देहरादून: लॉकडाउन से जहां लोग काफी परेशान हैं, वहीं सामाज के सेवादार लोगों की मदद के लिए आगे आ रहें हैं. इसी कड़ी में आज 'मैं हूं सेवादार' संस्था की ओर से मलिन बस्तियों में रहने वाले गरीब परिवारों के लोगों के लिए कोतवाली डालनवाला के सहयोग से खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए गए. साथ ही जो लोग जरूरतमंद लोगों की मदद करना चाहते हैं उन लोगों के लिए एक व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 7060328059 जारी किया गया है.
इस मौके पर समाजसेवी संदीप शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के चलते कई परिवारों के लिए भरण पोषण एक बड़ी चुनौती बन गया है. ऐसे में वह लगातार पुलिस प्रशासन के सहयोग से गरीब परिवारों तक खाद्य सामग्री के पैकेट भिजवाने का प्रयास कर रहे हैं. जिनके पास राशन कार्ड तक की व्यवस्था नहीं है उन्हें भी राशन दिया जाएगा.
पढ़ें: टिहरी बांध परियोजना पर कोरोना का असर, मजदूरों की सुरक्षा को देखते पीएसपी निर्माण कार्य हुआ बंद
वहीं मौके पर मौजूद प्रभारी कोतवाली डालनवाला मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया की लॉकडाउन के बीच जो भी व्यक्ति समाज के जरूरतमंद लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचाना चाहता है उन लोगों के लिए पुलिस की ओर से व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.