देहरादून: उत्तराखंड के नवनियुक्त स्वास्थ्य प्रभारी सचिव और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डॉ राजेश कुमार ने आज प्रेमनगर के सब डिस्ट्रिक्ट अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ एनएचएम की निदेशिका डॉ सरोज नैथानी भी मौजूद रहीं. निरीक्षण के दौरान डॉ राजेश कुमार को अस्पताल में कई खामियां नजर आई. जिसके बाद उन्होंने एमवाईसी को व्यवस्था में सुधारने के लिए जरूरी निर्देश दिए.
डॉ राजेश कुमार ने अस्पताल की ओपीडी, मैटरनिटी वार्ड से लेकर दवा भंडार का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर डॉ आर राजेश कुमार ने कहा ओपीडी की व्यवस्थाएं संतोषजनक नहीं हैं. उन्होंने इसके लिए अस्पताल के एमओआईसी को तत्काल ओपीडी की व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा दवा भंडार में दवाओं की उपलब्धता को लेकर भी निरीक्षण किया. जहां व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली. इसके साथ ही मैटरनिटी वार्ड में कुछ कमियां नजर आई. जिन्हें दुरस्त करने को कहा गया है.
पढे़ं- UKSSSC पेपर लीक: अधर में 916 अभ्यर्थियों का भविष्य, आयोग के सचिव ने परीक्षा को लेकर कही ये बात
वहींं, उन्होंने औचक निरीक्षण के दौरान आयुष्मान फैसिलेटेड सेंटर का भी निरीक्षण किया. जहां डाटा बेस में एक्चुअल फिगर रिफ्लेक्ट नहीं पाया गया. इसके बाद उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए वहां मौजूद अधिकारियों से व्यवस्थाएं सुधारने के आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा प्रेमनगर अस्पताल का दोबारा औचक निरीक्षण किया जाएगा, अगर व्यवस्थाएं सुचारू नहीं मिली तो संबंधित मेडिकल स्टाफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.