. जहां 8 से 10 हजार अतिथियों के लिए विशेष प्रबंध किए जाते हैं, लेकिन इस बार कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए पुलिस लाइन मैदान में सिर्फ 300 मेहमानों को ही आमंत्रित किया जाएगा. जहां सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड के गाइडलाइन का पालन करना होगा.

वहीं, डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि परेड मैदान में स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से सौंदर्यीकरण का कार्य बड़े पैमाने पर चल रहा है. जिसकी वजह से वहां पर इस बार 15 अगस्त का कार्यक्रम कराना संभव नहीं है. ऐसे में सीमित दायरे के साथ पुलिस लाइन में 15 अगस्त का कार्यक्रम गार्ड ऑफ ऑनर पुरस्कार वितरण जैसे छोटे स्तर पर ही कार्यक्रम तक ही सीमित रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.