ETV Bharat / state

महेश नेगी यौन शोषण केस: पीड़िता का 164 के तहत हुआ बयान दर्ज - Mahesh Negi sexual abuse case

बीजेपी विधायक महेश नेगी यौन शोषण मामले में पीड़िता का 164 के तहत बयान कोर्ट में दर्ज कराया गया है.

MLA Mahesh Negi
महेश नेगी यौन शोषण केस
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 6:47 PM IST

Updated : Sep 22, 2020, 7:21 PM IST

देहरादून: बीजेपी विधायक महेश नेगी यौन शोषण मामले में पीड़िता का बयान 164 के तहत कोर्ट में दर्ज कराया गया है. इस मामले में जांच अधिकारी द्वारा सोमवार देहरादून सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया था. लेकिन कोरोना वायरस संकट के कारण सीजेएम कोर्ट में जज के मौजूद न होने के कारण मंगलवार डोईवाला स्थित सिविल जज जूनियर डिवीजन के समक्ष पीड़िता का 164 के तहत बयान दर्ज हुआ है.

बयान दर्ज होने के बाद पीड़िता के वकील एसपी सिंह ने विधायक महेश नेगी की गिरफ्तारी की मांग की है. इसके साथ ही पीड़िता के वकील ने पुलिस से जल्द से जल्द दुष्कर्म से जुड़ी अलग-अलग घटनास्थल पर जाकर साक्ष्य को एकत्र करने की अपील की है. ताकि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

ये भी पढ़ें: बीजेपी विधायक पर यौन शोषण का आरोप, बदले गए जांच अधिकारी

क्या है मामला
बता दें, द्वाराहाट बीजेपी विधायक पर एक महिला ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. आरोप है कि विधायक ने महिला का दो साल तक शारीरिक शोषण किया. साथ ही दावा किया कि उसकी बेटी के पिता विधायक महेश नेगी हैं. आरोप लगाने वाली महिला ने डीएनए टेस्ट कराने की मांग भी उठाई है. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी विधायक महेश नेगी की पत्नी ने भी आरोप लगाने वाली महिला पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. विधायक नेगी की पत्नी ने महिला के खिलाफ देहरादून की नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया है, जिसमें कहा गया है कि उसने विधायक को ब्लैकमेल कर पांच करोड़ रुपये की मांग की थी.

देहरादून: बीजेपी विधायक महेश नेगी यौन शोषण मामले में पीड़िता का बयान 164 के तहत कोर्ट में दर्ज कराया गया है. इस मामले में जांच अधिकारी द्वारा सोमवार देहरादून सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया था. लेकिन कोरोना वायरस संकट के कारण सीजेएम कोर्ट में जज के मौजूद न होने के कारण मंगलवार डोईवाला स्थित सिविल जज जूनियर डिवीजन के समक्ष पीड़िता का 164 के तहत बयान दर्ज हुआ है.

बयान दर्ज होने के बाद पीड़िता के वकील एसपी सिंह ने विधायक महेश नेगी की गिरफ्तारी की मांग की है. इसके साथ ही पीड़िता के वकील ने पुलिस से जल्द से जल्द दुष्कर्म से जुड़ी अलग-अलग घटनास्थल पर जाकर साक्ष्य को एकत्र करने की अपील की है. ताकि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

ये भी पढ़ें: बीजेपी विधायक पर यौन शोषण का आरोप, बदले गए जांच अधिकारी

क्या है मामला
बता दें, द्वाराहाट बीजेपी विधायक पर एक महिला ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. आरोप है कि विधायक ने महिला का दो साल तक शारीरिक शोषण किया. साथ ही दावा किया कि उसकी बेटी के पिता विधायक महेश नेगी हैं. आरोप लगाने वाली महिला ने डीएनए टेस्ट कराने की मांग भी उठाई है. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी विधायक महेश नेगी की पत्नी ने भी आरोप लगाने वाली महिला पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. विधायक नेगी की पत्नी ने महिला के खिलाफ देहरादून की नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया है, जिसमें कहा गया है कि उसने विधायक को ब्लैकमेल कर पांच करोड़ रुपये की मांग की थी.

Last Updated : Sep 22, 2020, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.