देहरादून: राज्य कर विभाग की एसटीएफ टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर एक करोड़ से ज्यादा की कर चोरी का खुलासा किया है. डिप्टी कमिश्नर यशपाल सिंह की अगुवाई में हुई छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज भी टीम ने अपने कब्जे में लिए हैं.
गौर हो कि राजधानी देहरादून में राज्य कर विभाग की टीम का छापेमारी अभियान जारी है. इस कड़ी में देहरादून के ट्रांसपोर्टर्स पर हुई ताबड़तोड़ छापेमारी के दौरान एक करोड़ से ज्यादा की कर चोरी का खुलासा हुआ है. देहरादून के भंडारी बाग और ट्रांसपोर्ट नगर में टीम ने छापेमारी करते हुए कई घंटों तक जांच के दौरान एक करोड़ से ज्यादा की कर चोरी को पकड़ा है.
खास बात यह है कि एसटीएफ की टीम पिछले लंबे समय से छापेमारी की कार्रवाई में जुटी हुई है, जिसमें अब तक करोड़ों रुपये की कर चोरी का खुलासा किया जा चुका है. खबर है कि एसटीएफ की टीम के पास अभी भी कई संस्थानों द्वारा कर चोरी किए जाने की जानकारी है. जिसके आधार पर लगातार एक के बाद एक छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. बता दें, डिप्टी कमिश्नर यशपाल सिंह की अगुवाई वाली टीम ने व्यापारियों द्वारा कर चोरी के तमाम तरीकों का खुलासा करते हुए अब तक लाखों रुपये का राजस्व प्राप्त भी किया है.