ETV Bharat / state

अपनी मांगों को लेकर ग्रामीण डाक कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, चिट्ठी पत्री वितरण के कार्य प्रभावित

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 13, 2023, 1:35 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 3:33 PM IST

rural postal workers protest in Dehradun देहरादून के मुख्य डाकघर परिसर में ग्रामीण डाक कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया. जिससे डिपॉजिट से लेकर डाक वितरण के कार्य प्रभावित हुए. इसी बीच उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय भी लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
ग्रामीण डाक कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

देहरादून: मुख्य डाकघर परिसर में समूह बीमा कवरेज को पांच लाख रुपए बढ़ाने, 8 घंटे काम और पेंशन सहित सभी लाभ प्रदान किए जाने जैसी अन्य मांगों को लेकर प्रदेश के ग्रामीण डाक कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. देहरादून सर्कल में करीब 643 ग्रामीण डाक कर्मचारी और प्रदेश भर में 18 हजार कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का आह्वान किया है. डाक विभाग के बीपीएम और एबीपीएम के हड़ताल पर जाने से डिपॉजिट कार्य से लेकर डाक वितरण के कार्य भी प्रभावित हुए हैं.

देहरादून के मंडलीय सचिव सुभाष पंवार ने बताया कि साल 2016 में डिपार्टमेंट ने सातवें पे कमीशन और वित्तीय उन्नयन सहित कमलेश चंद्र समिति गठित की थी. समिति की रिपोर्ट के बाद सरकार ने कर्मचारियों को रिपोर्ट क्रमबद्ध लागू किए जाने का आश्वासन दिया था, लेकिन इस दिशा में भी कोई काम नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि विभागीय कर्मचारियों के साथ समानता में जीडीएस ग्रेच्युटी में भी वृद्धि की जाए.

ये भी पढ़ें: दून में एक तरफ दिखेगी उद्योगपतियों की चमक तो दूसरी ओर गूंजेगी किसानों की व्यथा, हरीश रावत करेंगे मौन उपवास

सुभाष पंवार ने बताया कि जीडीएस और उनके परिवार के सदस्यों को चिकित्सा सुविधाओं का भी लाभ दिया जाए. उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा डिपार्टमेंट के कर्मचारियों के लिए समान कार्य किया जाता रहा है. सुकन्या के खाते खोलना, टीडी यानी टाइम डिपॉजिट के साथ ही आरडी खुलवाने जैसे कई महत्वपूर्ण काम किए जाते हैं. ऐसे में सरकार जब तक उनकी मांगों का निस्तारण नहीं करेगी, तब तक उनकी अनिश्चितकालीन हड़ताल इसी तरह जारी रहेगी.

सोमेश्वर में डाक सेवकों ने दिया धरना: अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के बैनर तले सोमेश्वर में डाक सेवकों ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही उप डाकघर के प्रांगण में एक बैठक की गई. जिसमें केंद्रीय संचार मंत्री और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. वक्ताओं ने कहा कि ग्रेच्युटी की सीमा को बढ़ाने, 180 दिन का अवकाश स्वीकृत करने, कमलेश चंद्र की रिपोर्ट लागू करने, डाक घरों में लैपटॉप और कनेक्टिविटी प्रदान करने समेत आदि मांगों को लेकर कर्मचारी कई बार आवाज उठा चुके हैं, लेकिन उन्हें अब तक निराशा ही हाथ लगी है.


ये भी पढ़ें: योग प्रशिक्षित युवाओं का सचिवालय कूच, सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, नियुक्ति की उठाई मांग

ग्रामीण डाक कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

देहरादून: मुख्य डाकघर परिसर में समूह बीमा कवरेज को पांच लाख रुपए बढ़ाने, 8 घंटे काम और पेंशन सहित सभी लाभ प्रदान किए जाने जैसी अन्य मांगों को लेकर प्रदेश के ग्रामीण डाक कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. देहरादून सर्कल में करीब 643 ग्रामीण डाक कर्मचारी और प्रदेश भर में 18 हजार कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का आह्वान किया है. डाक विभाग के बीपीएम और एबीपीएम के हड़ताल पर जाने से डिपॉजिट कार्य से लेकर डाक वितरण के कार्य भी प्रभावित हुए हैं.

देहरादून के मंडलीय सचिव सुभाष पंवार ने बताया कि साल 2016 में डिपार्टमेंट ने सातवें पे कमीशन और वित्तीय उन्नयन सहित कमलेश चंद्र समिति गठित की थी. समिति की रिपोर्ट के बाद सरकार ने कर्मचारियों को रिपोर्ट क्रमबद्ध लागू किए जाने का आश्वासन दिया था, लेकिन इस दिशा में भी कोई काम नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि विभागीय कर्मचारियों के साथ समानता में जीडीएस ग्रेच्युटी में भी वृद्धि की जाए.

ये भी पढ़ें: दून में एक तरफ दिखेगी उद्योगपतियों की चमक तो दूसरी ओर गूंजेगी किसानों की व्यथा, हरीश रावत करेंगे मौन उपवास

सुभाष पंवार ने बताया कि जीडीएस और उनके परिवार के सदस्यों को चिकित्सा सुविधाओं का भी लाभ दिया जाए. उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा डिपार्टमेंट के कर्मचारियों के लिए समान कार्य किया जाता रहा है. सुकन्या के खाते खोलना, टीडी यानी टाइम डिपॉजिट के साथ ही आरडी खुलवाने जैसे कई महत्वपूर्ण काम किए जाते हैं. ऐसे में सरकार जब तक उनकी मांगों का निस्तारण नहीं करेगी, तब तक उनकी अनिश्चितकालीन हड़ताल इसी तरह जारी रहेगी.

सोमेश्वर में डाक सेवकों ने दिया धरना: अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के बैनर तले सोमेश्वर में डाक सेवकों ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही उप डाकघर के प्रांगण में एक बैठक की गई. जिसमें केंद्रीय संचार मंत्री और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. वक्ताओं ने कहा कि ग्रेच्युटी की सीमा को बढ़ाने, 180 दिन का अवकाश स्वीकृत करने, कमलेश चंद्र की रिपोर्ट लागू करने, डाक घरों में लैपटॉप और कनेक्टिविटी प्रदान करने समेत आदि मांगों को लेकर कर्मचारी कई बार आवाज उठा चुके हैं, लेकिन उन्हें अब तक निराशा ही हाथ लगी है.


ये भी पढ़ें: योग प्रशिक्षित युवाओं का सचिवालय कूच, सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, नियुक्ति की उठाई मांग

Last Updated : Dec 13, 2023, 3:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.