देहरादूनः कोरोना वायरस से चल रही लड़ाई में बचाव के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. आज से कोरोना वैक्सीनेशन के चौथे चरण की शुरूआत हो गई है. आज से 45 साल की उम्र से ज्यादा के लोग रजिस्ट्रेशन के बाद टीकाकरण करवा सकेंगे.
कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण के अभियान को अगले चरण की ओर बढ़ाया गया है. आज से देश भर में 45 साल की उम्र से ज्यादा के लोगों के टीकाकरण का काम शुरू होगा. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने भी इसको लेकर अपनी तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा मौजूद है. ऐसे में अब अगले चरण के तहत 45 साल की उम्र से ज्यादा के लोगों को किसी भी वैक्सीनेशन सेंटर पर रजिस्ट्रेशन के बाद टीका लगाया जा सकेगा.
ये भी पढ़ेंः केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे पहुंचे हरिद्वार, कुंभ में आने वाले लोगों से की ये अपील
बता दें कि पहले चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स, दूसरे चरण में कोरोना वॉरियर्स, तीसरे चरण में 60 साल की उम्र से ज्यादा के बुजुर्ग और बीमार लोगों को टीका लगवाया गया. ऐसे में अब इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए 45 साल की उम्र से ज्यादा के व्यक्तियों के टीकाकरण करवाने का चरण शुरू हुआ है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार उक्त व्यक्ति को टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. जिसके बाद किसी भी सेंटर पर वह टीकाकरण करवा सकता है.